Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कुदरत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कुदरत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कुदरत.

    LatestPopularVideo

Shubham Kumar Dubey

ऐ कुदरत तूने ये कैसा समय कर दिया है,
किसी बेकश को बेवक्त लूट कर,
उसके कुल को शोक पिंजरे में कैद कर दिया है। #कुदरत_क्रूर_छाया
#कुदरत_और_मनुष्य 
#कुदरती_हादसों_से

Nasamajh

 
कुदरत अपने दर्द़ों को समेट कर 
इस जहांँ को खुशियांँ बांँटती हैं #हिन्दी #कुदरत_का_सौंदर्य #कुदरत_और_मनुष्य #कुदरत  #हिंदीqoutes #हिंदी_साहित्य

Imran Pinjari (Mansuri)

कुदरत का उसूल मौत सबको आनी है कौन इससे छूटा है,,
तू फना नही होगा ये खयाल झूठा है।

ज़िन्दगी एक किराए का घर है एक न एक दिन बदलना पड़ेगा,,
मौत जब तुझको आएगी नादाँ घर से बाहर निकलना पड़ेगा। #कुदरत_के_उसूल #कुदरतकेउसूल #शायरी #हिंदी #उर्दू faraz... raushan singh Rahul Jaiswal Bizzy Boyfire Ayush Malu

Sonal Panwar

Mayank

कुदरत_का_उसूल_है। #शायरी

read more
कुदरत का उसूल कुदरत का उसूल भी अजीब है। 
विश्वास ही जीवन का पात्र हैं।
हम उनके ही प्यार को समझे।
कुदरत का वरदान हैं। 
दूर तक सुनसान है।बस एक आवाज है।
जो हमारी मन को मोहित करती हैं।
वो प्रकृति का संगीतमय धुन है।
मन का कौने-कौने को संजोते है।
कुदरत का उसूल भी अजीब है। #कुदरत_का_उसूल_है।

Harsh Singla

Dr Supreet Singh

ये वादियां ये फिजाएं
और तुम्हारा साथ
पर्वतों से आती हवा और ये बर्फीली चादर ओढ़ चोटियों की बात
सुबह की लालिमा छा जाती है तुम जो आती हो
देख के तुमको ये बर्फ भी फीकी पड़ जाती है
कदम चूमती हैं तुम्हारे ये चोटियां पहाड़ों की
तुम से आती हैं लहर बहारों की
चार चांद लगाते हैं तुम्हारे आने से इन नजारों में
पूछती हैं कलियां कहां रही तुम इतने सालों से
नूर है तुम्हारा या तुम खुद हो करिश्मा कुदरत का 
सोच के बनाया खुदा ने तुम जैसा फरिश्ता खूबसूरत सा

©Dr  Supreet Singh #कुदरत_का_करिश्मा

प्रेरक नीर जैन

कुदरत का उसूल अजब गजब सा नज़र आता है ।
खुद ही कुछ बनाता है ।
खुद ही मिटा भी देता है ।।
खुद कुछ नायाब करिश्मा रचता है ।
कभी खुद ही उसे खाक कर देता है ।
कुदरत का उसूल भी अलग है ।
मेरी समझ में नही आता हैं ।। #कुदरत_का_उसूल

Ajay Keshari

कुदरत का उसूल कुदरत का उसूल भी,
होता है कुछ अज़ीब..
छोड़ता नही किसी को,
बदला लेता भरपूर..
सागर में कचड़ा डालो,
छोड़ जाता है किनारा..
वह गन्दगी तुम्हारी,
तुमको ही दे वो जाता..
#अजय57 #कुदरत_का_उसूल

Sarani Roy

कही पानी बिना उजड़ी नगर
तो कही पानी से उजड़ी नगर
कुदरत का उसूल देखो
कही कोई लड़ रहा था जिसके लिए
कही कोई मर रहा था, उसी के लिए

यहां किस्मत का खेल भी अजीब चल रहा था
इस बीच मैं लूट तो वही रहा था
जिसके पास कभी कुछ था नही
फिर भी लेने वाला, खूबसूरती से
उसी से सब छीनने की साजिश किए जा रहा था #कुदरतकाउसूल#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile