Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मरुस्थल विकास कार्यक्रम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मरुस्थल विकास कार्यक्रम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मरुस्थल विकास कार्यक्रम.

Stories related to मरुस्थल विकास कार्यक्रम

    LatestPopularVideo

पंकज कुम्हार

दिल-मरुस्थल #शायरी

read more
दिल मरुस्थल हो रहा
कुछ हरियाली दिखा
नब्ज़ों से
 connection
 दिल का
नब्ज़ों में बांध ना बना
खारा ही सही 
पर इन्हें
कुछ पानी तो दिखा दिल-मरुस्थल

Parasram Arora

मरुस्थल की व्यथा #कविता

read more
क्या कभी लौट पायेगा  वो  प्रवासी जल
मरुस्थलो मे?
कैसे विस्मृत कर सकता है आज वो मरुस्थल कि.
वो  भी कभी समुन्द्र का अंश था  और उसमे भी.
लहरे कभी ठाठे मारा करती थी
लेकिन वक़्त ने करवट ली और उसके जल क़ो
सूरज ने वाशपिकृत करके उसे मरुस्थल मे बदल दिया
आज वो  सन्नाटो मे चीख चीख कर अपनी व्यथा प्रकट करता है. और  आज भी वो  तरलता के स्वप्न उन वीरान रातो मे देखा करता है

©Parasram Arora मरुस्थल की व्यथा

'मनु' poetry -ek-khayaal

Usha Dravid Bhatt

खुशियों से विहीन मरुस्थल #कविता #OpenPoetry

read more
#OpenPoetry मरुस्थल

सफेद किरमिची चादर सा दिखता मरुस्थल,
भोर की बेला जैसा कितना शान्त और शीतल ,
मैं चली जा रही हूँ ,
कभी न मिलने वाले बिछडे साथी की खोज में ,
ज्यों भटकता रहता है हिरण अपने गर्भ में छिपी कस्तूरी की खोज में ।
कांटे बिंधे पैरों से , जख्मी तन लिए , 
आंसुओं से तर-बतर चेहरा -
ऐसे ढूँढ़ता है अपने प्राण को,
जैसे निष्प्राण सा पागल अन्त समय में प्राणवायु ढूंढता है ,
क्या मिल सका है कभी ,खोया हुआ ,इस अनन्त फैली मरुभूमि में ।
असंख्य हादसों की कब्रगाह बन कर कैसे शान्त हो तुम ,
अब तो बता कहाँ है मेरा राही , तू इतना कठोर मत बन -
देख आंख वीरान हैं ,जिस्म  वेजान है ,शब्द पथरा गये ।
सोचा था मेरे हृदय की चित्कार के दर्द को तू सह न पायेगा ,
भूल थी मेरी ,कहां मैने आंसू बहाए ,
अरे मरू तू तो  म-रु-स्थल है कहां तुझमे संवेदनाएं ।
थक गयी हूं अब , लहू  रिसते घावों का दर्द सह नहीं सकती ,
विश्रान्त दे दे मुझे , अपनी स्पन्दन हीन निशान्त गोद में ,
कि पहुँच जाऊँ मैं अपने प्रिय के पास ।
भोर बिना  *उषा* का क्या  अस्तित्व ।
बस अब सो जाऊं , जहाँ से  फिर  कभी उठ न सकूं 
चिरंतन काल तक ,
दरकती  खिसकती रेत में ,
लुप्त हो गयी  खुशियों की तरह ।। खुशियों से विहीन मरुस्थल

Shuklagyansagar

कार्यक्रम #जानकारी

read more

Gaurav Rana

धार्मिक कार्यक्रम #समाज

read more

Durgesh Kumar

संस्कृति कार्यक्रम #nojotophoto

read more
 संस्कृति कार्यक्रम

Anjani Upadhyay

श्रद्धांजलि कार्यक्रम #कविता

read more

Ajay Kumar

रंगारंग कार्यक्रम। #nojotovideo

read more

Vikash kumar

विकास #कविता

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile