Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जो चले गए तो होगी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जो चले गए तो होगी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जो चले गए तो होगी.

हिमांशु Kulshreshtha

चले आओ..

read more
Unsplash शाम की हसीन तन्हाइयाँ
फिर दिखने लगी ये परछाइयाँ
दिल का खुमार कागजों में
लिख रहे है हम
चले आओ,
तुम्हे शिद्दत से….
याद कर रहे है हम….

©हिमांशु Kulshreshtha चले आओ..

unknown writer

दिल तुम्हारा भी तड़पेगा जब हमसे बात नहीं होगी तुम्हें नींद तो आएगी पर रात तुम्हारा साथ नहीं देगी मुकम्मल इश्क होगा अगर तो दिल तुम्हारा भी

read more
दिल तुम्हारा भी तड़पेगा जब हमसे बात नहीं होगी 
तुम्हें नींद तो आएगी पर रात तुम्हारा साथ नहीं देगी 
मुकम्मल इश्क होगा अगर तो दिल तुम्हारा भी करेगा 
वरना ये तो जिंदगी है जनाब जैसी तुम्हारी है वैसी मेरी होगी

©unknown writer दिल तुम्हारा भी तड़पेगा जब हमसे बात नहीं होगी 
तुम्हें नींद तो आएगी पर रात तुम्हारा साथ नहीं देगी 
मुकम्मल इश्क होगा अगर तो दिल तुम्हारा भी

STRK

तुम रुको तो सही हम चले आयेंगे ❣️🫰 #Strk #Nishantpandit #nishant #प्रेम #इश्क़ #लव #love_shayari #Shayar

read more
White तुम रुको तो सही हम चले आयेंगे,
क्यों तुम्हारी नज़र ये जताती रहीं।
और बताती नहीं क्या ये हालत मेरी,
के तेरे बिन हमें नींद आती नहीं।।
हम खड़े तेरे पीछे किसे ढूँढते,
हमसे नज़रें मिलाके हो क्या पूँछते।
फिर भी नज़रें चुराते लुभाते हो क्यों,
मान जाओ इशक है छुपाते हो क्यों।।
-Nishant Pandit

©STRK तुम रुको तो सही हम चले आयेंगे ❣️🫰
#Strk #Nishantpandit #nishant #प्रेम #इश्क़ #लव 
#love_shayari #Shayar

dilkibaatwithamit

हाल-ए-दिल हम ने सुनाया तो बुरा मान गए अश्क आँखों में जो आया तो बुरा मान गए वा'दा करके जो न आए तो कोई बात नहीं बेवफ़ा कह के बुलाया तो बुर

read more
White हाल-ए-दिल हम ने सुनाया तो बुरा मान गए 
अश्क आँखों में जो आया तो बुरा मान गए 

वा'दा करके जो न आए तो कोई बात नहीं 
बेवफ़ा कह के बुलाया तो बुरा मान गए 

जिस के हर लफ़्ज़ में हर बंद में नाम उन का था 
हम ने वो गीत सुनाया तो बुरा मान गए 

वो जो ग़ैरों से हम-आग़ोश हुआ करते हैं 
उन को पहलू में बिठाया तो बुरा मान गए 

आप ने जश्न चराग़ों का मनाया लेकिन 
इक दिया हम ने जलाया तो बुरा मान गए 

जाम पे जाम उठाते रहे पीने वाले 
हम ने जो हाथ बढ़ाया तो बुरा मान गए 

नाज़ पे नाज़ उठाया तो बड़े अच्छे थे 
नींद से उन को जगाया तो बुरा मान गए 

ऐब हर शख़्स में जो ढूँड रहे थे '
आइना उन को दिखाया तो बुरा मान गए....

©dilkibaatwithamit हाल-ए-दिल हम ने सुनाया तो बुरा मान गए 
अश्क आँखों में जो आया तो बुरा मान गए 

वा'दा करके जो न आए तो कोई बात नहीं 
बेवफ़ा कह के बुलाया तो बुर

संजय जालिम " आज़मगढी"

# हम चले जायेंगे "

read more
White जुबां ऐसी बोलो जो दिल को भा जाये
व्योहार ऐसा करो जो मन को भा जाये
यू तो राहों मे ढेरों स्वार्थी इंसान "जालिम" मिलेंगे
धन दौलत लोभ माया जमीं पर छुट जायेंगे.. 
याद आयेंगे हमारे " अच्छे " कर्म  हम चले जायेंगे

©संजय जालिम " आज़मगढी" # हम चले जायेंगे "

theABHAYSINGH_BIPIN

#walkingalone राहों की खोज चलते रहिए आगे, बढ़ते रहिए आगे, कहीं तो मक़ान होगा, कहीं तो मंज़िल होगी।

read more
राहों की खोज

चलते रहिए आगे,
बढ़ते रहिए आगे,
कहीं तो मक़ान होगा,
कहीं तो मंज़िल होगी।

मिलते रहिए अपनों से,
मिलते रहिए गैरों से,
कहीं तो एहसास होगा,
कहीं तो पहचान होगी।

हाथ बढ़ाते रहिए,
हिम्मत बढ़ाते रहिए,
कहीं तो पुकार होगी,
कहीं तो सांस होगी।

लड़ते रहिए अंधेरों से,
लड़ते रहिए धुंध-कोहरे से,
कहीं तो आसमान होगा,
कहीं तो रोशनी होगी।

सदैव बढ़ते रहिए,
चौकस रहिए हर वक्त,
कहीं तो लकीर होगी,
कहीं तो नज़र होगी।

डरना क्यों है दोपहरी से,
उत्साह भरते रहिए,
कहीं तो धूप होगी,
कहीं तो छांव होगी।

अग्रसर रहिए जलधारा में,
थमने न पाए विजयी रथ,
कहीं तो मिट्टी होगी,
कहीं तो पत्थर होगी।

साधते रहिए हिम्मत,
सौर्य के गीत भी गाते रहिए,
कहीं तो सफ़लता होगी,
कहीं तो विजयी होगी।

©theABHAYSINGH_BIPIN #walkingalone 

राहों की खोज

चलते रहिए आगे,
बढ़ते रहिए आगे,
कहीं तो मक़ान होगा,
कहीं तो मंज़िल होगी।

गौरव झा नितिन

हम, जो पूर्ण बकलोल हैं.. बुधियार बनने चले थे।😃

read more
green-leaves व्यक्तित्व संभालने के प्रयास में 
जो हम अपना अस्तित्व ही खोने लगे थे..
उसका क्या?

                                            ~गौरव झा नितिन





























।

©गौरव झा नितिन हम, जो पूर्ण बकलोल हैं.. बुधियार बनने चले थे।😃

theABHAYSINGH_BIPIN

#good_night ज़िंदगी में आज़माइश तो होगी, ज़िंदगी से फरमाइश तो होगी। अगर न मिले चाहत के मोती, तो ज़िंदगी से शिकायत तो होगी। कैसे करूँ मैं

read more
White ज़िंदगी में आज़माइश तो होगी,
ज़िंदगी से फरमाइश तो होगी।
अगर न मिले चाहत के मोती,
तो ज़िंदगी से शिकायत तो होगी।

कैसे करूँ मैं प्यार की नुमाइश,
अंत तक ख़्वाहिश तो होगी।
हाथ थामे रखना, जब तक जान है,
छोड़ते वक्त, इतनी गुज़ारिश तो होगी।

यह दुनिया की रीतें खोखली हो गईं,
मोहब्बत में मुझको रियायत तो होगी।
जिगर को कैसे दबाकर बैठा हूँ,
लग जा गले से, ख़्वाहिश तो होगी।

©theABHAYSINGH_BIPIN #good_night 

ज़िंदगी में आज़माइश तो होगी,
ज़िंदगी से फरमाइश तो होगी।
अगर न मिले चाहत के मोती,
तो ज़िंदगी से शिकायत तो होगी।

कैसे करूँ मैं

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर गुफ़्तगू थी जिनसे, अब खामोशियाँ हैं बाकी, साथ जो चलते थे, वो कारवां ठिकाने गए। नक़ाबों के पीछे छुपी थी जो असलियत, मगर इतना त

read more
White  गुफ़्तगू थी जिनसे, अब खामोशियाँ हैं बाकी,
साथ जो चलते थे, वो कारवां ठिकाने गए।

नक़ाबों के पीछे छुपी थी जो असलियत,
मगर इतना तो हुआ, कुछ चेहरे पहचानने गए।

इक हल्की सी लहर ने सारा दरिया हिला दिया,
वक्त की शिद्दत से कुछ अरमाँ तक उड़ने गए।

जो साथ थे कभी, अब दिलों में दूरियाँ बन गईं,
लेकिन उन दूरियों से कुछ रिश्ते नया रंग लेने गए।

अल्फाज़ वो जो कभी मुस्कान से बयाँ होते थे,
वो अब चुप्पियों में छुप कर रह जाने गए।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
  गुफ़्तगू थी जिनसे, अब खामोशियाँ हैं बाकी,
साथ जो चलते थे, वो कारवां ठिकाने गए।

नक़ाबों के पीछे छुपी थी जो असलियत,
मगर इतना त

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर वक़्त ने हर ज़ख्म को मरहम दिया, पर जो गंवाया, वो फिर कब दिया। इसने हर दर्द को कहानी बना दिया, पर जो खोया, उसे अफसाना बना दिया।

read more
Unsplash वक़्त ने हर ज़ख्म को मरहम दिया,
पर जो गंवाया, वो फिर कब दिया।

इसने हर दर्द को कहानी बना दिया,
पर जो खोया, उसे अफसाना बना दिया।

जो पल साथ थे, वो कहानी बन गए,
जो छूटे, वो निशानी बन गए।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
वक़्त ने हर ज़ख्म को मरहम दिया,
पर जो गंवाया, वो फिर कब दिया।
इसने हर दर्द को कहानी बना दिया,
पर जो खोया, उसे अफसाना बना दिया।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile