Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सुन्न होना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सुन्न होना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुन्न होना.

    LatestPopularVideo

Pankaj Singh Chawla

पर्किंग वाला प्यार 19 सुनो...! एक हफ्ते बाद ऑपरेशन वाले दिन, 'मन' सुबह गुरुद्वारे होकर मुझसें मिलने आई, आकर मुझे प्रशाद खिलाया और दिलासा द #LoveStory #lovequotes #yqbaba #yqdidi #pchawla16 #Pakring_wala_pyar #पर्किंग_वाला_pyar

read more
पर्किंग वाला प्यार
भाग - 19
(Read in Caption) पर्किंग वाला प्यार 19

सुनो...!

एक हफ्ते बाद ऑपरेशन वाले दिन,
'मन' सुबह गुरुद्वारे होकर मुझसें मिलने आई,
आकर मुझे प्रशाद खिलाया और दिलासा द

Pratik Singh goyal

सुन्न हूं।

read more
"तेरी आदतों से तो अच्छी मेरी "लत" है,
तू वक्त के साथ बदला करती  हैं,
और में उसे बड़ाता। सुन्न हूं।

lalit bisht

सुन्न सी आँखे

read more
ये सुन्न सी आँखे ,
आँखे मतलब,निगाहे,नज़रे, नैन,
आँखे मतलब,रंग,बेरंग,
ये रोती आँखे, ये हँसाती आँखे
ये वो आँखे, जो आंखों को देखकर बताये, कि ये बूढ़ी आँखे, ये जवान आँखे
,ये शर्मीली आँखे, ये हसीन आँखे
कुछ बोलती आँखे, कुछ छुपाती आँखे,
कुछ की गुस्से में घूरती आँखे,
कुछ की डर में सहलाती आँखे
कुछ किताबें पड़ती आँखे, कुछ चित्र उभरती आँखे
किसी के दिल मे बसी ये आँखे
किसी की भूरी,किसी की नीली ,किसी की काली आँखे
तो आज जाने,ये आँखों से मिलती हर तरह की आँखे
             lalit सुन्न सी आँखे

Shitanshu Rajat

बिल्कुल सुन्न सा पड़ा था ये शहर इक रोज़,
या यूँ कहूँ के सब अपने 'मतलब' में व्यस्त थे।     Insensitivity 
#yqbaba #yqbhaijan #मतलब #सुन्न  #yqdidi

gudiya

#सुन्न पद गाई ज़िन्दगी #Sunn #bharshataar #berozgari #Rose

read more
सुन्न पड़ गई ज़िन्दगी
तमाचा वक़्त ने यूँ मारा 

राह भी सही चले रहे
फिर ये मंज़िल जाने क्यूँ बेखबर रही

एक हम ही नही अकेले
हम जैसो के है और भी मेले

इस सदी के जवानियों को
जाने किसकी नज़र लगी

वो दिवानगी
वो मस्तानापन
बेबाक- सी चंचल  वो धड़कन
खो गई वो कहानियाँ
जी गई जो जवानियाँ
अब मिलती हैं उसकी महज़ किताबों में ही निशानियाँ

भ्रस्ट कुछ इस कदर हो रही मानसिकता
भ्रस्टाचारी की शिकार जम के हो रही जवानियाँ

खुशियों की कोई कल्पना करे भी तो कैसे करे
आधार ही हमारी हीला रही कुछ ऐसी घटित हो रही कहानियाँ ।

©gudiya #सुन्न पद गाई ज़िन्दगी
#sunn
#bharshataar
#berozgari 

#Rose

Rushda Sadaf

अगर दिल सुने जाते तो दिल सन्न रह जाते..!

©Rushda Sadaf ❤️❤️❤️
#दिल 
#सुन्न 
#rushdasadaf 
#nojotohindi 
#Love 
#QuoteContest

Nilesh kushwaha

#सुन्न रातों में तन्हाई, कुछ यूँ भुला देता हूं मैं

read more
सुन्न रातों में तन्हाई, कुछ यूँ भुला देता हूं मैं 
चादर के गले लग, खुद को सुला लेता हूँ मैं।  #NojotoQuote #सुन्न रातों में तन्हाई, कुछ यूँ भुला देता हूं मैं

Hasanand Chhatwani

#होना #ना होना ##

read more
 ##होना ##ना होना ##

Nisha Thakur

होना ना होना...

read more
ये इश्क भी बडी अजीब चीज है
ना सोने देता , ना जागने देता 
अब ऐ जिदंगी सब तुझ पे ही छोडा है ।
जरा उसे भी बता दे
मेरा होना किया है 
और
मेरा ना होना किया है..... होना ना होना...

Narrenn Raaz

होना न होना# खोना #Shayari

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile