Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पुलिस Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पुलिस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पुलिस.

    PopularLatestVideo

Rohit

mute video

Archana pandey

mute video

Lucky Rai

जब वर्दी मन में थी , नीद तब नहीं आती थी
आज वर्दी तन पे है, नींद अब भी नहीं आती है #पुलिसवाला_हूँ

Archana pandey

mute video

रोहित शुक्ला सहज

पुलिस प्रशासन की तारीफ में लिखी गई मेरी पहली कविता।

*पुलिस-प्रशासन*

*कोरोना के चक्कर में जिनके, अपने घर आजाद हैं।*
*कुछ तो गुणगान करें उनका, जो गली-गली तैनात हैं।* 

लाठी लेकर सड़कों पर जो 24 घंटे रहते हैं। 
पुलिस प्रशासन को नतमस्तक इनके जो यह बंदे हैं। 
धूप न देखें छाव न देखें, प्यार से सब आबाद हैं। 
कुछ तो गुणगान करें उनका, जो गली-गली तैनात हैं। 

एक रूप था मैंने देखा, दिन काटे थे जेल में। 
एक रूप देखा है यहां पर, बन जाते बच्चे खेल में। 
खिला रहे दाना पानी वो, और बन बैठे उस्ताद हैं। 
कुछ तो गुणगान करें उनका जो गली-गली तैनात हैं।

जब हम सोते रहते हैं घरों में, रात-रात जगते हैं। 
सिर्फ हमारी ही सेवा में लगे बेचारे रहते हैं। 
खाकी वर्दी की इस सेवा भाव से, सबके दिल नौशाद हैं। 
कुछ तो गुणगान करें उनका जो गली-गली तैनात हैं। 

छोड़ पड़े घर-बार हैं अपना, ड्यूटी पर मुस्तैद हैं।
कभी-कभी लगता है उनको, हम भी यारों कैद हैं। 
दिल से नमन उन्हें है मेरा उनको फिर आदाब है। 
कुछ तो गुणगान करें उनका जो गली-गली तैनात हैं। 

छूटे घर-परिवार है उनके, सबसे तो वह दूर हैं। 
मां-बाप पति-पत्नी बच्चे, उनकी आंखों का नूर हैं। 
खुश रखना मालिक तुम उनको बस छोटी फरियाद है। 
कुछ तो गुणगान करें उनका, जो गली-गली तैनात हैं। 

दुआ करो कोरोना जाए, वो भी तो इंसान हैं ।
शायद आने वाली विपदा से, सब के सब अंजान हैं ।
कई अर्थ उनके चेहरों के, और कई अनुवाद हैं। 
कुछ तो गुणगान करें उनका, जो गली-गली तैनात हैं । 

नित नई सफलताएं वो, जिनके जो आयाम हैं। 
"सहज" नमन उन्हें करता है, बारंबार प्रणाम है। 
ऐसी खाकी वर्दी को मेरा, दिल से धन्यवाद है। 
कुछ तो गुणगान करें उनका जो गली-गली तैनात हैं ।

*रोहित शुक्ला "सहज"*
*कवि एवं पत्रकार (शाहजहांपुर)*
*9919999524, *9415651920* #पुलिसप्रशासन

Kumar Manoj Naveen

पुलिस से अपेक्षा,देवदूत सा हो अच्छा ।
पृथ्वी पर ही जन्मा, मनुष्य ही जैसा।।
खतरों से जूझता, सुरक्षा करे सभी का। 
हर-पल हर-घड़ी ,नित-नयी अग्नि परीक्षा।।
सर्दी-गर्मी या बरसात ,दिन-रात करते हैं तपस्या ।
वातानुकूलित आफिस और बंगलों से होती हैं समीक्षा ।।
सुविधाएं जैसी ऊँट के मुँह में है जीरा।
भेदभाव तो ऐसी,जैसे अस्पृश्यता ।।
चरितार्थ है भैंस उसी की, डण्डा हो जिसका। 
समस्याएं सुनाओ, उपदेश देश- भक्ति जन-सेवा।।
कठिन वक्त में बना देते मसीहा। 
पुलिस है इंसान कब समझते ये मसीहा? 
आज के परिवेश में देखो, पुलिस की आवश्यकता। 
क्या संभव है बिना पुलिस जनता की व्यवस्था?
जरूरी है पुलिस को इंसान समझे जनता। 
पुलिस को सहयोग और सम्मान दे जनता।। 

***कुमार मनोज (नवीन) *** #पुलिसवाला#

JP yadav

mute video

माही मुन्तज़िर

घर से निकल कर घर को लौट आता हूँ,  जब भी गलियों में 
पुलिस वालों को घूमता पाता हूँ।

एक तो कोरोना के डर से
 हर वक़्त दिल घबराता हैं,

ये आँखे झाँके जो सुनसान राहों की ओर
 तो डंडा पुलिस वालों का याद आता हैं।

✍️✍️माही #लॉकडॉउन #पुलिस_का_डंडा

RAHUL PASWAN

पुलिसवाला
दो वक्त पर एक ही बंदा 
खड़ा लिए था डंडा
एक ओर बाढ़ पीड़ितों को सहारा दे रहा था
पर दूसरी ओर कुछ बिगड़ैल बच्चो के पत्थरों से 
मार खा रहा था
नियत उनकी फ्रज के प्रति पाक्का और पाक है
खाकी वर्दी उनकी पोशाक हैं

माना इसमें से कुछ बेईमान हैं
रिश्वत के आगे अपना फर्ज को कर रहे  बदनाम है
पर इनमें से ही कुछ शहीद तुकाराम होते हैं
इज्जत करो उनका , क्योंकि उनका भी परिवार होता है
हम तो खुश होते हैं अपने पर्व त्यौहार की छुट्टियों में
इन लोगों का उस दिन भी काम होता हैं #पुलिसवाला
#india
#situation

Ek villain

#पुलिसकर्मी नहीं अपराधी #Moon #Society

read more
पुलिस कर्मियों की शिकायत अक्सर ही आती रहती है लेकिन यदि वह अपराधियों की तरह योजना बनाकर काम करें और लोगों से वसूली करें तो निश्चित रूप से संगठन की चिंता की बात होनी चाहिए उत्तर प्रदेश में बरेली में एसपी सिटी के सिविल से सेल्स के कुछ पुलिसकर्मियों के कृत्य ने पूरे महा कम को लाल कर लेती रहती है 3 साल के लोगों में झूठा आरोप लगाकर वसूली का काम हो रहा था और लोग अपनी बदनामी की वजह से शिकायत भी दर्ज नहीं करा देते C1 सभी सेन होने के वजह से यह तैनात पुलिसकर्मियों को लोगों के बारे में आसानी से सूचना मिल जाती है और फिर वह उन्हें सीपीसीटी कार्यालय बुलाकर गिरफ्तार करने की धमकी देते हैं और छोड़ने के लिए पैसे वसूली करते हैं इस मामले में तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया और कुछ के खिलाफ भी कार्रवाई संभव है लेकिन ऐसे मामले में बहुत कठोर कदम उठाए जाने चाहिए पुलिसकर्मी लोगों का भरोसा तोड़ दी है तो उसे हल करने में काफी समय लग जाता है करती है तो 3 साल से ए बी सी डी के नाम के नीचे ही उनके ऐसे करते करते किसी को भी ना लगे गृह विभाग ने आगे आकर उन्हें हटाने का निर्देश

©Ek villain #पुलिसकर्मी नहीं अपराधी

#Moon
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile