Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गुरूवर कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गुरूवर कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गुरूवर कविता.

    LatestPopularVideo

Abhishek Tiwary

........ मेरे गुरुवर....... 
कद उचा है जिनका हिमालय सा , 
गहराई है जिनका सागर सा, 
जो आलोक विखेरे सूर्य सा, 
हैं ईश जो ज्ञान के भंडार का, 
कुसुम सा कोमल मन हो जिनका, 
दूजा रुप है वो जग में रब का। 
कलम पकड़ना उनसे सिखा, 
सदभाव-समर्पन उनसे सिखा, 
जिसने चलना सिखलाया, 
गिर कर उठना भी बतलाया, 
जीवन की अनजान डगर पर, 
अंधकार से लड़कर हमें प्रकाश दिया। 
हो सुगम यात्रा जीवन का मेरा, 
हर संभव जिसने प्रयास किया। 
अपनों की सूची में ना उनकी कहीं जिक्र थी, 
पर फिर भी ना जाने  क्यों उन्हें  मेरी फिक्र थी इतनी ? 
आप अगर न होते जीवन में, ज्ञान-अमृत ना मैं पी पाता, 
आज शायद मैं यह लिख न पाता ज्ञान पिपासा ना मैं अपनी बुझा पाता  । 
है आरजू मेरी आपसे कि जीवन भर यूँ ही  आपका साथ मिले, 
लडखडाऊं जब भी कभी जीवन में सामने आपका हाथ मिले । 
हो स्वीकार हे गुरुवर वंदन मेरा, 
जो चुका ना पाउ मै जीवन में, इतना बड़ा है ऋण तेरा।
 🖊 अभिषेक तिवारी #गुरूवर

वैभव जैन

#मेरे गुरूवर #शायरी

read more
।। मेरे गुरुवर।।
अंधकार मय जग मे हमें
आये दिखाने ज्ञान प्रकाश
है सकल गुणों की खान
सर्वोच्च है तुम्हारा स्थान
               अज्ञान तिमिर का नाश करने
               कण कण मे नई रोशनी करने
               जीवन का सत पथ  दिखाने
               मिले  आप दिव्य ज्योति गुरु
धर्म के मर्म का सत्य  समझाया
पग पग पर  सावधान कराया
तत्व सात का महत्व समझाया
ऐसे सद्गुरु को प्रणाम हमारा
                स्वार्थ से दूर  परमार्थ पथ बताया
                युग युग से भरा द्वेष भाव मिटाया
                सत कर्मों   के  सत्य पंथ दिखाया
                दिव्य ज्योति गुरु को प्रणाम हमारा
काम क्रोध लोभ मोह छल छद्म छोड़
इस जगत प्रपंच का रंगमंच को छोड़
ढूँढ़ कर अपने सब विकारों की छोड़
मोक्ष के पथ पर चले गुरु को प्रणाम
                 श्री विद्या सिंधु के परम पथ अनुयायी
                 ज्ञान गंगा धार से सतत करते प्रकाश
                जिनके पाद पद्म से  दिखे   दिव्य राह
                प्रशस्त गुरु के चरणों  बारम्बार प्रणाम
  मेरे उर मे आ बसो मेरे ईश्वर सम गुरु
  'वैभव'  को न राखियो अपनो से दूर

©वैभव जैन #मेरे गुरूवर

chahat

गुरूवर को नमन #शायरी

read more
आचार्य विद्या सागर जी के अवतरण दिवस पेर समर्पित मेरी भावनाये

   सन्त स्वरूप अरिहन्त को
नमन जैन धर्म के सन्त को।
अविशवशनीय अद्भुत जिनकी चर्या
नमन् ऐसे भग्वन्त् को।।
वाणी मे जिनकी सर्वकल्याण भाव हो
नमन ऐसे दिगम्बर सन्त को।
मुस्कराहट जिनकी सूरज की किरण सी
नमन ऐसे भगवन्त् को।।
साक्षात देव भी जिनके तप को करे प्रणाम
नमन ऐसे दिगम्बर सन्त को।।
नमन ऐसे भग्वन्त को।।

©chahat गुरूवर को नमन

M R Mehata(रानिसीगं )

गुरूवर श्री जयंत सेन महिमा #भक्ति

read more
जय माता दी

©M R Mehata(रानिसीगं ) गुरूवर श्री जयंत सेन महिमा

Shaivya Bhadauriya

इस मिट्टी को जिसने आकार दिया,
 सही-ग़लत का अह्सास करा दिया,
सागर को भी पार करने का रास्ता सुझा दिया,
वो गुरू ही है...
जिसने जीवन जीने का रास्ता दिखा दिया।।

                                  Shaivya #Gurupurnima #गुरूपूर्णिमा #गुरू_पूर्णिमा  #गुरूजी #गुरूभक्ती #गुरूवर #गुरूदेव

Deepak Dilwala

RAJU Chauhn

कविता कविता

read more

Awanish Singh

कविता कविता

read more

Kishan Gupta

किचन की रानी, तू पसीने से लतपत, 
पंखा बना, मुझे घुमाये जा रही हो,, 
 
चाय कब तक यूँ ही, फीकी पिलाओगी,
इलायची के इंतजार में, अदरक पीसे जा रही हो।

                                          ~किशन गुप्ता #कविता #कविता #

sahil

कविता कवि कविता

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile