Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अश्लेषा नक्षत्र पूजा विधि Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अश्लेषा नक्षत्र पूजा विधि from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अश्लेषा नक्षत्र पूजा विधि.

Stories related to अश्लेषा नक्षत्र पूजा विधि

    LatestPopularVideo

Mansi Rathour

संध्या पूजा की विधि #विचार

read more

@nil J@in R@J

जय मां शैलपुत्री की पूजा विधि

read more
माँ दुर्गा के स्वरूप शैलपुत्री की पूजा विधि
मां शैलपुत्री की तस्वीर स्थापित करें और उसके नीचें लकडी की चौकी पर लाल वस्त्र बिछायें। इसके ऊपर केशर से शं लिखें और उसके ऊपर मनोकामना पूर्ति गुटिका रखें। तत्पश्चात् हाथ में लाल पुष्प लेकर शैलपुत्री देवी का ध्यान करें। मंत्र इस प्रकार है-

ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे ओम् शैलपुत्री देव्यै नम:।

मंत्र के साथ ही हाथ के पुष्प मनोकामना गुटिका एवं मां के तस्वीर के ऊपर छोड दें। इसके बाद भोग प्रसाद अर्पित करें तथा मां शैलपुत्री के मंत्र का जाप करें। यह जप कम से कम 108 होना चाहिए।

मंत्र - ओम् शं शैलपुत्री देव्यै: नम:। मंत्र संख्या पूर्ण होने के बाद मां के चरणों में अपनी मनोकामना को व्यक्त करके मां से प्रार्थना करें तथा श्रद्धा से आरती कीर्तन करें। #NojotoQuote जय मां शैलपुत्री की पूजा विधि

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

#छठ पूजा की विधि यही दर्शाता है

read more
छठ की पूजन विधि यही दर्शाता है। 
जो आज ढ़ल रहा है,
कल वो जरूर उगेगा।
 और हमारी यही दास्तान है,
लोग कुछ ढ़लते को पुछेंगे,
और कुछ उगते के साथ जुड़ेंगे। #छठ पूजा की विधि यही दर्शाता है

@nil J@in R@J

नवरात्र तीसरा दिन पूजा विधि मां की

read more
नवरात्र तीसरा दिन

पूजा विधि

माँ चंद्रघंटा

नवरात्री के तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा की पूजा के लिए सर्वप्रथम माता की चौकी पर माँ चंद्रघंटा की प्रतिमा स्थापित करें। गंगा जल से इसे शुद्ध करे. इसके बाद चौकी पर एक कलश में जल भरकर उस पर नारियल रखकर कलश स्थापना करें। पूजा का संकल्प लेकर सभी देवी- देवताओं का आवाहन करे. सभी प्रकार की पूजन सामग्री जैसे- वस्त्र, सुहाग पिटारी, चंदन, रोली, अक्षत, हल्दी, सिंदूर, दुर्वा, फूल, धूप-दीप, नैवेद्य, फल, पान, सुपारी, दक्षिणा, अर्पित कर पूजा करे. पूजा संपन्न करने के बाद प्रसाद वितरण कर पूजन संपन्न करनी चाहिए.
 #NojotoQuote नवरात्र तीसरा दिन पूजा विधि मां की

Ravendra

गायत्री पूजा विधि से किया गया सामूहिक विवाह #न्यूज़

read more

अशुनुराग

नक्षत्र....
पाऊलं कधी वार्याचे मनास कळले होते,
गेले जे पुढे निघूनि माघे न ते वळले होते!

शेवटी भृंगा तो तडपून मकरंदविना मेला,
हाय!एवढे का त्यास फुलांनी छळले होते!

तुझ्या वचनांचे सारेच हिशोब तू ठेवलेले ,
सांग माझे ही शब्द..काय तू पाळले होते?

या आकाशाला न राहिले आता त्याचेपन
नक्षत्र असे हे परके कुणी उधळले होते! #नक्षत्र

Rohini Pande

#शब्द नक्षत्र#

read more
रोही पंचाक्षरी
विठ्ठल रंग
°°°°°°°°°°°°°°
विठू गजर
नाम लहर
प्रसन्न होई
राम प्रहर..१
विठू रुक्माई
बाप नि आई
रूप दिसते
हो ठाई ठाई..२
सावळ रंग
रूप अभंग
तव दर्शनी
सरते व्यंग..३
हे पांडुरंगा
आत्मतरंगा
तल्लीन नित्य
चरण संगा..४
भीमेच्या काठी
दर्शना साठी
उभी पंढरी
भाविका पाठी..५

   रोहिणी पांडे
(शब्द नक्षत्र) #शब्द नक्षत्र#

Parasram Arora

स्वाति नक्षत्र #friends #कविता

read more
तुम तट पर खडे हो
और सागर की लहरे उद्वेलित है
तुम्हे प्यास लगी है 
फिर भी तुम प्यासे  हो
क्यों कि तु म चातक  हो  चकोर हो
सागर के जल से नही बुझेगी तुम्हारी प्यास
तुम्हे प्रतिक्षा करनी होगी  स्वाति की.
तुम्हे प्रयीक्षा करनी होगी
उस महत्त. क्षण. की

©Parasram Arora स्वाति नक्षत्र 

#friends

Archana Chaudhary"Abhimaan"

#विधि

read more
कल्पना करते हुए शब्दों को पीरो
कविताओं में हम प्रियंकाए बनाते रहे।
चारू सुमन खिला पुष्प वर्षा कराते रहे।
तरुण हो अवनीत सा जीवन बिताते रहे।
बहुत विधि की किंतु सोनल निधि ना संजो सके।
किससे आशा के रश्मि की उम्मीद करू।
किस राह चलू कौन है सुनीता मेरा।
 #विधि

Rohini Pande

#Love शब्द नक्षत्र

read more
तुझ्या माझ्यातलं अंतर
मी मुद्दाम राखून ठेवलंय,
तुझं अबोल आपलेपण
जरी मला खूप भावलंय

 रोहिणी पांडे(शब्द नक्षत्र) #Love 
शब्द नक्षत्र
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile