Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अँगना मोईनुद्दीन क़व्वाली Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अँगना मोईनुद्दीन क़व्वाली from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अँगना मोईनुद्दीन क़व्वाली.

Related Stories

    LatestPopularVideo

savita singh Meera

Eklakh Ansari

आबाद रहे तेरा मयखाना मोईनुद्दीन #BedamshahWarsi #EkakhAnsari

read more

अनिता कुमावत

कब तक तड़पाओगे कभी तो बरसोगे अँगना हमारे .... #बादल #yqdidi

read more
ये बादल भी आजकल 
तुम्हारी तरह हो गए हैं !!

आसमां में छाते तो हैं ,
 मगर बरसते नहीं ....!!!!!! कब तक तड़पाओगे
कभी तो  बरसोगे 
अँगना हमारे ....

#बादल 
#yqdidi

Nisha Bharti Jha

रब की क़व्वाली है इश्क़ कोई दिल की दिवाली है इश्क़ कोई |❤ mehkisi pyaali haiishq koi subahkilali haiishq koi nishabharti

read more
कुछ इस कदर आशिकाना हुए तेरे इश्क़ में की ख़्वाबों ने करवट लिया और तुम ख़्वाहिश बन गए | रब की क़व्वाली है इश्क़ कोई 
दिल की दिवाली है इश्क़ कोई |❤


#mehkisi #pyaali #haiishq #koi 
#subahkilali #haiishq #koi 

 #nishabharti

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

तुमको पाकर जीवन सपना , पूरा लगता अपना । देखो हमसे रूठ न जाना , इतना तुमसे कहना ।। मेरे जीवन की यह डोरी , अपने हाथों रखना । अपने संग हमे भी ल #कविता

read more
चौकडिया छन्द

तुमको पाकर जीवन सपना , पूरा लगता अपना ।
देखो हमसे रूठ न जाना , इतना तुमसे कहना ।।
मेरे जीवन की यह डोरी , अपने हाथों रखना ।
अपने संग हमे भी लेकर , राहें अच्छी चुनना ।।

जबसे रूठे हमसे सजना , सूना लगता अँगना ।
पायल चुप है बिछुआ चुप है , अरु चुप है अब कँगना ।।
बोलो क्यों हो रूठे हमसे , क्या तुमको है कहना ।
ऐसे मत रूठो तुम हमसे , साथ हमे हैं रहना ।।

०१/०३/२०२३       -     महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR तुमको पाकर जीवन सपना , पूरा लगता अपना ।
देखो हमसे रूठ न जाना , इतना तुमसे कहना ।।
मेरे जीवन की यह डोरी , अपने हाथों रखना ।
अपने संग हमे भी ल

प्रियदर्शी

#DaughtersDay #beti nojoto #Life #priyadarsi #kavita #Hindi किसी अरदास की मीठी, मिली प्रशाद हैं बेटी, किन्हीं रहमत दुआओं की,

read more
#DaughtersDay   किसी अरदास की मीठी, मिली प्रशाद हैं बेटी,
किन्हीं रहमत दुआओं की, बड़ी विश्वास हैं बेटी।
कि जिसकी मासूम आँखों से, 
दीवारें गुनगुनाती हैं,
सारा अँगना ही देखो,
 चिड़िया को लोरी सुनाती हैं।
परी होती हैं वो बेटी, कोई जादू चलाती हैं,
थके हारे हुए जीवन में वो, उल्लास लती हैं।
कि उसको गोदी में लेकर चलूँ तो, ऐसा लगता हैं,
कि अपनी सारी ही दुनिया को, 
यूँ दुलरा रहा हूँ मैं,
हँसी तेरी, तेरी बातें, खनकती ही रहे हरदम,
ऐ दुनिया बेटी हैं अनमोल, ये बतला रहा हूँ मैं।। #DaughtersDay #Beti #nojoto #life #nojotoquote #priyadarsi #kavita #hindi

किसी अरदास की मीठी, मिली प्रशाद हैं बेटी,
किन्हीं रहमत दुआओं की,

Satish Chandra

पिया-प्रियतमा(बन्नो-बन्ना)

बन्ना मुझे है बनना तेरा
तेरे घर पर आया हूँ
आजा मेरी प्यारी बन्नो
जिंदगी भर की मोहब्बत़ लाया हूँ।

बाबूल के आँगन से चलकर
तेरे अँगना हूँ आई पिया
बनकर तेरी जीवनसंगिनी 
है खुशियों से घर भरने का वचन लिया।
 #tappe #4

#बन्नोबन्ना #पियाप्रियतमा

#FreakySatty

#YQdidi  #YQbaba

NITISH KUMAR

#Life #maithili दौड़ के अँगना दौड़ दलान , दौड़ैत दौड़ैत टुटलै टाँग , बुड़हारी में बुढ़िया असगर, ओगरै छै दलान यौ , कहू अहीं सब बाबू भैया बूढ़क किए

read more
बूढ़क किए अपमान यौ ?
Read in caption #life #maithili 
दौड़ के अँगना दौड़ दलान ,
दौड़ैत दौड़ैत टुटलै टाँग ,
बुड़हारी में बुढ़िया असगर,
ओगरै छै दलान यौ , 
कहू अहीं सब बाबू भैया
बूढ़क किए

talvindra_writes

आई शुभ घड़ी आधी रात मथुरा नगरी, जन्मे कृष्ण-कन्हैया यशोदा के अँगना, तेज़ तूफ़ान में, शेषनाग का ताज बनाया अपनी नटखट अदाओं से सबको #talvindra_writes

read more
आई  शुभ घड़ी आधी रात मथुरा नगरी,
जन्मे  कृष्ण-कन्हैया  यशोदा के अँगना,
तेज़   तूफ़ान   में,  शेषनाग   का   ताज   बनाया
अपनी नटखट अदाओं से सबको अपना बनाया,
माखन   चुराकर,  गोकुलवासीयों  को  भरमाया
मधुबन  में  राधा  संग  अपना  प्रेम  रास  रचाया,
गोपियों    को    बाँसुरी   की   धुन   पर   नचाया,
वृन्दावन  में  रास-लीलाओं  से राधा को रिझाया,
अपने पराक्रम से मथुरा को कंश से मुक्त कराया,
खाकर    उसने    दो    मुठ्ठी    चावल   के   दाने,
अपनी  बचपन  की   यारी  का   फ़र्ज   निभाया,
जिस  द्रौपदी  ने  उसको,  अपना  भाई   बनाया
भरी महफ़िल में उसने,  उसका  सम्मान  बचाया
जिसने  अर्जुन  को अपने हक़ के लिए लड़ना सिखाया,
उसने ही युद्धभूमि  में,  गीता  का  पवित्र  पाठ  पढ़ाया
जब-जब    कलयुग    में    बढ़ा    अधर्म    का    साया
तब-तब वो नए अवतार में हमारा उद्धार  करने   आया आई  शुभ घड़ी आधी रात मथुरा नगरी,
जन्मे  कृष्ण-कन्हैया  यशोदा के अँगना,
तेज़   तूफ़ान   में,  शेषनाग   का   ताज   बनाया
अपनी नटखट अदाओं से सबको

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

किया है भरोसा चलो साथ में तुम । कहीं हाथ मेरा नही छोड़ दो तुम ।। किया है भरोसा ...... कसम ले रहा हूँ तुम्हारी सनम मैं । तुम्हारे लिए तो कई ल #कविता

read more
किया है भरोसा चलो साथ में तुम ।
कहीं हाथ मेरा नही छोड़ दो तुम ।।
किया है भरोसा ......

कसम ले रहा हूँ तुम्हारी सनम मैं ।
तुम्हारे लिए तो कई लूँ जनम मैं ।।
तुम्हें रैन सारी निहारा करूँ फिर ।
अगर दिल कि रानी हमारी बनो तुम ।।
किया है भरोसा चलो ....

यकी कर हमारा न आए कभी गम ।
न हो ज़िन्दगी में कभी आँख ये नम ।।
खुशी सब तुम्हीं पर लुटाता रहूँगा ।
अगर जो हमारी दुल्हनिया बनो तुम ।।
किया है भरोसा ....

खिलेंगे सुनो फूल अँगना हमारे ।
वही कल बनेंगे हमारे दुलारे ।।
चलो साथ जीवन यहाँ हम गुजारे ।
अगर प्राण प्रियतम हमारे बनो तुम ।।
किया है भरोसा....

तुम्हें माँग में मैं सजा के रखूंगी ।
इन्ही चूडियों में बसा के रखूंगी ।
मगर शर्त इतनी अगर मान लो तुम ।
हमारे हमारे हमारे रहो तुम ।।
किया है भरोसा ....

किया है भरोसा चलो साथ में तुम ।
कही हाथ मेरा नही छोड़ दो तुम ।।

१३/०५/२०२३   -  महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR किया है भरोसा चलो साथ में तुम ।
कहीं हाथ मेरा नही छोड़ दो तुम ।।
किया है भरोसा ......

कसम ले रहा हूँ तुम्हारी सनम मैं ।
तुम्हारे लिए तो कई ल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile