Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तलबगार शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तलबगार शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तलबगार शायरी.

    LatestPopularVideo

Ankitjaat96

मेरी ऑखो को रिहाई दे,,,,

मुझे हर जगह ना दिखाई दे😍😍

©MiTthu jaat balahi #शायरी #तलाश #तलबगार 

#changetheworld

Deep Bawara

शायरी shayri तलबगार nojohindi

read more
जुर्म तेरी आँखों का था ओर राही गुनहगार बन गया
मेरे दिल से उठ रहा है धुआँ तेरा चेहरा जैसे अंगार बन गया

तुमको नहीं कुछ ख़बर धुँ धुँ जलता रहा है दिल ये मेरा
हमको भी नहीं होश जाने कब दिल ग़म का तलबगार हो गया

©Deep bawara #शायरी #shayri #तलबगार #Nojoto #nojohindi

Priti Meharwal

इंतज़ारऔरमोहब्बत शायरी तलब तलबगार romance रोमांटिक Love Messageoftheday

read more
#MessageOfTheDay दफा की जरूरत होती कहाँ हैं 
ये इश्क़ का बुखार हैं ।
सजा की तामिल कैसे करे 
हम इश्क़ के गुनहगार हैं ।
सजा इश्क़ की इश्क़ ही है 
दोनों उसी के तलबगार हैं ।
जब कर ही रहे है दोनों तो बस
 दोनों तरफ इंतज़ार है ।।

©Priti Meharwal #इंतज़ारऔरमोहब्बत #शायरी #तलब #तलबगार #romance #रोमांटिक #Love 

#Messageoftheday

संजीव निगम अनाम

Pyar ki taakat  वो फुर्सत निकालो इशारा तो दे दो,
हो मौका मिलन का दोबारा तो दे दो।

तलबगार तेरे,हो दीदार तेरा,
पलक भर झलक का उजारा तो दे दो।

न ये जान जाती,सकूं भी न पाती,
जो लम्हा खुशी का,हो यारा तो दे दो।

फना हो लहर सी,लिपट सो रहूं में,
किनारो का मुझको सहारा तो दे दो।

भले एक पल की,हो खुशियों की आमद,
वो लम्हा हमें तुम,हमारा तो दे दो।

शरीफी छुपे है बहाने बनाती,
जरा अपनी चाहत,आवारा तो दे दो।

दही सोंठ टिक्की,बताशा भी तीखा,
कभी चटपटा ही,चटकारा तो दे दो।

वो पहली नजर का,चकाचौंध आलम,
उन्ही कनखियो का,नजारा तो दे दो।

है सांसे रुकी सी,बिना देख जिसकी,
उसे जेब खर्ची,गुजारा तो दे दो।

©संजीव निगम "अनाम" #तलबगार

Mahesh Mahi

तलबगार #Gif

read more
कर लो खुद को बडा आसमा से भी..
समन्दर से भी....
तर्सोगे इक दिन मुझ जैसी जमी़और नदी के लिये..

माही




 #gif तलबगार

Vivek

# तलबगार #कविता

read more

Babli BhatiBaisla

तलबगार #शायरी

read more
लगता है लौट चलने का मन हो रहा है
जी लिए बहुत अब मरने का मन हो रहा है
हमारे ना यार रहे ना हम ज़माने के  तलबगार रहे 
खुद की बेकायदा तन्दरूस्ती के चलते हम बेकार रहे
जिन दोस्तों से हारने का रंज बेहिसाब होता था 
और जीतने की खुशी बेहिसाब होती थी
उन्ही दोस्तों की कमी भी बेहिसाब खरोंचती है
जिंदगी एक मोड़ पर आ कर सांसों को कोसती है
बबली भाटी बैसला

©Babli BhatiBaisla तलबगार

""Mantu Kumar

तलबगार,,,

read more
,,,,इस कदर न तू
मुँह मोड़ जानी
कहीं तेरा दिल मेरा तलबगार हो गया 
तो 
फिर मुँह न दिखा पाओ,,,, तलबगार,,,

Qalb

कौन करता था वफ़ाओं के तकाज़े तुमसे,
हम तो तुम्हारी झूठी तसल्लियों के भी तलबगार थे ... #तलबगार

Anuj thakur "बेख़बर"

तलबगार #Shayari

read more
तेरी कहानी का मैं जिम्मेदार नहीं हूं
और तेरी खताओं का गुनहगार नहीं हूं
सदके मैं बैठकर इतराओ न हमदम
मैं तेरी दुआओं का तलबगार नहीं हूं!!
किस्मत में लिखा जो वो हमको मिलेगा
मैं किसी बद्दुआ का हकदार नहीं हूं
मुमकिन नहीं हुजूर के सदके में सर झुके
किसी का गुलाम नहीं बस जरा वफादार हूं
ताज और खिताब अरे मुबारक रहे तुम्हें
सिकंदर हूं अपनी मर्जी का सरकार नहीं हूं
           ✍️✍️

©Anuj thakur "बेख़बर" तलबगार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile