Find the Best travaling_soul Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouti love you with all my heart and soul quotes, i fell in love with your soul, i have found your love feeds my soul lyrics, well with my soul, soul touching love quotes,
अशेष_शून्य
तुम्हारे होने और ना होने के अंतराल के मध्य जो सत्य पाया मैंने वो ये कि; मैं थी मैं हूं और मैं रहूंगी "यकीन मानो हर सत्य बहुत सुंदर होता है" और मेरे लिए इससे सुन्दर सत्य कुछ और हो ही नहीं सकता की "तुम मैं ही तो हूं" और मैं तुम ही...!! तुम्हारा इस ब्रह्मांड में कहीं होना ये कम तो नहीं है; सच कहती हूं मैं.... मुझमें मेरा होना भी कम तो नहीं है! मेरे अल्हड़ प्रिय तुम्हीं कहते हो ना हां ये कम तो नहीं है ...।। - Anjali Rai बस यूंही.....🦋 #अशेष_शून्य #yqdidi #yqaestheticthoughts #yqhindiquotes #lovequote #travaling_soul 🌸
बस यूंही.....🦋 #अशेष_शून्य #yqdidi #yqaestheticthoughts #yqhindiquotes #lovequote #travaling_soul 🌸
read moreअशेष_शून्य
मुझे लगता है सूरज अक्स है तुम्हारा और ये झिलमिलाती रश्मियों का 'तेज' तुम्हारे मस्तक से प्रकाशित हमारे "प्रेम" सा है ।। ©Anjali Rai 💓💓💓 #ravivaishnav #अशेष_शून्य #travaling_soul #yourquote #YourQuoteAndMine Collaborating with ravi vaishnav
💓💓💓 #ravivaishnav #अशेष_शून्य #travaling_soul #yourquote #YourQuoteAndMine Collaborating with ravi vaishnav
read moreअशेष_शून्य
"जीवन को नकारने वाली लाखों वजहों में से गर जीवन को "चुनने" की सिर्फ़ एक वजह हो मेरे लिए "तो वो तुम हो" : सिर्फ़ तुम ......!!" - Anjali Rai ( शेष अनुशीर्षक में ...) क्या हुआ .... सब ठीक तो है ....कुछ अशांत सी हो पूछते ही स्पर्श किया माथे को दाहिने हथेली उलट कर .... तुम्हें ज्वर है क्या अंतर्मन इतना क्यूं तप रहा है आज तुम्हारा फ़िर किसी बोझ को राख किया है तुमने नब्ज़ इतनी तेज क्यूं चल रही तुम्हारी फ़िर कहीं कुछ छोड़कर भाग रही हो क्या मुख इतना काला क्यूं पड़ रहा है
क्या हुआ .... सब ठीक तो है ....कुछ अशांत सी हो पूछते ही स्पर्श किया माथे को दाहिने हथेली उलट कर .... तुम्हें ज्वर है क्या अंतर्मन इतना क्यूं तप रहा है आज तुम्हारा फ़िर किसी बोझ को राख किया है तुमने नब्ज़ इतनी तेज क्यूं चल रही तुम्हारी फ़िर कहीं कुछ छोड़कर भाग रही हो क्या मुख इतना काला क्यूं पड़ रहा है
read moreअशेष_शून्य
🌸नित नवीन कांति से, घनिष्ठता बनी रहे ;🌸 🌸प्रचंड श्वेत ज्योति में, सद्चेतना बनी रहे ।🌸 🌸अनंत के हर द्वंद में, धर्म को धारण करूं ;🌸 🌸हे मां! तेरे आशीष से, सदा ये दृढ़ता बनी रहे ।।🌸 -Anjali Rai या देवी सर्वभूतेषु चेतनेत्यभि-धीयते। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ 💕🌸 जो देवी सब प्राणियों में चेतना कहलाती हैं, उनको नमस्कार, नमस्कार, बारंबार नमस्कार है। 🌸🙏💐💕 वसंत पंचमी की ढ़ेरों शुभकामनाएं ह्रदय से ❤️ 🌸 ❤️ मां शारदा का आशीष सदा बना रहे हम सब पर यही कामना करती हूं ....🙏🌸💕❤️
या देवी सर्वभूतेषु चेतनेत्यभि-धीयते। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ 💕🌸 जो देवी सब प्राणियों में चेतना कहलाती हैं, उनको नमस्कार, नमस्कार, बारंबार नमस्कार है। 🌸🙏💐💕 वसंत पंचमी की ढ़ेरों शुभकामनाएं ह्रदय से ❤️ 🌸 ❤️ मां शारदा का आशीष सदा बना रहे हम सब पर यही कामना करती हूं ....🙏🌸💕❤️
read moreअशेष_शून्य
आख़िर क्या लिखूं मैं तेरे किस्से में ;🍁 ख़ुद मैं भी तो नहीं आजकल , मेरे हिस्से में।। -Anjali Rai ख़ुदा...। #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqastheticthoughts #travaling_soul #life #yaadein #angel🍁
ख़ुदा...। #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqastheticthoughts #travaling_soul life #yaadein angel🍁
read moreअशेष_शून्य
.........🦋🦋🦋🦋.......… ये जो सुलझन है , वही उलझन कोई.... गुज़रे यादों की अधूरी सी कतरन कोई...! खैरियत पूछ भी लिया करो ज़रा कभी, जो अबतक इन सांसों में कहीं जिंदा तो होगा .... न जाने कितने घाव उसने नब्जों में पिरोया होगा ....! ठहर कर देख लो तुम कोई कारीगर मिल जाए शायद , जो मुस्कान के बदले कई ज़ख्मों को सिलता होगा ....! अब की बारी मिलो खुद से गर कहीं तो तसल्ली से पूछ लेना अंजली ... सुकुं बेचकर तुमने क्या ख़रीदा होगा ...! क्यूं सींच कर पसीने से तुमने कभी इस दरख़्त को बोया होगा ....!!-Anjali Rai (शेरनी....❤️) ...........🦋🦋🦋🦋............. ये जो सुलझन है , वही उलझन कोई.... गुज़रे यादों की अधूरी सी कतरन कोई...!.…..✍️ #angel ❤️ #travaling_soul #yqtales #yqbaba #yqdidi #yqtraval
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited