Find the Best पिंजरे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपिंजरे की मैना आत्मकथा, पिंजरे के पंछी रे, पिंजरे के पंछी, पिंजरे में पोपट बोले गाना, पिंजरे में पोपट बोले dj,
Arjun Rawat पार्थ
White मैने रेत को बंद मुठियों में फिसलते देखा है,, मैने ढलते सूरज को पहाड़ों कि गोद से निकलते देखा है,, आशमानो कि ख्वाइश रखते हैं जो लोग ,, मैने उन्हे बेजुबान परिंदो को पिंजरों में कैद करते देखा है,, ©Arjun Singh #परिंदे #पिंजरे #आसमान #पहाड़ #सूरज #गोद #रेत Subhashree Sahu Nirankar Trivedi Santosh Narwar Aligarh Aman Singh Aanshi queen गम भरी शायरी
बेजुबान शायर shivkumar
ये दिल कोई पिंजरे का पंछी नहीं पिंजरे में कैद दरिंदा है । बेहतर है कि वो वहीं रहे जहाँ उसे होना चाहिये । निकल गया तो न आपको सही से जीने देगा न आपके करीबियों को । जबतक ये कैद है आप आज़ाद हो, जिस दिन ये आज़ाद हो गया आप कैद हो जाओगे । ©Shivkumar #thepredator #Nojoto ये दिल कोई #पिंजरे का #पंछी नहीं पिंजरे में कैद #दरिंदा है । #बेहतर है कि वो वहीं रहे जहाँ उसे होना चाहिये । निकल गया तो न आपको #सही से #जीने देगा न आपके करीबियों को ।
Dharmendra
कोई #कैद था मेरी #मौहोब्बत के #पिंजरे मे ।। उसने #उड़ने की #कोशिश की ।। फिर #मैंने भी उसको #आज़ाद कर दिया ।। ©Dharmendra #intezar
अभिषेक सिंह
बादल के पिंजरे में चाँद ऐसा छिपा है। जैसे हूर कोई जन्नत की पर्दे में । ©अभिषेक सिंह #पिंजरे
VATSA
हर साल ज़िन्दगी का बहाना बदलता रहा जिस्म की सीरत थी अबोदाना बदलता रहा इन्सान ने बनाए हैं महंगे मिट्टी के पिंजरे हर वक्त पंछियों का ठिकाना बदलता रहा #पिंजरे #वत्स #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #vatsapoet #hindvi
#पिंजरे #वत्स #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #vatsapoet #hindvi
read moreSaurav Das
खुल के जीना चाहिए, आसमान छूने को कहते हो! फ़िर पिंजरे से रिहा क्यों नहीं कर देते हो!! ©Saurav Das #पिंजरे #jharokha
silent knight 🤴
बेख़ौफ़ सा उडता परिंदा था मैं गलती महज इतनी थी की उनके झुठे इश्क के पिंजरे मे कुछ सा जखड गया था मैं. बेखबर सा एक दीन उन्होंने अनजान कह के आजाद कर ही दिया हमे उडना तो चाहा बहुत तो पता चला उनकी बेखबर - ए - रुखसत का राज अरे कैसे? कोई? क्यू? काटे कीसिके साथ इक भी पल जब किसी परिंदे के कट ही चुके हो पर ...... बोध:- जब तक तुम्हारे पास सबकुछ हैं तब तक सब तुम्हारे हैं . ✍️✍️Jitendra Insta-@andaz_e_shayrana_143. ©silent knight 🤴 #बेख़ौफ़ #परींदा #पिंजरे #jhuthapyar #पर #heartbroken #Heartbeat #injured #Birds
Parasram Arora
कितने पारंगत होते हैँ ये पिंजरे मे बंद तोते जो नामों को दुहराते हैँ निश्चित ही खुद को भी और दूसरों को भी भरमाने का ही काम कर रहे हैँ वे शायद नहीं जानते क़ि इस नाम दुहराने की कला क़ि वजह से उन्हें ताउम्र पिंजरे मे ही बंधक बन कर रहना पड सकता है और खुदा न खस्ता किसी दिन पिंजरे का मुँह खुला भी रह गया तो वो उड़ना चाहते हुए भी उड़ नहीं पायेगा क्योंकि तब तक उसके पँख उड़ना भूल चुके होंगे ©Parasram Arora #पिंजरे का पंछी........
#पिंजरे का पंछी........
read moreVicky Kumar Anand
अभी उड़ाने बाकी थी। तब तक लोग , पिंजरे में, कैद कर लिए। ✍️Vicky Kumar Anand #Corona_Lockdown_Rush अभी #उड़ाने बाकी थी। तब तक लोग , #पिंजरे में, #कैद कर लिए। #Bird #Motivation #nojotohindi #nojotostory #nojotishayri #Life ✍️Vicky Kumar Anand Neeraj Mishra Biru B Positive Sahani Baleshwar faheem Danish A Boy
#Corona_Lockdown_Rush अभी #उड़ाने बाकी थी। तब तक लोग , #पिंजरे में, #कैद कर लिए। #Bird #Motivation #nojotohindi #nojotostory #nojotishayri #Life ✍️Vicky Kumar Anand Neeraj Mishra Biru B Positive Sahani Baleshwar faheem Danish A Boy
read more