Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सर्वाधिकार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सर्वाधिकार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सर्वाधिकार.

    PopularLatestVideo

Swabhiman Singh

कहीं सांझ ढले, कहीं गीत बनें
कहीं बिखर पङे ये सूनापन
कोई पीङा का संगीत सुने
कोई मन मानस का मीत बने
कैसा ये तुम्हारा जीवन धन
कहीं सांझ ढले, कहीं गीत बनें
कहीं बिखर पङे ये सूनापन 
#Swabhiman #स्वरचित #सर्वाधिकार_सुरक्षित

#Yaari

Swabhiman Singh

दशम गुरू गोविन्द सिंह, नमन करूं शत् बार |
दुश्मन से लोहा लिया, गुरु ने चौदह बार ||

कवी, भक्त, गुरु आप थे, दिया धर्म का ज्ञान |
अमरत वाणी आपकी, योद्धा आप महान ||

धर्म की रक्षा के लिये, सर्ववंश किया दान |
स्वाभिमान की लेखनी , गाती है गुणगान ||

@सर्वाधिकार_सुरक्षित
#Swabhiman_Singh
(@स्वतन्त्र_कवि)

©hindi saar #गुरुगोविंद_सिंह #जयन्ती #Hindisaar_By_Swabhiman #Swabhiman_Singh #kavisamelan #Poet #Poetry 
#सर्वाधिकार_सुरक्षित

कवि केवलराम सावनेर

nojoto#सर्वाधिकार सुरक्षित

read more
तेरा रुख़ अब गैरों सा लगने लगा है, 
लगता है अब मेरा चहरा भी चुभने लगा है। 
रहता था तेरे दिल के घर में  मै कभी, 
लगता है उसमे अब कोई और बसता है।। #nojoto#सर्वाधिकार सुरक्षित

कवि केवलराम सावनेर

nojoto#सर्वाधिकार सुरक्षित

read more
धीरे-धीरे कदम बड़ रहे है। 
सिडिया कामयाबी की हम भी चड रह है । । 
देखते हैं कब तक खींचते है टांग खींचने वाले। 
हम भी दूसरा पैर जमी ने गड़ाये खड़े है।। #nojoto#सर्वाधिकार सुरक्षित

कवि केवलराम सावनेर

nojoto#सर्वाधिकार सुरक्षित

read more
मेरी आँखो पर वो पल का नशा छा गया, 
जब तू चला था,साथ मेरे उन गीली सड़को पर। 
बस कल ही की तो बात है,भीगा था जब बरसात मे, #nojoto#सर्वाधिकार सुरक्षित

अविनाश पाल 'शून्य'

पता नहीं "माँ" कैसे जान लेती है
मेरी मुस्कराहट है झूँठी पहचान लेती है। #सर्वाधिकारसुरक्षित  #स्वारचितपंक्तियाँ © #माँ

अविनाश पाल 'शून्य'

ग़र वक्त मिले तो वो वादा भी निभा दो,
इक चाय उधार है कभी वो तो पिला दाे। #सर्वाधिकारसुरक्षित  #स्वरचितपंक्तियाँ 
#योरकोट #योरकोटशायरी

कवि केवलराम सावनेर

nojoto#gazal#सर्वाधिकार सुरक्षित #OpenPoetry

read more
#OpenPoetry तू दिल मे बसा है, साँसो मे रचा है, 
तू मेरी ज़िन्दगी के,हर पन्ने पर लिखा है। 

तू हमदर्द हमनवा, हर दर्द की तू दवा, 
तेरे साथ - साथ है, जीवन का कांरवा। 

तू गीत, तू गज़ल, मेरे दिल का तू कमल, 
मेरी हर कविता तुझसे, मेरी नज़्म - बज़्म तू। 

में धुप,तू है छांव,मै बसा जिसमे तू वो गाँव, 
तेरा अक्स है मुझी में, जेसे रेत पर जमा पाँव। 

में सांझ, तू शहर, हम दोनों है पहर, 
तू एक छोर ज़िन्दगी का, रहा एक छोर में ठहर। 

मुझसे बेहतर और कौन है,इस जहाँ मे सखा मेरा, 
खुद से ही खुद निभाता हूँ , याराना हर दफा।। #nojoto#gazal#सर्वाधिकार सुरक्षित

कवि केवलराम सावनेर

#Love#सर्वाधिकार सुरक्षित

read more
कहीं तो जादू सिखा है उसने, 
ये कैसे मुझ पर छा गई, 
मैने तो हर कोना बंद कर रखा था दिल का
फिर कैसे वो अंदर आ गई।। #Nojoto#love#सर्वाधिकार सुरक्षित

कवि केवलराम सावनेर

nojoto#heartbreck#सर्वाधिकार सुरक्षित

read more
छुपा हुआ है कोई छुपा रहने दो। 
उसे बाहर न निकालो दवा रहने दो।। 
बड़ी मुश्किल से सोया है उसको याद करते हुए। 
फिर उसका नाम लेकर आवाज ना दो।। #nojoto#heartbreck#सर्वाधिकार सुरक्षित
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile