Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कविता एंड शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कविता एंड शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कविता एंड शायरी.

Stories related to कविता एंड शायरी

Lakhnavi shayar 2.O

Unsplash   ख्वाहिशें यूं आज़ाद हुईं हैं ।
बंदिशें सब बरबाद हुईं हैं ।

पंख परिंदें ने खोले जब,
परवाज़ें आबाद हुईं हैं ।

जो मेरे संग होनी थीं वो,
बातें मेरे बाद हुईं हैं ।

जब ग़म-ग़म न लगे तब समझो,
जिंदगियां अब शाद हुईं हैं ।

इश्क की आबो- हवा में रहकर,
ख़ूब  ग़ज़ल नौशाद हुईं हैं ।

©Lakhnavi shayar 2.O #snow #nojohindi #शायरी #कविता

Lakhnavi shayar 2.O

Unsplash कुछ ख्वाब चमन में पलकों की हम छोड़ के सोते हैं ।
एहसासों से मन का रिश्ता अब जोड़ के सोते हैं ।
पूछो न मेरे हमदम कितनी अब सर्द हिज़्र की राते हैं,
इक कम्बल तेरी यादों की हम ओढ़ के सोते हैं ।

नीरज निश्चल

©Lakhnavi shayar 2.O #Book #शायरी #virel #कविता #रात #इश्क #प्यार #नीरज

अश्लेष माडे (प्रीत कवी )

फक्त तुझ्यासाठी मराठी प्रेम कविता मराठी प्रेम कविता लव्ह स्टेटस शायरी मराठी प्रेम

read more
आयुष्याचा जोडीदार 
मनासारखं,समजून घेणारा 
आणि प्रेम करणारा भेटला ना,
तर खरं सुख विकत घ्यावं लागत नाही
आणि आयुष्यातील बरेच प्रश्न सहज सुटतात..

©अश्लेष माडे (प्रीत कवी )  फक्त तुझ्यासाठी मराठी प्रेम कविता मराठी प्रेम कविता लव्ह स्टेटस शायरी मराठी प्रेम

Vilas Bhoir

Love मराठी प्रेम कविता चारोळ्या मराठी प्रेम कविता तुझी माझी जोडी शायरी मराठी प्रेम

read more
काय नाते तुझे माझे 
अबोल ह्या प्रेमाचे....
गुंफलेले धागेदोरे 
आठवातल्या क्षणांचे...

©Vilas Bhoir #Love  मराठी प्रेम कविता चारोळ्या मराठी प्रेम कविता तुझी माझी जोडी शायरी मराठी प्रेम

Aakash Dwivedi

White एक पत्थर झरने की भावनाओं में डूब जाना चाहता है।
मगर अफसोस वो हर बार उसे भिगो कर चली जाती है।
खेल यह नदियों से चला आ रहा है ,
और बहाव सदियों से चला आ रहा है ,
एक उम्मीद लिए वो पत्थर घाट बन जाते हैं, 
किसी के चाहत की बात बन जाते हैं,।
पुनः उन घाटों पर कई उम्मीदें जन्म लेती हैं।
किनारा नदी का देख सहारा लेती हैं। 
हर कोई उन उम्मीदों पर बैठ नज़ारा लेता है 
मगर वह घाट सब कुछ देखकर भी मौन है 
उसे पता है आज के तो सब मगर कल का कौन है 
बाहर की दुनियां बाहर से सुंदर है,
जाकर भीतर देख गहरा समुंदर है। 
दूसरों से पहले खुद को जानो तुम।
यह बात पुरानी है बात तो मानो तुम

                                Aakash dwivedi ✍️

©Aakash Dwivedi #sunset_time #Life #कविता #Poet #शायरी #AakashDwivedi #kavi #Love

Vishwas Pradhan

White  फख़्त ये आजमा लेना, भले दस्तूर जो भी हो।
निहायत इश्क होगा तो, चांद बदनाम भी होगा।।

 बदलते मौसमों का एक कुनबा साथ है मेरे,
फ़िदायीन रात जाने दो, मुबारक़ शाम भी होगा।

मंजिल दूर जरा ख्वाबों की फेहरिस्त है लंबी,
मुसाफ़िर आज हैं तो क्या, हमारा नाम भी होगा।

मुद्दतों की तंगदस्ती से कुछ पल का ही रिश्ता है,
मुश्किल आज है तो, कल सफ़र आसान भी होगा।।

©Vishwas Pradhan #मोटिवेशनल #हिंदी #कविता #शायरी

ashita pandey बेबाक़

#sad_quotes लव कुश कांड शायरी लव खतरनाक लव स्टोरी शायरी मोटिवेशनल कविता इन हिंदी शायरी मोटिवेशनल

read more
कभी इतने समझदार मत बन ना की 
मासूमियत, बेवकूफी लगने लगे
मत बन ना इतने कठोर
के कोमल भावनाए दब जाए,तुम्हारे दंभ के आगे
कभी इतने मतलबी मत बन ना 
के निस्वार्थ प्रेम की भाषा,समझ ना पाओ तुम
इतने काबिल मत बन ना के सब लोग 
बेकार लगने लग जाए तुम्हे,इतने ऊपर मत उठना की 
सब छोटे लगने लगे तुम्हें,इतने विद्वान भी मत होना 
की, मौन प्रेम ना समझ पाओ
ऐसे चतुर नहीं बन ना की
सहज प्राप्त हुआ प्रेम दिखावा लगे तुम्हें 
मत जाना इतना दूर के 
वापसी के रास्ते भूल जाओ तुम
ये दुनिया हैं, यहां सौ छलावे रोज़ मिलेंगे तुमको
कुछ सबब कुछ सबक भी मिलेंगे 
यादें संजो लेना पर किसी के अंतस में 
कड़वी स्मृति मत बन ना कभी
मत बन ना जो वो चाहते हैं,बन जाओ तुम
अपने हृदय की स्वीकृती से 
वो बन ना जो संतोष दे तुम्हे 
ये सच हैं,बातों से दुनिया नहीं चलती
खामोशी से मगर ज़िंदगी भी नहीं चल सकती समझ ना ये भी
दस्तकें करना उन दरों पर,जहां सुकून मिलता हो तुम्हे
यू ही हाल पूछ बैठना अपना बताना भी
ये तुम्हे छोटा नहीं करेगा कभी
तुम्हारा मूल्य और भी बढ़ जाएगा 
किसी का भाव समझ पाना या फ़िर 
उस के प्रति भावना का होना
तुम्हे एक समृद्ध मनुष्य बनाता है 
और जीवन का ध्येय समृद्धता ही तो हैं 
हम ने बस समृद्ध होने को शक्ति और ऐश्वर्य तक परिभाषित कर दिया हैं 
यही हमारे मानवीय गुणों की पराजय हैं 
तो तुम कभी खुद को हारने मत देना
जिदंगी जितनी भी कठोर हो
अपने कोमल हृदय को किसी को
मारने तो मत देना
स्मृतियों के संग आगे बढ़ना,अपेक्षाएं मत रखना,अपितु
प्रेम मत छोड़ना,प्रेम सत्य है,प्रेम पवित्र हैं 
प्रेम की परिकल्पना ईश्वरीय हैं 
दिव्य है,जो हृदय निस्वार्थ प्रेम कर सकता हो
ईश्वर निवास करते है उस में
बस इसी संतोष के साथ,जीवन में आगे बढ़ जाना...

©ashita pandey  बेबाक़ #sad_quotes  लव कुश कांड शायरी लव खतरनाक लव स्टोरी शायरी  मोटिवेशनल कविता इन हिंदी शायरी मोटिवेशनल

मोरध्वज सिंह

बेटी पर कविता Love Life कविता viral शायरी हिंदी कविता

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile