Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खाकसार मीनिंग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खाकसार मीनिंग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खाकसार मीनिंग.

    PopularLatestVideo

Sanjit.Rajbhar

प्याज टमाटर की मीनिंग #कॉमेडी

read more
mute video

Sagar Madaan

होंसला है शेर सा।
हाथी सा है दम।
बुद्धि इंसान की।
प्रेमी हैं हम। #reality #devotion #inspiration #life #hindi #khaksaar #खाकसार

Sagar Madaan

रिक्शा चलाने वाला रिक्शा चलाता है मगर,
 उसे सीधा चलाने के लिए उसकी गर्दन को थोड़ा टेड़ा दबाव डालते रहना पड़ता है।
जैसे ही आपने उल्टी तरफ का दबाव छोड़ कर उस रिक्शे पर भरोसा कर उसे सीधा चलने लायक समझा,वो उसी वक्त टेड़ा चल पड़ेगा और परिणाम बुरा भी हो सकता है।

अब उस रिक्शे की तुलना अपने मन से करो और याद रखना चलाने वाले आप ही हो। #TheTruth#khaksaar#rikshaw#life#inspiration#bhagwan#bhakti#खाकसार

Nova Changmai

दर  क्या है??? एक लंबा हट्टा कट्टा आदमी उसी आवाज से बात कर रही है,  
और तुम सुनकर डर रही हो, उसको को दर नहीं बोलता है। 
जो बीते हुए कल है उससे शिक्षा लो, और जो आज करने वाले हो उसे किया नया क्या कुछ कर सकते हो उसके बारे में सोचो ,और डरो उस समय के लिए जो भविष्य में तुम्हारे जीवन को सुनहरी अक्षर में लिखकर जीवन को बदल सकता है। #सीखना #शायरी#कविता#रोमांस#मीनिंग #Motivational #Good #evening

Sagar Madaan

लख सजदा तेरी कुर्बानी नूं जे अपनी खामियां कुरबान कर देवें।
खुदी नूं गवा के खुदा नूं बुला के अपना इश्क़ बयान कर देवें।
अजीज़ मेरा तूं प्यारा मेरा मेरी ओलाद नूं तड़पाईं ना।
कयामत दा शोर करसां बाझों घबराईं ना।
 #TheTruth#love#God#religion#life#bhakti#Eid#खाकसार

Sagar Madaan

#thetruth BE A WINNER On YOUTUBE #Hindi #positive life #Motivation poetry #Khaksaar #खाकसार

read more
उड़ता है वो घोर पवन में,लड़ता तूफानों में,
पंख नहीं मचलते उसके हवा के ऊफानों में।
हिम्मत उसकी खत्म न होती,हो जाता आकाश खत्म,
निश्चय उसके अटल हैं होते,चाहे भूमि हो या नभ।

ऐसा उड़ता चीरता वेग को,उड़ता है वो निर्भय,
श्येनों की टोली हो चाहे नीरद की हो गर्जन।
मंज़िल पाने की आकांक्षा साहस उसमें भरती,
उड़ता जाता,उड़ता जाता,उड़ता जाता तन्मय।

ज्यों कनक को अग्नि लागे तो वो चमक दमक है जाती,
त्यों ही अपनी वेदना को शस्त्र बनाता जाता।
क्रोधित होता,शांत होता,विचलित कभी न होता,
चंचलताओं को लांघ कर है धैर्यवान बन जाता।

नियमित बहती उड़ानें उसकी संयमित होती जाती,
प्रचण्ड, सहस्त्र विपदाओं से भी पार निकलता जाता।
बुद्धिमान वो उत्सुक नहीं,प्रफुल्लित होता जाता,
खुद ही से प्रेरित होकर निर्भय उड़ता है वो जाता।
 #THETRUTH
BE A WINNER
On YOUTUBE
#hindi #positive #life
#motivation #poetry   #khaksaar #खाकसार

Sagar Madaan

#thetruth#Soul#God#BhaktiloveShayari#खाकसार क्योंकि कच्चों को रिझाना मकसद नहीं है।

read more
रूह के जज़्बात हैं,समझना आसान नहीं होता।
शायर बोहत हैं जहां में,मैं तो बन्दगी करता हूँ। #TheTruth#soul#God#bhakti#love#Shayari#खाकसार
क्योंकि कच्चों को रिझाना मकसद नहीं है।

इकराश़

Dedicating a #testimonial to My Best Friend and Most Favourite Writer Ashish Awasthi.. #yqbaba #yqdidi #testimonial #खाकसार #Friendship br #Brother

read more
अशीष अवस्थी उर्फ 'ख़ाक' साहब, मेरे परम मित्र और अनुज और मेरे सबसे चहेते लेखक/कवी हैं। और इसिलिए चहेते नहीं हैं कि वो मेरे मित्र हैं पर इसलिये चहेते हैं क्यूँकी वो एक ग़ज़ब के इंसान और कवी हैं। हिंदी और उर्दू पर इनकी पकड़ बस देखते ही बनती है। इनकी ग़ज़लों का कोई ज़वाब नहीं है और नि:संदेह ये योरकोट पर सबसे बेहतरीन कवियों में गिने जाते हैं। इनकी जो सबसे खास बात है, वो ये है कि इतना हुनर के बावज़ूद ये बहुत ही ज़मीन से जुड़े हुये शख़्स हैं। ना तो तारीफों से फूलते हैं और ना ही क्रिटिसिज्म से हताश होते हैं। 'सब बढ़िया है' के सिद्धांत पर चलने वाले ख़ाक साहब हर परिस्थिती में बस मुस्कुराते रहते हैं।

महाभारत के गीतोपदेश प्रसंग पर लिखी इनकी कविता आज भी मेरी सबसे पसंदीदा रचनाओं में से एक है। और इनकी 'मियाँ तुम' और 'क्या होना चाहिये' वाली सिरीज़ जिन में कई सारे शेर हैं वो तो बस क़हर ही है। चाहे मातृत्व पर लिखना हो, चाहे वीररस हो, चाहे सौंदर्यवर्णन हो चाहे देशभक्ती हो या फिर फिर कोई सामाजिक विषय पर लिखना हो, हर विषय में माहिर है इनकी कलम।

आज 'इकराश़' जो भी है और जिस मुकाम पर है लेखन के क्षेत्र में, उसमे इनका बहुत बड़ा योगदान है। मेरे समिक्षक भी हैं, मेरी लेखनी को सुधारने वाले भी यही हैं और मुझसे छोटे होने के बावज़ूद बड़ी बेबाकी से सत्य का आईना दिखाने वाले भी यहीं हैं।

एक किताब कम पड़ जाये ऐसे हैं अशीष जी। Dedicating a #testimonial to My Best Friend and Most Favourite Writer Ashish Awasthi..

#YqBaba #YqDidi #testimonial #खाकसार #friendship #br

prashant Singh rajput

Call Drop मीनिंग इन हिंदी क्या है कॉल ड्रॉप जानिये हिंदी मे ? पूरा पढ़े नीचे दिए गए लिंक पर तुरंत क्लीक करें 👇👇👇👇👇👇👇 https://techadvicesps0

read more
 Call Drop मीनिंग इन हिंदी क्या है कॉल ड्रॉप जानिये हिंदी मे ? पूरा पढ़े नीचे दिए गए लिंक पर तुरंत क्लीक करें 👇👇👇👇👇👇👇

https://techadvicesps0

Tarun Vij भारतीय

खुदा-ए-सुखन के परस्तारी मे इस खाकसार के अल्फाज़, अगर पसंद आए तो दाद जरूर दीजिएगा। सदर ए शायरी मीर तकी मीर साहब के बारे में और पढ़ने के लिए F #urdushayari #sukhan #mir #tarunvijभारतीय #MirTaqiMir #सुखनवर

read more
सुखनवर कितने ही मिले महफिलों को 'तरूण', 
पर सुखन जहा मिली वो महफिल 'मीर' की थी।  खुदा-ए-सुखन के परस्तारी मे इस खाकसार के अल्फाज़, अगर पसंद आए तो दाद जरूर दीजिएगा।
सदर ए शायरी मीर तकी मीर साहब के बारे में और पढ़ने के लिए F
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile