Nojoto: Largest Storytelling Platform

New 'आजादी की उड़ान' Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about 'आजादी की उड़ान' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 'आजादी की उड़ान'.

    LatestPopularVideo

Anju Yadav

#उड़ान#पक्षियों की आजादीhak# घोंसला उनका महल

read more
मैं पक्षी आसमानों की उड़ना हक है मेरा
खूबसूरती में बंध जाती हूं, पिंजरा है अब घर मेरा
पेड़ो पर सुंदर सा अपना आशियाना बनाती
घोंसला है महल मेरा फिदरत कैसी इन 
इंसानों की जिसने छीना घर मेरा 
क्या करू फरियाद किसीसे जब 
रब ने ही मुझे अकेला छोड़ा
मैं पक्षी आसमानों की बादलों के बीच मुझे है रहना
नही शिकायत मुझे कुदरत से बस मुझे मेरा महल
दे देना,उड़ान भरनी है इन आसमानों में मुझे
और मेरे साथियों को बस पंख दे देना।

 #उड़ान#पक्षियों की आजादी#hak# घोंसला उनका महल

PRIYANSHI MITTAL

आसमां की दूरी तय करने को, सिरफिरा उड़ चला।
पाव में बंधी बेड़ी ने एक मासूम का तोड़ा गला।
अब ना उड़ान भरने को कोई बचा है, ना पंख फैलने को।
क्यों अश्रु बहाए जा रहे, जब अश्रु अदृश्य थे, उस कोमल पंखों वाले के ,
उड़ान भर देह छोड़ गई, यह अभिलाषा भी पूरी हुई।

©PRIYANSHI MITTAL उड़ान भरने दो।
#nojato #poem #Poetry #उड़ान #पंछी #पंख #आजादी #विश्वास

Harish

#उड़ान# #सपनों की उड़ान#

read more
उम्मीद का पक्षी,
स्वप्न के बादलों पर
सवार होकर
बड़ी उम्मीद से
अनंत आकाश में
उड़ना चाहता है।
लक्ष्य रख असंभव,
अपने चिर परिचित,
अंदाज़ में,
सबसे मिलना चाहता है।
उम्मीद का पक्षी
आज अनंत आकाश में,
उड़ना चाहता है। #उड़ान#
#सपनों की उड़ान#

priyaverma

कभी-कभी मुस्कुराहट आँखों की नमी में बदल 
जाती है
दिल में छुपी घबराहट हकीकत सी बन
जाती है

कभी-कभी
सुनहरी हवाएँ भी तुफान में बदल 
जाती है
दिल में जख्मों की गहरी खाई सी
बन जाती है

कभी-कभी
आजादी भी किसी पिंजरे में कैद सी
लगती है
चारों ओर की सलाखें भी अन्धरूनी
आजादी लगती है

कभी-कभी
हमारी दवाएँ भी जख्म सी उभरने
लगती है
मरहम के धागें भी दर्द को कहीं चिरने
लगती है

कभी-कभी
दबी सी ख्वाहिशें खुले आसमानों में
उड़ने लगती है
जो मिल नहीं पाती वो चीजें भी अपनी
सी लगती है

©priyaverma कभी-कभी ❤

#Twowords 
#ख्वाहिश #सपने #शायरी #पिंजरे #उड़ान #आजादी

Pradyumn awsthi

#हौसलों की उड़ान #प्रेरक

read more

visvjeet pandey

उड़ान की कहानी #सस्पेंस

read more

Maurya Comedy हृदय _मौर्य

सपनों की उड़ान #शायरी

read more

aarti rathod

सपनों की उड़ान

read more
बढ़ चली हूं, कल को पीछे छोड़। बस आज मैं ही जी रही हूं,
 ना कल की यादें हैं ,ना आने वाले कल की बातें,
 बस अपने सपने में उड़ान भर चली हूं ।।👩‍🏫

©aarti rathod सपनों की उड़ान

SHAYAR (RK)

हौसलों की उड़ान #शायरी

read more
कौन सीरत पे ध्यान देता है।
आईना जब बयां देता है।।

मेरा किरदार इस ज़माने में,
बारहा इम्तिहान देता है।।

पँख अपनी जगह पे वाजिब है।
हौसला भी उड़ान देता है।।

©SHAYAR (RK) हौसलों की उड़ान

MRjulie..Pal

हौसलों की उड़ान

read more
मेरे पंखों से ज्यादा बड़े मेरे हौसले है 
पंख भले ही मुझे गिरा दे
पर मेरे हौसले मुझे कभी नहीं गिरने देगे 
एक विश्वास रखो खुद में
और एक हौसला बनाओ अपने आप में
फिर हर कामयाबी होगी तुम्हारी जेब में ।


           MR Julie..pal हौसलों की उड़ान
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile