Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दिख रही है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दिख रही है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दिख रही है.

    LatestPopularVideo

Parasram Arora

रौशनी की सौगाते दिख रही हैँ..... #शायरी

read more
ज़ब चिल्ला कर मैंने कहा " ये ज़मीन मेरी. आसमान भी मेरा हैँ "
यह सुन कर जगत नारायण की नींद उड़ती हुई दिख रही हैँ

लगातार पटखनी खाता रहा वो बाहुबली उस अखाड़े मे
अब  तों उसकी कुशाग्र मूचो पर भी गांज़  गिरी हुई दिख. रही हैँ

रेंगती हुई बदनसीब जिंदगीयों को क्रांति के सब्ज बाग़ दिखाये जा रहे
जबकि सतही   . पायदान. पर  शोषण की परते. बिछी हुई दिख रही हैँ

ये लबो पर तब्बसुमऔर नज़र मे शोखी  आई कहा से.
अब तों बुझे चिरागो  मे भी रौशनी की चमकीली सोगाते दिख रही हैँ

©Parasram Arora रौशनी  की सौगाते  दिख रही हैँ.....

Aditya Arya Sinha

बेबसी की तस्वीर साफ दिख रही है #Poetry

read more

Uttam Bajpai

#Funny जीजा जी मेरी अंडरगारमेंट दिख रही है। #कॉमेडी

read more

Prajapati Sanjay

मंजिल दिख दिख रही है, थोड़ा और कोशिश करना पड़ेगा।

read more
मंजिल दिख दिख रही है,
 थोड़ा और कोशिश करना पड़ेगा। मंजिल दिख दिख रही है,
 थोड़ा और कोशिश करना पड़ेगा।

Sonu Mishra

अंधभक्ति की दौर में, ये बाते सच होते दिख रही है. #Quotes

read more
एक कटोरी पुरातन गर्व और अधपका इतिहास मिलाइए, कई भीमा कोरेगांव बन जाएंगे



 अंधभक्ति की दौर में, ये बाते सच होते दिख रही है.

Ayush kumar gautam

पेन कहां रख दिया मैंने और डायरी भी नहीं दिख रही है

read more
पेन कहां रख दिया मैंने और डायरी भी नहीं दिख रही है
प्रिया तुमने मेरा पेन और डायरी देखी क्या दो लाइन मन में आयी थीं बहुत खूबसूरत हैं डर लग रहा है कहीं फिसल न जायें
फोन में लिख लो अरे भई यही तो प्राॅब्लम है फोन भी डिस्चार्ज हो गया आज
मैंने तो नहीं देखी डायरी और पेन बट क्या वो दो लाइन सुना सकते हो
हां हां क्यूं नहीं अभी लो,तो अर्ज किया है

खाने में मिर्च फिर ज्यादा हो गई आज
 मगर तुम्हारे प्यार ने सब बराबर कर दिया
हर निवाला कड़वाहट से भरा था
तुम्हारे प्यार की मिठास ने महसूस ही न होने दिया

प्रिया हांथ बांधे खडी़ आंसुओं संग मुस्कुरा रही थी
बडी़ दबी आवाज में बोली साॅरी एंड आय लव यू सो मच
मैं बोला इंगलिश में नहीं उर्दू में बोलो इसमें वो फील नहीं है
मेरे हाथों पर हाथ रखकर  पलकें भींचते हुए बोली बेपनाह मोहब्बत करते हैं आपसे आयुष जी 

शायर आयुष की डायरी पेन कहां रख दिया मैंने और डायरी भी नहीं दिख रही है

Cricket

IPL 2024 में कौन सी टीम सबसे मज़बूत दिख रही है? #CSK #mi #rcb #RR #IPL2024 #hunarbaaz

read more

Rahul pateriya

खौफ ज्यादा मोहब्बत कम दिख रही है,, रात के आँचल में नींद न दिख रही है,, देखने दो मुझे ये तस्वीर क्यों उसकी बिक रही है,, उसको खरीदना नही चाहता #iambroken

read more
लगन लगी नही की दिल लग गया ,,
उसके बिन ये जीवन ही थक गया,,
नाव को छोड़ के मांझी भग गया,,
आवाज ज्यादा की तो शहर जग गया,,
दिल के अरमानों में तेजाब लग गया,,
दिसम्बर जाने को था और अरमान उससे मिलने का जग गया।।
इश्क़ खौफ ज्यादा मोहब्बत कम दिख रही है,,
रात के आँचल में नींद न दिख रही है,,
देखने दो मुझे ये तस्वीर क्यों उसकी बिक रही है,,
उसको खरीदना नही चाहता

Vickram

#YearEnd चीजें वो नहीं है जो दिख रही है,,सच कुछ और है ज़िंदगी का #Change #yor path #better #Forgiveness #newstart #Happy_New_year 2024 #शायरी

read more

priyadarshini sharma

इन आँखों में जो बेकरारी दिख रही है ना! गवाह है कि हम वर्षों से नहीं मिले है।। #hindi_poetry #navodayan #bihariwriter Love #romance #wait M #Missing #लव #lovingthoughts

read more
इन आँखों में जो बेकरारी दिख रही है ना,
गवाह है कि हम वर्षों से नहीं मिले है।।

©priyadarshini sharma इन आँखों में जो बेकरारी दिख रही है ना!
गवाह है कि हम वर्षों से नहीं मिले है।।
#hindi_poetry #navodayan #bihariwriter #Love #romance #wait #M
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile