Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कुदाली लेकर चलेगा अधिकारी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कुदाली लेकर चलेगा अधिकारी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कुदाली लेकर चलेगा अधिकारी.

Stories related to कुदाली लेकर चलेगा अधिकारी

    LatestPopularVideo

Farukbadarani

MLA अख्तरुल इमान कई समस्याओं को लेकर पहुंचे जिला अधिकारी के पास, #फ़िल्म

read more

SK Poetic

अधिकारी #Krishna #पौराणिककथा

read more
एक बार की बात है नारद जी को विवाह करने का मन हुआ।एक राजकुमारी का स्वयंवर हो रहा था।सभी राजा महाराजा स्वयंवर में आए हुए थे। नारद जी भी भाग लेने जा रहे थे ।उन्होंने सोचा कि स्वयंवर में जाने से पहले मैं विष्णु जी से मिलकर उन्हीं का रूप मांग लू।प्रभु दयालु है वह अपना रूप मुझे प्रदान कर देंगे।राजकुमारी स्वयंवर की माला मेरे गले में डाल देगी और वो मुझसे  ही विवाह कर लेंगी।नारद जी यही सोचकर विष्णु जी के पास गए और उनसे उनके रूप की मांग कर दी।विष्णु जी ने उनसे कहा ठीक है जिसमें आप का कल्याण हो मैं वही करूंगा।उन्होंने अपना नरसिंह वाला रूप नारद जी को दे दिया। नारद जी फूले नहीं समा रहे थे। वह स्वयंवर में जाकर बैठ गए।राजकुमारी वरमाला लेकर घूमने लगी । नारद जी के पास से गुजरी तो उनका नरसिंह वाला रूप लेकर आगे बढ़ गई। राजकुमारी ने वरमाला दूसरे के गले में डाल दिया। नारद जी काफी दुखी हो गए।भगवान के पास गए और क्रोध में उन्होंने पूछा कि प्रभु आपने मेरे साथ ऐसा क्यों किया?तब जाकर प्रभु ने उनसे कहा कि आपका कल्याण विवाह में नहीं था।आपको संसार का कल्याण करना हैं। इसलिए मैंने आपको वह रूप दिया था।दुनिया में कोई भी चीज उसी को मिलती है जो उसका अधिकारी होता।

©S Talks with Shubham Kumar अधिकारी

#Krishna

somnath gawade

#फॉरवर्ड अधिकारी

read more
 वरिष्ठांचे व्हाट्सएप
मेसेज फक्त पुढे फॉरवर्ड
करणाऱ्यांना फॉरवर्ड
अधिकारी म्हणायला
हरकत नाही.
😂🤣 #फॉरवर्ड अधिकारी

Vickram

ईलाज,,,, चलेगा,, #शायरी

read more

KK Mishra

साथ चलेगा

read more
 साथ चलेगा

malay_28

#चलेगा क्या... #कविता

read more

A Kumar K

आईएएस अधिकारी attidut #erotica

read more

Gurudeen Verma

#बूथ लेवल अधिकारी #शायरी

read more
शीर्षक - बूथ लेवल अधिकारी(बीएलओ)
----------------------------------------------------------------
(शेर)- नहीं कोई इन पर दया, यह कैसा कानून है।
बीएलओ के रूप में इनका, करता हर कोई खून है।।
नहीं कोई अधिकार इनको, पीड़ा अपनी सुनाने का
गुलाम की तरह इनको काम लेना, सभी में जुनून है।।
-----------------------------------------------------------------
नाम है बीएलओ, यानि बूथ लेवल अधिकारी।
नहीं कोई अधिकार इनको,पिसे दुनिया सारी।।
इनपे नहीं जुल्म करो। इनकी भी कदर करो।।
नाम है बीएलओ,यानि-------------------------।।

बना रखा है बैल कोल्हू का, बूथ लेवल अधिकारी को।
डांट देता है हर कोई आकर, बूथ लेवल अधिकारी को।।
नहीं मिलता सम्मान उनको, ताने देती दुनिया सारी।
नाम है बीएलओ, यानि ----------------------------।।
इनपे नहीं जुल्म करो,-----------------------------।।

मतदान केंद्र पर सारी व्यवस्था, ये बीएलओ करते हैं।
इनके संग व्यवहार सभी, बहुत बुरा ही करते हैं।।
चुनावों में नहीं मिलती है, सुविधा इनको सरकारी।
नाम है बीएलओ, यानि ----------------------------।।
इनपे नहीं जुल्म करो,----------------------------।।

नहीं कोई आजादी इनको, अपनी पीड़ा कहने में।
इनके साथ है संघ सभी, बस राजनीति करने में।।
हर कोई इनको कहता है, एक आफत और बीमारी।
नाम है बीएलओ, यानि-------------------------।।
इनपे नहीं जुल्म करो,--------------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार-
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #बूथ लेवल अधिकारी

The Youth Thought,,,,YO YO

आदेश अधिकारी को #समाज

read more

Suvidh Jain

*देश फिर चलेगा*

read more
फिर बढ़ेगा , फिर उड़ेगा , फिर मुस्कुराएगा
देश फिर चलेगा !

आंधिया सदा चलती नहीं ,
मुश्किले सदा रहती नहीं ,
इस अंधेरे से जल्द ही एक नया सूरज निकलेगा,
देश फिर चलेगा!

देश का भार है अब इनपर ,
एक हैं पुलिस तो दूजा डॉक्टर ,
वायरस का सामना किया हसकर ,
इस स्तिथि में भी खड़े है डटकर,
देश फिर बढ़ेगा, 
देश फिर चलेगा !

मजदूर हो गए है मजबुर ,
अपने घरों से है ये दूर ,
फिर भी साथ दे रहे भरपूर,
सबको है पूरा विश्वास ,
ये देश फिर बढ़ेगा , 
देश फिर चलेगा !

सबको रहना होगा पूरा तैयार ,
मास्क और सैनिटाइजर है नए हथियार ,
ये जस्बा फिर असर लाएगा ,
ये देश फिर बढ़ेगा  ,
ये देश फिर चलेगा!!

आओ मिलकर सब संकल्प जगाए ,
देश को अब हम स्वच्छ बनाए ,
नवभारत का करे अब निर्माण ,
आत्मनिर्भरता से ही होगा कल्याण,
फिर मिलकर हर एक भारतवासी गाएगा 

                     की 
                     
ये देश फिर बढ़ेगा ,
ये देश फिर चलेगा !!


Suvidh Sisodiya *देश फिर चलेगा*
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile