Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आँखें कविता कोश Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आँखें कविता कोश from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आँखें कविता कोश.

    LatestPopularVideo

S K Sachin उर्फ sachit

कविताआँखेंहिन्दी

read more

शुभम कुमार गौतम

#Pehlealfaaz रुक गया है या वो चल रहा है
हमको सबकुछ पता चल रहा है
उसने शादी भी की है किसी से
और गावँ में क्या चल रहा है। #शायरी #कविता कोश #hindi love

Prem sagar

मेरी कहानी एक फूल जैसी कविता हिम कविता कोश प्रेम सागर #लव

read more

Ankit Shukla

मधुशाला आँखें love shayari शायरी कविता poem

read more
तेरी आँखे ऐसी हैं, जैसी हो कोई मधुशाला
आधे दशक बाद, तुझे देख ऐसा चढ़ा नशा 
मैं झूमू ऐसे, जैसे हो कोई मतवाला
मेरी थी कुछ मज़बूरी, कैसे तुमको बतलाता
कभी न समझा षणयंत्र, क्योंकि मैं था भोला भाला
भड़काई है जिसने, तेरे दिल में नफरत की ज्वाला
जिन दिन चाहा हमने, जला भस्म उसे कर डाला
किस पथ पर जाऊ मैं, नही है कोई सुनने वाला
इसलिए उठा कलम, मैंने नया दोस्त बना डाला
बस अब भरोशा है इसपे, कभी न देगी छलावा
मैंने खुद ही रच डाली, तेरे आँखों से मधुशाला
तेरी आँखे ऐसी हैं, जैसे हो कोई मधुशाला... #मधुशाला #आँखें #love #shayari #शायरी #कविता #poem

Ghumnam Gautam

Alive कविता अब हिस्सा आँखें ghumnamgautam रातें

read more

Arcnana chitranshi

#काव्य कोश #टीम कोश

read more
हे मनुज अपने देश की गरिमा बढ़ाओं 
धर धैर्य मनुजता को बचाओ 
पूरे देश में संशय का अंधियारा छाया है 
हर मनुज जीवन के लिये घबराया है 
ये वक्त तेरे धैर्य की परीक्षा है 
जो भी होता इस दुनिया में सब ईश की इच्छा है
तुम न इस संकट से घबराओ 
भारतवासी की सहनशक्ति का लोहा मनवाओं
हे मनुज बन महान तुम दिखलाओं 
जीत लो इस जंग को अपनी विजय पताका लहराओ। । #काव्य कोश #टीम कोश

Arcnana chitranshi

शिखर #हिन्दी काव्य कोश #टीम कोश

read more
हे उच्च शिखर के अभिलाषी
पहले अपना कर्मपथ कर निश्चय
फिर उस पर पूरी निष्ठा से चल 
निश्चय तेरी जीत होगी 
मन में कर दृढ़ निश्चय 
बन भारत माँ का सजग प्रहरी
अपनी यशकीर्ति की पताका फहरा 
उच्च शिखर पर आगे ही बढ़ता जा ।
अर्चना चित्रांशी ✍️

 उ शिखर 
#हिन्दी काव्य कोश #टीम कोश

@ArYa

कविता-आँखें झूठ नहीं बोला करतीं.... #Broken #poem poet #nojotopoet

read more

Nishchhal Neer

मय मयखाने दारू जाम आँखें नशा नशा_इश्क़_का कविता शायरी हिंदीशायरी

read more

Diwan G

बावली सी आँखें..! #Eyes #आँखें

read more
मदहोश सा करती हैं,ये तेरी मतवाली आँखें,
रगों में जोश भरती हैं,मस्त मतवाली आँखे।

कितने ही फना हुए हैं,इन बावली सी आँखों में,
दिल का चैन लूटा है,इन मनचली सी आँखों ने।

प्यार का समंदर होती हैं,गहरी झील सी आँखें,
बेशक अपना बना लेती हैं,ये सुनील सी आँखें।

दिल पे तीर चलाती हैं,ये दो कातिल सी आँखें,
दीवाना सा बनाती हैं,इनकी शातिर सी नजरें।

"दिवानजी" दिवाना है,इन मतवाली आँखों का,
सुरूर दिलपे चढ़ता है,भोलीभाली आँखों का।। बावली सी आँखें..!
#Eyes #आँखें
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile