Find the Best AakashDwivedi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutaakash jyoti shayri in hindi for love 0, aakash shayri in hindi for love 0, love shayari on aakash, how to make aakash kandil at home for diwali, aakash meaning in hindi,
Aakash Dwivedi
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset ख़ुद को बोल देता हूं (शायरी) राज ए दिल मोहब्बत या गिला सब बोल देता हूं कोई कैसा भी हो दूजा यूं अपना बोल देता हूं कुछ रूठ जाते हैं फकत नासमझी वकालत से जुबां खामोश भी गर हो नज़र से बोल देता हूं साज ए हुस्न की सुंदरता भी कोई बात होती है बातें बिन बात हो जो बात वहां मैं बोल देता हूं गुमान ए रंग की दहलीज पर चौखट किनारे था रंगत प्रेम की गर हो तो सब कुछ बोल देता हूं ना रूठता ज्यादा ना उम्मीदें किसी से है कोई कहता कि कैसे हो तो अच्छा बोल देता हूं। इनायत ना किसी की है नफ़रत के ज़माने में शिकायत खुद से ही करना खुद को बोल देता हूं Aakash dwivedi ✍️ 15/01/2025 ©Aakash Dwivedi #SunSet #शायरी #कविता #Like #Love #Poetry #AakashDwivedi #motivation# #Shayari
#SunSet #शायरी #कविता #Like Love Poetry #AakashDwivedi #Motivation# Shayari
read moreAakash Dwivedi
Unsplash *...बीत गया दिसम्बर...* गैरों को तो गैर लिखूं अपनो को लिखूं क्या अम्बर। कहते तो सब ही अपने हैं नदियां, झील, समन्दर।। क्या रहा क्या चला गया कुछ पता चला क्या अम्बर। ठंडी, ठंडी रातों में ही देख यूं बीत गया दिसम्बर।। कुछ सख़्त लगा पहले से ज्यादा पर हुआ वक्त क्या अम्बर। कुछ जज्बात भी खोज लिए है नैनन ने दूजा मंजर।। खुशबू ने लिखा फूलों की चाहत मैं लिखूं चाहता क्या अम्बर। कोई मिले जो पूरी कविता लिख दूं कुछ बाहर,कुछ अंदर।। ~आकाश द्विवेदी ✍️ ©Aakash Dwivedi #Book #Poetry #kavita #शायरी #thought #AakashDwivedi #Love #कविता #Quote #Life
Aakash Dwivedi
White एक पत्थर झरने की भावनाओं में डूब जाना चाहता है। मगर अफसोस वो हर बार उसे भिगो कर चली जाती है। खेल यह नदियों से चला आ रहा है , और बहाव सदियों से चला आ रहा है , एक उम्मीद लिए वो पत्थर घाट बन जाते हैं, किसी के चाहत की बात बन जाते हैं,। पुनः उन घाटों पर कई उम्मीदें जन्म लेती हैं। किनारा नदी का देख सहारा लेती हैं। हर कोई उन उम्मीदों पर बैठ नज़ारा लेता है मगर वह घाट सब कुछ देखकर भी मौन है उसे पता है आज के तो सब मगर कल का कौन है बाहर की दुनियां बाहर से सुंदर है, जाकर भीतर देख गहरा समुंदर है। दूसरों से पहले खुद को जानो तुम। यह बात पुरानी है बात तो मानो तुम Aakash dwivedi ✍️ ©Aakash Dwivedi #sunset_time #Life #कविता #Poet #शायरी #AakashDwivedi #kavi #Love
#sunset_time Life #कविता #Poet #शायरी #AakashDwivedi #kavi Love
read moreAakash Dwivedi
White l#डर_जाता_हूं_मैं डर जाता हूं मैं छोटी छोटी खुशियों से खुश होने वाला नादां बनकर यूं सबसे खूब ठिठोले करता हूं मगर पराई बातों से और यू अपनों की तानों से बिखर जाता हूं मैं डर जाता हूं मैं।। तुलना खुद से करके किसी और की खुशियां दर्द को दवा बनाकर ऐसे निखर जाता हूं मगर दुनियां की रंगत से कुछ अनचाहे संगत से यूं ठहर जाता हूं मैं डर जाता हूं मैं।। सबकी बातें सुन लेता ना कोई शिकायत करता हूं जब अपने ही न एक रहे रिश्ते नाते ना नेक रहे दिल मे कुटिल खेल को देख ऐसे सिहर जाता हूं मैं डर जाता हूं मैं।। जीवन में दमन दाम का खेल ढलते सूरज से शाम का मेल न शाम सुहानी होती है न रात, रात को सोती है फिर भी प्रात: का मेल अरुण से देख संवर जाता हूं मैं डर जाता हूं मैं।। ~Aakash Dwivedi ✍️ #कविता #राही #अजनबी #अपने #दोस्त ©Aakash Dwivedi #GoodMorning #कविता #Like #Love #शायरी #AakashDwivedi #quaotes #राही #Life #Poetry
#GoodMorning #कविता #Like Love #शायरी #AakashDwivedi #quaotes #राही Life Poetry
read moreAakash Dwivedi
White सावन एक और सावन सुहाना आया किस्सा वही पुराना आया आते ही उसकी हर,अदाओं ने बरसात कि.. हवाओं की खुशबू भी पुराने सावन सी .., इस बारिश के साथ हि एक ज़माना आया किस्सा वही पुराना आया अपनो से अपनेपन का सावन गैरों से उलझन का सावन किसानों के खेतों का सावन बारिश के बूंदों का सावन मेढ़क के टर्टर का सावन फिजाओं के सरसर का सावन आया सबके साथ का सावन पर... अभी न आया आपका सावन मोहब्बत के बरसात का सावन बालों पर फिरते हाथ का सावन बारिश में भीगे साथ का सावन तारों बिन आकाश का सावन बातों के विश्वास का सावन आया न कुछ बिन आपके सावन पुराने सावन से सीख कुछ हाथ में रचा रखा है आयेंगे वो दिन भी इसलिए कुछ सावन हाथों में बचा रखा है शायद ये कल्पनाएं हैं और मैंने कल्पनाओं में जीना सीख लिया अब हर सावन के किस्से होंगे जो ज्यादातर मेरे हिस्से होंगे यह सावन भी छट जायेगा बादल खुद मे बट जाएगा पुन: प्रसंग याराना आया किस्सा वही पुराना आया।। एक और सावन सुहाना आया किस्सा वही पुराना आया ।। Aakash Dwivedi ✍️ ©Aakash Dwivedi #shayri #कविता #शायरी #Friend #Poetry #दोस्ती #सावन #बारिश #AakashDwivedi
Aakash Dwivedi
अलंकृत हुई वह उस वंशज से जो देवों की बानी हो मातृभाषा की ताज लिये जो भाषाओं की रानी हो। शब्द,व्याख्या,संवादों से स्वयं को जो परिपूर्ण करे सत्य है उस भाषा की सिद्धी राष्ट्र को सम्पूर्ण करे।। हिन्द की हिन्दी से जहां अखंड राष्ट्र को लाना है सभ्यताओं संस्कृतियों के बल विश्वगुरु कहलाना है विस्मृत हुए,जो बीत गया उस काल को दोहराना है आओ हम संकल्प करें अब हिंदी परचम लहराना है सरल, सुन्दर,सुमनोहर हिन्दी का जो गान करे मातृभूमि की पावनधरा पर स्वयं वो अभिमान करे। दिन,पाख,या मास,वर्ष हो बारम्बार बखान करे हिन्द हिन्दी हिन्दुस्तान अमर रहे भगवान करे।। Aakash Dwivedi ✍️ ©Aakash Dwivedi #Hindidiwas #AakashDwivedi #शायरी #Like #कहानी #कविता #गज़ल #Life #हिन्दी
#Hindidiwas #AakashDwivedi #शायरी #Like #कहानी #कविता #गज़ल Life #हिन्दी
read moreAakash Dwivedi
विषधर का विष भी नहीं है उतना जितना मानव मे समाया है। कण्ठ में थाम लिए शिव शम्भू पर मानुष तन ने तो पचाया है।। पद का मद है मोह भरा क्षणभंगुर काया का ज्ञान नहीं। धार तेज कर हथियार रख लिया जितना की उसका म्यान नहीं।। मन से मानवता का पाठ हे नर कभी तुम पढ़ भी लो।। दूसरों की ही अच्छाई देखकर खुदपर कभी तुम गढ़ भी लो।। बाहर की मंडित चकाचौंध देखकर अंदर के कोलाहल न सुना।। सर्प कभी अपना न हुआ जो अपनो को भी स्वयं भुना। तू नहीं जानता जो हुआ है ना जान पाएगा जो भी होगा बस देख रहा अपने पालने की अरे सब के साथ वही होगा तर्क करो कुतर्क नहीं सजग रहो सतर्क वहीं खुद को खुदा उसी ने कहा है जिसे नीर क्षीर में फर्क नहीं।। Aakash Dwivedi ✍️ ©Aakash Dwivedi #Sky #कविता #शायरी #Like #story #मानव #कहानी #AakashDwivedi #SAD
Aakash Dwivedi
बीत रहा समय दिन गुजर जा रहे हैं पर हमे ना पता हम किधर जा रहे हैं माटी की गंध से भूत को भूल कर ऐसे आपस के मैं,मैं से मर जा रहे हैं।। प्रेम प्रेमी के प्रेम से ठहर जा रहे हैं भूलकर अपनी भूल कई गदर जा रहे हैं प्रेम के उस गली के यूं तो प्रेमी बहुत, भीड़ में भीड़ बनके इस कदर जा रहे हैं।। बांगो के फूलों में तो भंवर जा रहे हैं भाग्य के खेल से कुछ संवर जा रहे हैं धुंधला धुंधला सुबह धुंधली धुंधली है शाम कुछ नहीं दिख रहा उस डगर जा रहे हैं।। Aakash Dwivedi ✍️ ©Aakash Dwivedi #talaash #shayri #शायरी #Like #Love #VAIRAL #कविता #AakashDwivedi #Stories
Aakash Dwivedi
देश भक्ति 🇮🇳🇮🇳 यह देश वतन माता मेरी जो भारत हिंदुस्तान है हम तो पुत्र हैं इस मिट्टी के जीवन भी कुर्बान है जहां जाति पंथ हो अलग हमारा, धर्म,विचार अनेक हो वहीं देशधर्म हो नेक हमारा, कर्म तिरंगा एक हो पावन है इस धरा की माटी यह देश प्रेम की शान है हम तो पुत्र हैं इस मिट्टी के... भारत की इस धरा पर जब भी जिसने आंख दिखाया है अवतरित हुए तब वीर अनेक और मां का कर्ज चुकाया है मातृभूमि की रक्षा हेतु यह अवतार महान हैं हम तो पुत्र हैं इस मिट्टी के जीवन भी कुर्बान है। बन कर फ़ौजी रहूं सीमा पर बस इतनी सी ख्वाइश हो शत्रु कांपे थर्राए जब अपनी आतिशबाजी हो तन मे वर्दी मन में भक्ति प्राण मे हिंदुस्तान है हम तो पुत्र हैं इस... विश्वगुरु का परचम एक दिन जहां मे हम लहराएंगे फिर हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सारे मिलकर गायेंगे सारे जहां से अच्छा,,, हम सबका हिन्दुस्तान है हम तो पुत्र है इस मिट्टी के, जीवन भी कुर्बान है।।2 Aakash dwivedi ✍️ ©Aakash Dwivedi #nojoto #शायरी #कविता #देशभक्ति #AakashDwivedi #Love #Like #कहानी