Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best AakashDwivedi Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best AakashDwivedi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about aakash jyoti shayri in hindi for love 0, aakash shayri in hindi for love 0, love shayari on aakash, aakash ka paryayvachi shabd, sant ravidas ki amar kahani jab tak hai aakash pe,

  • 1 Followers
  • 28 Stories
    PopularLatestVideo

Aakash Dwivedi

अलंकृत हुई वह उस वंशज से जो देवों की बानी हो
मातृभाषा की ताज लिये जो भाषाओं की रानी हो।
शब्द,व्याख्या,संवादों से स्वयं को जो परिपूर्ण करे
सत्य है उस भाषा की सिद्धी राष्ट्र को सम्पूर्ण करे।।

हिन्द की हिन्दी से जहां अखंड राष्ट्र को लाना है
सभ्यताओं संस्कृतियों के बल विश्वगुरु कहलाना है
विस्मृत हुए,जो बीत गया उस काल को दोहराना है
आओ हम संकल्प करें अब हिंदी परचम लहराना है

सरल, सुन्दर,सुमनोहर हिन्दी का जो गान करे
मातृभूमि की पावनधरा पर स्वयं वो अभिमान करे।
दिन,पाख,या मास,वर्ष हो बारम्बार बखान करे
हिन्द हिन्दी हिन्दुस्तान अमर रहे भगवान करे।।

                     
                         Aakash Dwivedi ✍️

©Aakash Dwivedi #Hindidiwas #AakashDwivedi #शायरी #Like #कहानी #कविता #गज़ल #Life #हिन्दी

Aakash Dwivedi

विषधर का विष भी नहीं है उतना
जितना मानव मे समाया है।
कण्ठ में थाम लिए शिव शम्भू
पर मानुष तन ने तो पचाया है।।

पद का मद है मोह भरा
क्षणभंगुर काया का ज्ञान नहीं।
धार तेज कर हथियार रख लिया
जितना की उसका म्यान नहीं।।
मन से मानवता का पाठ
हे नर कभी तुम पढ़ भी लो।।
दूसरों की ही अच्छाई देखकर
खुदपर कभी तुम गढ़ भी लो।।
बाहर की मंडित चकाचौंध देखकर 
अंदर के कोलाहल न सुना।।
सर्प कभी अपना न हुआ
जो अपनो को भी स्वयं भुना।
तू नहीं जानता जो हुआ है 
ना जान पाएगा जो भी होगा
बस देख रहा अपने पालने की
अरे सब के साथ वही होगा 
तर्क करो कुतर्क  नहीं 
सजग रहो सतर्क वहीं
खुद को खुदा उसी ने कहा है
जिसे नीर क्षीर में फर्क नहीं।।

                     Aakash Dwivedi ✍️

©Aakash Dwivedi #Sky #कविता #शायरी #Like #story #मानव #कहानी #AakashDwivedi #SAD

Aakash Dwivedi

mute video

Aakash Dwivedi

बीत रहा समय दिन गुजर जा रहे हैं
पर हमे ना पता हम किधर जा रहे हैं 
 माटी की गंध से भूत को भूल कर 
ऐसे आपस के मैं,मैं से मर जा रहे हैं।।

प्रेम प्रेमी के प्रेम से ठहर जा रहे हैं
भूलकर अपनी भूल कई गदर जा रहे हैं
प्रेम के उस गली के यूं तो प्रेमी बहुत,
भीड़ में भीड़ बनके इस कदर जा रहे हैं।।

बांगो के फूलों में तो भंवर  जा रहे हैं
भाग्य के खेल से कुछ संवर जा रहे हैं
धुंधला धुंधला सुबह धुंधली धुंधली है शाम
कुछ नहीं दिख रहा उस डगर जा रहे हैं।।

             Aakash Dwivedi ✍️

©Aakash Dwivedi #talaash #shayri #शायरी #Like #Love #VAIRAL #कविता #AakashDwivedi #Stories

Aakash Dwivedi

देश भक्ति 🇮🇳🇮🇳
यह देश वतन माता मेरी
जो भारत हिंदुस्तान है
हम तो पुत्र हैं इस मिट्टी के
जीवन भी कुर्बान है

जहां जाति पंथ हो अलग हमारा, 
धर्म,विचार अनेक हो
वहीं देशधर्म हो नेक हमारा, 
कर्म तिरंगा एक हो
पावन है इस धरा की माटी 
यह देश प्रेम की शान है
हम तो पुत्र हैं इस मिट्टी के...

भारत की इस धरा पर जब भी 
जिसने आंख दिखाया है
अवतरित हुए तब वीर अनेक
 और मां का कर्ज चुकाया है
मातृभूमि की रक्षा हेतु
 यह अवतार महान हैं
हम तो पुत्र हैं इस मिट्टी के जीवन भी कुर्बान है।

बन कर फ़ौजी रहूं सीमा पर
बस इतनी सी ख्वाइश हो
शत्रु कांपे थर्राए जब अपनी आतिशबाजी हो
तन मे वर्दी मन में भक्ति प्राण मे हिंदुस्तान है
हम तो पुत्र हैं इस...

विश्वगुरु का परचम एक दिन
 जहां मे हम लहराएंगे
फिर हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई 
सारे मिलकर गायेंगे
सारे जहां से अच्छा,,, हम सबका हिन्दुस्तान है
हम तो पुत्र है इस मिट्टी के, जीवन भी कुर्बान है।।2

                              Aakash dwivedi ✍️

©Aakash Dwivedi #nojoto #शायरी #कविता #देशभक्ति #AakashDwivedi #Love #Like #कहानी

Aakash Dwivedi

नाम जिन्दगी ❣️

एक कल तू ही थी, एक आज तू ही है
एक हल तू ही थी, एक राज तू ही है।
नाम जिंदगी है तेरा, प्यार सांसों से है
हर पल तु ही थी आज कल भी तू है।।2

राह में भी है तू चाह मे भी है तू
रूह भी तू ही है जिस्म बांह में है तू।
जीतना चाहूं तुझे पाऊं उतना ही मैं
हां गजब ही तू है वाह–वाह भी है तू।।2

नाम जिंदगी है तू, तू ही है हर खुशी
तेरे बिन दुनियां तो जैसे है बेरुखी।
तुझको खोना नहीं चाहता कोई है
जो तेरा नहीं, वो ही होता दुःखी।।2नाम जिंदगी है तेरा...

शक्ति तेरे से है भक्ति भी तू ही है
जीवन मरण की भी मुक्ति तू ही तो है।
तू ही जन्नत मेरी तू ही मन्नत मेरी
हर समस्या का भी युक्ति तू ही तो है।।2

तू ही आकाश है तुझ पर कई आस है
तू ही आवाज है तू ही विश्वास है।
बेवफ़ा भी है तू वक्त के फेर में 
मगर मौत का भी तो तू ही दास है।।2 नाम जिंदगी है तेरा...

                                           aakash Dwivedi ✍️

©Aakash Dwivedi #Nojoto #Love #Like #कविता #Shayari #Life #जिंदगी #नामज़िंदगी #AakashDwivedi 
#dost

Aakash Dwivedi

इस नयन में बसी एक छवि की चुभन
वह चुभन भी है कितना सुहाना लगे
उसके आंखो के ऊपर जो जुल्फें उड़े
उन जुल्फों का मचलना सुहाना लगे

उनकी आंखें तकी फिर झुकी रह गई
जो उठी इस कदर कातिलाना लगे
इस नयन में बसी एक छवि की चुभन
वह चुभन भी है कितना सुहाना लगे1

उनकी खुशबू से कई फूल शर्मा गए
सांसे उनकी मधु का खज़ाना लगे
अधर... से प्रियस्वादु ऐसे सजे थे
जैसे कोई भंवर का ठिकाना लगे

वाणी की यह गति तो गति कर गई
गोद बैकुंठ का आशियाना लगे
इस नयन में बसी एक छवि की चुभन
वह चुभन भी है कितना सुहाना लगे2

कि है बात यह एक शुभ यामिनी की
जवां थी निशा और जवां कर गई
रहा कुछ ना बस में हम ऐसे मिले, 
थी जो दिल की बिमारी, दवा कर गई

उसके मिलने का ऐसा हुआ जो असर 
सीधा साधा बेगाना अब दीवाना लगे
इस नयन में बसी एक छवि की चुभन
वह चुभन भी है कितना सुहाना लगे3

जो बीता समय छट गए सब गगन
गैर थी यामिनी गैर था वह चमन
इस कदर बातों ने भी किनारा किया
हम किनारे रहे वह कहीं थे मगन

सपने हमको दिखाकर, स्वपन हो गए
आंखो की भी चुभन अब बहाना लगे
इस नयन में बसी एक छवि की चुभन
वह चुभन भी है कितना सुहाना लगे।4

खैर बांतों का वह एक अलग दौर था
मांग थी वह समय कि ना कुछ और था
कर्म के दौर में भाग्य का भी मिलन
है जरूरी यही  हर तरफ शोर था

नए सपने लिए नए अरमानों को
जमा ने में अब तो ज़माना लगे
इस नयन में बसी एक छवि की चुभन
वह चुभन भी है कितना सुहाना लगे।।5
   
          Aakash Dwivedi ✍️

©Aakash Dwivedi #इश्क #Love #प्यार #दोस्ती #Like #AakashDwivedi #कविता #कहानी #thought 

#togetherforever

Aakash Dwivedi

दिल ए नादां, जो ख़ुद ही परेशां है
मौसमी समा, पर गम ए जवां है
इलाही ए दिल, का कहां ही पनाह है
ये कुसूर, लकीरो का या खुद का गुनाह है
अलग सी है ऐसी जगह इस जहां में
जहां लोग होते हैं एक ही फना में
चूकि वह मना है पर महफ़िल बना है
हां",खुद की लकीरें मैं खुद ही बना दूं
जुनूं है जो इतना किसी को झुका दूं
उतारूं जमीं पर स्याही जो खून की, 
लकीरें भी बोलेंगी हौसले जुनून की
आज खुद से मिला मैं आ तुझको भी मिला दूं।।
आज खुद से मिला मैं आ तुझको भी मिला दूं।।
                     Aakash Dwivedi ✍️

©Aakash Dwivedi #दिल_की_आवाज #शायरी #kavita #कहानी #विचार #AakashDwivedi #Love #Like #mahadev 

#Moon

Aakash Dwivedi

सुहावना मौसम है आया ।
झोली भर कर खुशियां लाया।।

धरा मनहर सुगन्ध महकावे 
चहूं दिशी गगन साज सजावे।
मन्द पवन मन को अति भावे
वो ऋतु राज वसन्त कहलावे।।

पेड़ों पर छाई हरियाली
नए नए शाक सजाये डाली।
दृश्य मनोहर मन हर्षावे
पतझड़ बीत वसंत जब आवे।।

बाग बगीचे, वन मुस्काए
फसलें खेतों में लहराएं।
अद्भुत, अदम्य और अनन्त है 
सबसे न्यारा यह वसन्त है।।

गगन चूम जब कोयल आवे
अपने मीठे बोल सुनावे।
मन पुलकित, हृदय प्रसन्न है
सबका प्यारा यह वसन्त है।।

              Aakash Dwivedi ✍️

©Aakash Dwivedi #कविता #विचार #शायरी #पर्यावरण #वसंत #AakashDwivedi 

#OneSeason

Aakash Dwivedi

मेघपुष्प बरसे अंखियां दर्शन को तरसे..
अंखियां दर्शन को तरसे, जब मेघपुष्प बरसे।

पेड़ पौधे मुस्काए उड़े गगन पंछी हरसे
छाए जो काली घटा मेरो नैन ऐसो बरसे
देखे जो नही तुझको माने मनाए ये ना
बस एकि भाषा जाने ‘नहि’ सो अखियन से ढरके
जब मेघपुष्प बरसे...२।

जे मौसम सुहाए जाके पास हो खुदाए (प्रेम)२
संजोगी को जे भाए, जाय वियोगी तरसाए
हिलोरे मन के डोरे, तन आंधी सा बौराए,! देखि
एक बेरी छाया तेरी , बस नयन एक भरके
जब मेघपुष्प से बरसे.....२।

©Aakash Dwivedi
  #kavita #Shayari #विचार #Like #Love #AakashDwivedi #कहानी #कविता 

#Walk
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile