Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अटूट Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अटूट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अटूट.

    LatestPopularVideo

AJ BADETIA

Raunak (Srijan)

धुंधला-सा चांद अनगिनत ये सितारे
एक टक होकर ये धरती को निहारें
ये बगिया ये फूल ये मोहक खुशबू
ये पक्षी जो बैठे हैं नदिया किनारे

धरती पर आना तो चाहते हैं सारे
पर आसमां का कर्ज़ ये कैसे उतारें
तकते हैं ये रहते हैं टकटकी लगाए
शांत समंदर में जैसे खुद को निहारें

हर शाम सभा में सब ये ही विचारें
सुबह तक का ही वक़्त है पास हमारे
आसमां से नाता भला तोड़ें तो कैसे
फलक को छोड़ें भला किसके सहारे

हो गया सवेरा पक्षी सारे उठके पुकारें
सूरज क्षितिज के एक छोर को संवारे
अधूरी सी चाहत लेकर सभी सभागण
सरकते हैं अब क्षितिज के दूसरेे किनारे #अटूट_नाता

मनीष अवस्थी एडवोकेट

ये जो भाई बहन का प्यार होता है न सहाब वो किसी तोहफे का महोताज नहीं होता,
उसे तो बस एक दूसरे की खुशी और अपनेपन की जरूरत होती है।। #अटूट_बंधन

Vikas Sahni

जो जिगर  का हिस्सा  हो  जाए
तथा जीवन का किस्सा हो जाए,
उसे भुलाना मतलब मर जाना है!
                  ...✍विकास साहनी

©Vikas Sahni #अटूट_आशिकी

#ShiningInDark

Krishna Deo Prasad. ( Advocate ).

Anand Prakash Nautiyal tnautiyal

Anand Prakash Nautiyal tnautiyal

Shubham Kumar Dubey

जब तुम रूठ जाती हो ना,
तो समय की गति में भी रूठापन आ जाता है।
जैसे समय भी हमसे रूठ कर अपने गति को मद्धिम कर लिया है।
और जब तुम प्यार करती हो ना,
तो समय की गति भी प्रकाश के समान तेज हो जाता है।
जैसे समय को भी तुम्हारे प्यार का ऊर्जा मिल गया हो जिससे वो तेज गति से हमें लेकर तुम्हारी ओर बढ़ने लगता है।
समय ने हमको तुम्हारी ओर इस कदर ले गया कि हम कब *हद* पार कर गए इसका पता भी ना चला। #समय_और_प्रेम 
#समय_और_सबक 
#अटूट_रिश्ता

shailesh jha( सांझ_शैलेश)

मेरी मां का अटूट विश्वास भगवान पर,
और मेरा मेरी मां पर,
कहो कैसे हार जाऊं मैं #अटूटविश्वास #माँ #सांझ_शैलेश #yqdidi #yqhindi

Priya Sahu

कांटे कभी नहीं मुरझाते नहीं ना हीं उन्हें ज्यादा पानी की जरूरत होती हैं, चुभते ज़रूर हैं पर वो भी हमारी हरकतों से, जब हम उस कांटों से छेड़खानी करते हैं।
और कुछ कांटों कि तरह ही होती हैं वो यादें जो कड़वी होती हैं, सच हैं कि जिंदगी का वो अटूट हिस्सा बन जाती हैं, और बिल्कुल कांटों कि तरह ही अगर हम उससे हरकत ना करे, उसे बार बार ना टटोले तो वो कभी चुभेगी ही नहीं।

©Priya Sahu #कड़वी_यादे#कांटे#जिंदगी#चुभन#अटूट_हिस्सा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile