Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अल्विदा अल्विदा या शहीदे करबला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अल्विदा अल्विदा या शहीदे करबला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अल्विदा अल्विदा या शहीदे करबला.

Stories related to अल्विदा अल्विदा या शहीदे करबला

    LatestPopularVideo

Liyakat Ali

🕌अस्सलाम⚔️ 🇲🇷या #शहीदाने करबला🏹

read more
🇲🇷🎠या हुसैन🎠🇲🇷
😭आँखे नम होगी😭 
🏹जब जब करबला का🏹 ⚔️जिक्र होगा⚔️ 🕌अस्सलाम⚔️
🇲🇷या #शहीदाने #करबला🏹

Altamas Zakhmi

करबला #Quote

read more

Mohd Kamruzzama

करबला🏹 #शायरी

read more

soul search

जो कल था
 उसमें शायद आज ना होता
 और जो कल आएगा
 उसमें शायद आज ना हो
 जिंदगी रूकती नहीं किसी के लिए
 वक्त बदलता है पर
  बीते हुए लम्हें बदलते नहीं
 यादों में रहते हैं
 रंग बिरंगे फूलों की तरह
 इसलिए खुशी से याद कीजिएगा
जब भी करें बस दुआ कीजिएगा
 अलविदा है इन दीवारों से

 दिल से अलविदा नहीं
 #अल्विदा #अलविदा

Deep Shikha

#अल्विदा मोहब्बत

read more
अलविदा मोहब्बत कर के इश्क के सारे कर्ज अदा 
लो अब वापस चल पड़े हम

वक्त भले हमें मिला दें किसी मोड़ पर
दिल दोहराएगा अब सिर्फ एक हीं अल्फाज

अलविदा मोहब्बत ! #अल्विदा मोहब्बत

CK JOHNY

शहीदे आजम भगत सिंह

read more
शहीद भगत सिंह की धन्य जननी
धन्य धन्य वीर सपूत की जन्मभूमि। 
धन्य है उसका इस धरा पर आना
आके देश की ख़ातिर शहादत चुननी। 
हृदय से नमन देश के वीर सपूत को
धन्य राष्ट्र स्वतंत्रता हेतू उसकी करनी। 
सदियों तक प्रकाश स्तंभ सी उज्जवल 
प्रेरित करेगी जन जन को तेरी जीवनी। 

शहीद भगत सिंह की धन्य जननी
धन्य धन्य वीर सपूत की जन्मभूमि। 

बी डी शर्मा चण्डीगढ़ 
28.09.2020

 शहीदे आजम भगत सिंह

chowdhary Ritik Raja

शहीदे आजम भगत सिंह

read more
⚔warriors⚔

©chowdhary Ritik Raja शहीदे आजम भगत सिंह

Liyakat Ali

🏹😭शहीदाने करबला😭⚔️

read more
हर आँखों में आँसू, 
कर दिया जालिमो ने तीन दिन से पानी बन्द हुसैनी काफिले पर
गये जो छःमाह के बच्चे के लिये पानी लाने अब्बास दरिया पर
काट डाले दोनो बाजू गीर गये घड़े से पानी जमीन पर
तरस न खाया जालिमो ने उस छः माह के बच्चे असगर पर
कर दिया उसको भी प्यासा शहीद मारकर तीर उसके गले पर
छत से गिराये,घोड़े दौड़ाये,सर को तन से जुदा करवाये 
हाय रे जालिम तुने कितने नबी के घराने पर जुल्म ढाये
न कर सकता था तू कभी सामना इमाम हुसैन का
इसीलिये सज्दे मे उनका सर तन से तुने जुदा करवाये
है बहुत बड़ी दर्दो गम मे डूबी दासताने करबला 
कैसे न आये हर आँख मे आँसू सुनकर दासताने करबला
बचपन का वादा निभाने,दीनो दुनिया को जुल्मो सितम से बचाने
चल दिये मौला हुसैन 72 को लेकर करबला सर कटाने
पुछते हो क्या है ये सरजमीने करबला
सुनो जहाँ 72 शहीदो का सर कटा वो है सरजमीने करबला
है नही इतनी हिम्मत मजाल इल्म मुझ गुनहगार में
कुछ बया कर पाऊँ शहीदाने करबला की शान मे
या हुसैन आपकी सब्रो शहादत पे लाखो सलाम
तमाम शहीदीने करबला पे लाखो सलाम 🏹😭शहीदाने करबला😭⚔️

Dr. Nazim Kundarkivi

जो अदा हो गयी करबला में नमाज़ #शायरी

read more
मिसरा-ए-तरह:देखिये कोन होता है अब सरफराज़
ढूंडती फिर रही है किसे चश्मे नाज़
"देखिये कोन होता है अब सरफराज़"
रब तआ़ला को उस पर है बेहद ही नाज़
जो अदा हो गयी करबला में नमाज़
बंदगी जिसमें रब की नहीं की गयी
राऐगां ही गयी एेसी उम्र-ए-दराज़
बहरे ग़म है बचा लीजिए मुस्तफ़ा
डूब जाने को है ज़िंदगी का जहाज़
जलवा गर जब लहद में हों मेरे नबी
मैं झुकाऊं अदब से जबीन-ए-नियाज़
बारगाहे नबी है ये ऐ आ़सियो
मग़्फिरत का मिलेगा यहां पर जवाज़
ज़िक्र तेरा करे तो तड़प जाए दिल
दे खुदा क़ल्बे "नाज़िम" को सोज़ो गदाज़
नाज़िम अहमद शाह✍

©ᴅʀ ɴᴀᴢɪᴍ ᴀʜᴍᴀᴅ S͜͡ʜᴀʜ जो अदा हो गयी करबला में नमाज़

Archana pandey

शहीदे आज़म भगत सिंह🙏 स्वरचित #myvoice #कविता

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile