Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बदलता वक्त Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बदलता वक्त from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बदलता वक्त.

    LatestPopularVideo

Aastha Saxena

# बदलता वक्त #लव

read more

PRIYA SINHA

🥺🙏🏻⏰"बदलता वक्त"⏰🙏🏻🥺

आप अपने को मैंने कभी थोड़ा खुश ;
तो कभी बहुत ज्यादा रूंआसा देखा ;
  कर के एक-दम से सच्चा वादा मुझसे , 
उम्मीदों को भी देते झूठा झांसा देखा ;
  आते थे जो पेश तमीज-ओ-तहजीब से , 
उनका भी तो मैंने बदलते भाषा देखा ;
 बदला वक्त और बदले कुछ खास लोग , 
बदलते वक्त के साथ मैंने निराशा देखा ;
रोज व्यर्थ की भागदौड़ और उहापोह में, 
हर-दम हीं तो मैंने अर्थपूर्ण तमाशा देखा ;
  लगी थी आग जैसे कोई दिली ख्वाहिशों को , 
ख्वाहिशों से उठता मैंने कुछ धुंआ-सा देखा ;
 समझ ना सके जो सच्चे प्रेम के एहसास को , 
उनको भी समझाते मैंने झूठा परिभाषा देखा ;
 खैर हरा ना सकेगी तमाम चालाक कोशिशें मुझे , 
दिल को अपने फिर से देकर मैंने एक दिलासा देखा ! 

प्रिया सिन्हा  𝟐𝟏. जनवरी 𝟐𝟎𝟐𝟑. (शनिवार)

©PRIYA SINHA #बदलता #वक्त

Vartika Lata

बदलता वक्त #कविता

read more
आज डूबा हैं सूरज कल फिर से आएगा।               वह अपना प्रकाश अपने साथ लाएगा।         आज सफल नहीं हुआ तो क्या हुआ                             कल की दौड़ अभी बाकी हैं।                     आज बंजर पड़ी जमीन है।                     कल खेतों में लहराता अनाज होगा।                    आज दुखो का पहाड़ है।                        कल सुखो का सागर होगा।                            आज डूबा हैं सूरज कल फिर से आएगा।       जैसा आज तू बोएगा कल वहीं तो पाएगा।                        आज परीक्षाओं का वक्त है                              कल सफलताओं का समय भी होगा।              आज विपरीत वक्त को भोग                                    कल अनुकूल प्रभात भी पाएगा ।                       आज डूबा हैं सूरज कल फिर से आएगा ।                      वह अपना प्रकाश अपने साथ लाएगा ।          वर्तिका शर्मा।                                         धन्यवाद बदलता वक्त

उपांशु शुक्ला

#बदलता वक्त

read more

Usha .....

बदलता वक्त.....

read more
कहते हैं कि वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है..... 
लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं
जो हमेशा याद रहती हैं..
सब कुछ बदल जाता है 
लेकिन हम नहीं बदल 
पाते!!!!!☺ #NojotoQuote बदलता वक्त.....

The unconditional Love

बदलता वक्त

read more
वक्त बदला है कुछ तो सीख लो।
 औरत का अस्तित्व घर तक ही सीमित नहीं रहती हैं ।
 बदलता वक्त

sunita acharya

बदलता वक्त #SADFLUTE

read more

Anubhav Sharma

बदलता वक्त #leaf

read more
वक्त आज इतना बदल चुका है,
 कि कोई अपना है ही नहीं इस ज़माने में।
हर रिश्ते से डर लगता है,
कि कब ज़हर उगल दे जो मौजूद है देह के पैमाने में।
चेहरे सबके मासूम है, लबो पर मुस्कान और बातो में मिठास है।
पर दिल में हर एक के बस एक मौके कि तलाश है।
एक मौके कि तलाश है।

©Anubhav Sharma बदलता वक्त

#leaf

Shashank Rastogi

बदलता वक्त #वक्त #वक्त_और_जिन्दगी

read more
ना जाने कैसे
ये वक्त बदल जाता है
सुहाना मौसम, काले तुफानों में बिफर जाता है
जलते थे दीए जहां खुशियों के
वहा दुख और अंधेरे का जमवाड़ा सा लग जाता है
ना जाने क्यों और कैसे
ये वक्त बदल जाता है बदलता वक्त


#वक्त  #वक्त_और_जिन्दगी

pravahini

बदलता वक्त बदलते लोग

read more
वक्त की गुहार है
बदल रहा इंसान है
बदलते वक्त की 
यही पहचान है बदलता  वक्त
बदलते लोग
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile