Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अधिकारियों का Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अधिकारियों का from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अधिकारियों का.

    LatestPopularVideo

Upendra Dubey

बने इंटरलॉकिंग सड़क व बिजली खम्भा को अंदर कर बना दिया बाउंड्रीवाल। मुक्त कराने हेतु स्थानीयो ने नगर निगम प्रशासन को दिया आवेदन पत्र। सिं #ज़िन्दगी

read more
बने इंटरलॉकिंग सड़क व बिजली खम्भा को अंदर कर बना दिया बाउंड्रीवाल। 

मुक्त कराने हेतु स्थानीयो ने नगर निगम प्रशासन को दिया आवेदन पत्र। 

सिंगरौली नगर पालिक निगम सिंगरौली इंदिरा वार्ड क्र. 41 गनियारी शांतिनगर के इंदिरा कॉलोनी में बने इंटरलॉकिंग सड़क व बिजली खम्भा को एक जन के द्वारा बाउंड्रीवॉल बनाकर सड़क को सकरा कर दिया गया है जहां पर स्थानीय जनों ने नगर पालिक निगम सिंगरौली कार्यालय में लिखित में सड़क से बाउंड्रीवाल को मुक्त कराने हेतु आवेदन दिया गया है  ।

*वही स्थानीय जन बताते हैं कि सड़क पहले से ही सकरा है जिसमें नाली न होने के कारण घरों से निकलने वाला गन्दा पानी आसपास सड़क में जमा रहता है और ऐसे में सड़क पर ही बाउंड्रीवॉल बना दिया गया है और वही नगर निगम व बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं।

©Upendra Dubey बने इंटरलॉकिंग सड़क व बिजली खम्भा को अंदर कर बना दिया बाउंड्रीवाल। 

मुक्त कराने हेतु स्थानीयो ने नगर निगम प्रशासन को दिया आवेदन पत्र। 

सिं

Ravendra

भारत नेपाल बॉर्डर पर भौगौड़े का चिपकाया पोस्टर भारत नेपाल सीमा पर रूपईडीहा कस्बे में पंजाब के भगोड़े अमृतपाल सिंह का पोस्टर लगाया गया है। स #न्यूज़

read more

Ravendra

जिला अधिकारी ने दिए निर्देश वार्षिक लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत हो राजस्व वसूली कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिक #न्यूज़

read more

Ravendra

भारत संकल्प यात्रा शिविर का डीएम ने किया निरीक्षण जिलाधिकारी मोनिका रानी ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारम्भ किया तथा शिविर का निरीक्षण क #न्यूज़

read more

Ravendra

भारत संकल्प यात्रा शिविर का डीएम ने किया निरीक्षण योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से आमजन में जागरुकता बढ़ाये जान #न्यूज़

read more

Ravendra

गोबर से तैयार दिये होगें दीपावली का मुख्य आकर्षण बहराइच । जनपद में अवस्थित गो आश्रय स्थलों को आत्मनिर्भर बनाने की अभिनव सोच को अमलीजामा पह #न्यूज़

read more

Geetika Chalal

थोड़ा इन्तज़ार और सही by-गीतिका चलाल Geetika Chalal तीन घंटे से लंबी कतार में, बस ये कह कर आगे बढ़ती कि थोड़ा इन्तज़ार और सही। पर कोसते ज़ुबाँ स

read more
थोड़ा इन्तज़ार और सही

तीन घंटे से लंबी कतार में, बस ये कह कर आगे बढ़ती
कि थोड़ा इन्तज़ार और सही। 
पर कोसते ज़ुबाँ सब्र को पहचानते नहीं।
कोई कहता- चुनाव में जुमलेबाजी करने वाले आज लापता है।
तो कोई कहता- अब अधिकारी हमारे हालात नहीं, जेब की गर्मी देखते है।

और दूसरी तरफ अधिकारियों का कहना था-
मौसम के ताप का शिकार हुए है हम
गर्मी जेब में नहीं, हमारे दुखते-जलते पैरों में है।
गली-गली जा कर, लोगों की तानों की आग में पहले दिल फिर बदन जला कर,
दौड़-भाग से पैरों तक झुलसते है और फिर जब घर लौटे
तो जलता हुआ बिस्तर आराम नहीं, बेचैन दौड़ती सोच देता है।

बरसात ने इस बार नाराज़गी दिखाई थी।
झरनों और सैलाब ने गुम होना बेहतर समझा।
अधिकारी बरसात की उम्मीद में डूबे थे
और आम जनता जल विभाग को कोसते रहते।

पर ग़लती किसकी है? क्या इल्ज़ाम थोपना इतना ज़रूरी है?
शिकायतों का अम्बार लगना वाजिब है।
पर आख़िर ये शिकायत है किससे?
काश! इन्तज़ाम ऐसे कर पाते अपने घरों पर
कि हर साल बरसात का थोड़ा सा पानी बचा लेते
तो आज न परेशानी होती, न शिकायत,
न इल्ज़ाम होते, न लम्बी कतार और न खाली बर्तनों संग इन्तज़ार।

आने वाला कल जब हमें बंजर कर जायेगा
तब किसे क़सूरवार ठहराएंगे, कुदरत से लड़ पाएंगे?

खैर! सोच के इस उथल-पुथल में जब मेरी बारी आयी 
तो नल ने मुँह बन्द कर लिया और मैंने फिर ख़ुद से कहा- थोड़ा इन्तज़ार और सही। 
(गीतिका चलाल) @geetikachalal04

©Geetika Chalal थोड़ा इन्तज़ार और सही
by-गीतिका चलाल
Geetika Chalal

तीन घंटे से लंबी कतार में, बस ये कह कर आगे बढ़ती
कि थोड़ा इन्तज़ार और सही। 
पर कोसते ज़ुबाँ स

Divyanshu Pathak

बहुत शानदार प्रश्न किया आपने - प्यार ,धन और बुद्धि जीवन के महत्वपूर्ण घटक हैं।इनमें से कोई एक चयन करना हो तो- मैं प्यार का चयन करूँगा। मुझे #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #ख़यालोंकीउथलपुथल #KKसवालजवाब #KKसवालजवाब26

read more
    प्यार का बॉक्स लेना है। बहुत शानदार प्रश्न किया आपने - प्यार ,धन और बुद्धि जीवन के महत्वपूर्ण घटक हैं।इनमें से कोई एक चयन करना हो तो- मैं प्यार का चयन करूँगा।

मुझे

Ravendra

उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएम के हाथों सम्मानित हुए ग्राम प्रधान व कार्मिक ग्राम चौपाल अभियान के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे #न्यूज़

read more

KP EDUCATION HD

एक से पांच अगस्त तक अभ्यर्थियों के आवेदनों की जांच के बाद सीट अप्रूव कर दी जाएगी। 6 अगस्त तक अभ्यर्थी शुल्क जमा करा सकते हैं। डीयू ने कहा है #Knowledge

read more
KP TECHNOLOGY HD video editing apps for Android mobile tips

©KP STUDY HD एक से पांच अगस्त तक अभ्यर्थियों के आवेदनों की जांच के बाद सीट अप्रूव कर दी जाएगी। 6 अगस्त तक अभ्यर्थी शुल्क जमा करा सकते हैं। डीयू ने कहा है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile