Find the Latest Status about दुख को गजल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दुख को गजल.
Mahesh Patel
White सहेली...... आंखें उसकी सजल है.. बातें उनकी सरल है.. घूंघट में मिला हुआ चेहरा कमल है.. कैसे कहूं यारों.. वह गीत है वह मित भी है.. यह दर्द में डूबी हुई.. फिर कोई हमारी गजल है.. लाला..….. ©Mahesh Patel सहेली... गजल... लाला....
सहेली... गजल... लाला....
read moreParasram Arora
Unsplash एक जलते बुझते दीये क़ी तरह होता हैँ सुख दुख आदमी के हर परिवार का ये वैसे ही हैँ जैसे तेल और बाती जरुरी होती हैँ दीये क़ी जिंदगी के लिए ©Parasram Arora सूझ दुख
सूझ दुख
read moreSohrabAlam
किसी को दुख देना इतना इंसान है ...💯👍❤️ #Reality #emtiona #undarstanding #Education #Motivation life
read moreMohan Sardarshahari
Unsplash दोस्तों से मुश्किल है हकीकत छुपाना जैसे हवा से अलग रवानी को रखना। जिंदगी के अनुभव बेशक अलग-अलग होंगे मुश्किल नहीं मगर एक दूजे की कहानी समझना। इशारों में समझाना बहुत कर लिया चलो दोस्तों से करते हैं वही व्यवहार बचकाना। यदि कभी कुछ सुनाना पड़े दोस्तों को बस याद उनकी एक-एक शैतानी दिलाना। मिलकर यदि किसी दोस्त से छलक जाए आंसू शाम को उड़ा देना उनको तेरे नाम के पैमाना। देखी होंगी दशकों में कई नायाब इमारतें तूने होना हो रूबरू जवानी से, बार-२ तेरे कॉलेज जरूर जाना।। ©Mohan Sardarshahari # गजल
# गजल
read moreVs Nagerkoti
White जो इंसान आपकी जिंदगी से एक बार आपको नीचा दिखा के जा चुका हो । ऐसे इंसान को दुबारा अपनी जिंदगी मैं भूलकर झांकने भी मत देना । फिर चाहे वो कितना सुधर चूका हो। ऐसे मतलबी लोग जब आपकी जिंदगी में थोड़ी हलचल देखते हैं । वापिस आने की कोशिश जरूर करते हैं । क्या पता इस बार वो किस मकसद से लौटा हो । जिन्हें आप भुगत चुके है उन्हें फिर क्या देखना । वैसे भी कलयुग मैं सुधार उसी के जीवन मैं होता हैं जो ईश्वर को प्रिय होते है । एक दुष्ट इंसान कभी नही सुधरता । ऐसा इंसान किसी की भी सौगंध खा सकता है । ©Vs Nagerkoti #alone_quotes Real karmik relation,, । ऐसे लोग होते ही दुख देने के लिए है ।
#alone_quotes Real karmik relation,, । ऐसे लोग होते ही दुख देने के लिए है ।
read moreKhushboo
White जब मुझे पिता की ऊँगली पकड़नी थी, तब उन्होंने हाँथ छुड़ा लिया। जब मुझे माँ की थपकी चाहिये थी, तब उन्होंने हाँथ छुड़ा लिया। अब प्यार बेशुमार करते है मेरे पति मुझसे, अब मेरा हाँथ छूट रहा है उनसे। ©Khushboo ये दुख बड़ा रूलाती है न😭😭
ये दुख बड़ा रूलाती है न😭😭
read moreAshok Verma "Hamdard"
White गजल सहर के आँचल में चाँद सोया, फिज़ा में नर्मी नई नई है, घरों में जलती हैं आरतियाँ, दुआ में गर्मी नई नई है। सफर में साथी बने हैं तारे, ख़ुशी के क़िस्से कहें न थमते, जो चाँदनी है ये चुपके चुपके, अभी वो राहत नई नई है। लगे हैं बगिया में फूल महके, सुना है जुगनू मिले उजाले, जो रुत है बदली हवाओं से, अभी तो रंगत नई नई है। नज़र से छलका जो इश्क़ गहरा, वो बात लफ़्ज़ों से फिर न निकली, जो हाल दिल का बयाँ हुआ है, अभी तो हालत नई नई है। हुनर को पहचाना दुनिया ने, जमीं पे क़दमों का जादू छाया, अभी जो रुतबा मिला है तुमको, ये सारी शोहरत नई नई है। जहाँ में उठती हैं आज आँधियाँ, जलें हैं दीपक बने सहारे, अभी जो सूरज चमक रहा है, उसकी ये हिम्मत नई नई है। ©Ashok Verma "Hamdard" गजल
गजल
read more