Find the Latest Status about मय शायर तो नहीं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मय शायर तो नहीं.
dilkibaatwithamit
White आना था जिसे आज वो आया तो नहीं है ये वक़्त बदलने का इशारा तो नहीं है ये कौन गया है कि झपकती नहीं आँखें रस्ते में वो ठहरा हुआ लम्हा तो नहीं है हँसता हुआ चेहरा है दमकता हुआ पैकर गुज़रा हुआ ये मेरा ज़माना तो नहीं है आँखों ने अभी नींद का दामन नहीं छोड़ा ख़्वाबों से भरोसा अभी टूटा तो नहीं है रस्ते में अमित' उस की तबीअ'त का बिगड़ना घर जाने का इक और बहाना तो नहीं है ©dilkibaatwithamit आना था जिसे आज वो आया तो नहीं है ये वक़्त बदलने का इशारा तो नहीं है ये कौन गया है कि झपकती नहीं आँखें रस्ते में वो ठहरा हुआ लम्हा तो नहीं ह
आना था जिसे आज वो आया तो नहीं है ये वक़्त बदलने का इशारा तो नहीं है ये कौन गया है कि झपकती नहीं आँखें रस्ते में वो ठहरा हुआ लम्हा तो नहीं ह
read more- Arun Aarya
क्या सिर्फ़ वही ज़िंदगी है पहले तो नहीं थी , फिर मुझें क्यों ये बेचैनी है पहले तो नहीं थी ! अब उसके किस्से सुन रहा हूँ सबके साथ ,, यही मेरी दास्ताँ-ए-दुःखभरी है पहले तो नहीं थी..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya #पहले तो नहीं थी
#पहले तो नहीं थी
read moreUrmeela Raikwar (parihar)
White अब तुम नहीं तो क्या धरती और क्या आसमाँ ,, written by Urmee ki Diary ©Urmeela Raikwar (parihar) #sad_quotes तुम नहीं तो,?
#sad_quotes तुम नहीं तो,?
read more~De'b~
1.पता है तकलीफ क्या होती है जब दिल मै कहने को बहुत कुछ हो और जुबान खामोश हो आंखें खुली हों और सामने शून्य हो प्रभात का समय हो और फिर भी लगे कि अंधेरा होता जा रहा है ............. 2.जब हम दिल से बहुत बहुत दुःखी हों और अपने दुःख का एहसास सामने वाले को कराएँ और उसको पहले से बजह पता हो तो फिर हम सोचते है कि इसको बता के हमने अच्छा नई किया अपने दुःख से इसको भी बेकार मै ही दुःखी कर दिया तो.................... इस बात का एहसास हमें पहले वाले दुःख से भी ज्यादा तकलीफ देता है ©~De'b~ Love (कुछ भी तो नहीं)
Love (कुछ भी तो नहीं)
read moreUrmeela Raikwar (parihar)
White तुम गये ज़िंदगी से, दिल तो हैं बस धड़कन नहीं तुम नहीं तो मै नही. written by Urmee ki Diary ©Urmeela Raikwar (parihar) #Thinking तुम नहीं तो, मैं नहीं
#Thinking तुम नहीं तो, मैं नहीं
read moreNeema Pawal
कोई दिल की बात, तुम्हारी सुन ले, ये ज़रूरी तो नहीं। तुम्हारे ग़म को कोई संजीदगी से ले ले, ये ज़रूरी तो नहीं, बस सब्र करना सीख ले, ऐ बंदे क्योंकि, हर कोई ख़ुदा हो, ये ज़रूरी तो नहीं। ©Neema Pawal #alone ज़रूरी तो नहीं।
#alone ज़रूरी तो नहीं।
read moremustak Ali Shayar
White उसकी हर बात पर मुझे ऐतबार हो रहा हैं जाने अनजाने में मुझे उससे प्यार हो रहा हैं न जाने क्या जादू कर गई वो हर पल मेरी आंखों को सिर्फ उसी का इंतजार हो रहा हैं गम की ना परवाह हैं ना खुशी से कोई वास्ता रहा बस उसकी मुस्कान देखकर आबाद मेरा संसार हो रहा हैं करार आता नहीं खुद के ही मकान में उसके कदमों को चूम कर ही नींद आती हैं लगता हैं उसके कदमों तले ही मेरा घरबार हो रहा हैं एक बार लगाया था उसने मेरे जख्म पर मरहम तब से मेरा दिल बीमार हो रहा हैं जल्दी से दुल्हन बनाकर मेरे घर आओ तुम्हें अपना बनाने के लिए मेरा जी बेकरार हो रहा हैं..... मुस्ताक अली शायर.... ©mustak Ali Shayar #Thinking #Shaayari #Shayari #शायर #शायरी
Tafizul Sambalpuri
करम कर करम से करम बन जाएगा आइने की तरह दिल तेरा साफ हो जाएगा मत सोच तू, चन्द दिनों का मुसाफिर है यहां दुआएं लेता जा, मंजिल तेरा संवर जाएगा ©Tafizul Sambalpuri #शायर शेरो शायरी
#शायर शेरो शायरी
read moreTafizul Sambalpuri
जिक्र होता है जब मेरी तन्हाई की उमड़ती है भीड़ लाखों में दुआएं सुकून की मांगते हैं रुबरु होता हूं जब फिर मुझे वो नहीं पहचानते हैं शायद यही सच्चाई है ज़माने की पत्थर दिल वाले भी यहां दिलदार कहलाते हैं । ©Tafizul Sambalpuri #शायर दोस्ती शायरी
#शायर दोस्ती शायरी
read more