Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अमरबेल कैसा पौधा है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अमरबेल कैसा पौधा है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अमरबेल कैसा पौधा है.

    PopularLatestVideo

Preeti Karn

# अमरबेल #yqdidihindipoetry

read more
सघन लिपटी दरख्तों  से  अमरबेल की
प्रतिबद्धता 
कुछ प्रेम की  असीम पराकाष्ठा 
ही  तो  है 
समूल नष्ट करने   के
विफल  होते 
अथक प्रयास  
 बरसों  आश्रित   पोषित 
बिना किसी  आडंबर उपक्रम के 
न पुष्पित पल्लवित  होती 
न  खुद से  मुक्त  ही कर पातीं
बस आच्छादित  रखती
अपने  स्वरूप से 
सांस लेने  तक की 
गुंजाइश  नहीं 
उलझी उलझी 
बेलें... 
           प्रीति 





 # अमरबेल 
#yqdidihindipoetry

pramod malakar

#प्रेम एक पौधा है।

read more

Ek villain

#अमरबेल शायरी की वंशवाद राजनीति #youandme #Society

read more
वर्ष 1994 में आई फिल्म सरदार का एक दृश्य है उस में दिखाया गया कि सरदार पटेल शाम के थके हारे घर लौटे बिस्तर पर लेट ही रहे थे कि अपनी बेटी मनीबेन से घर आई डाक के बारे में पूछते हैं बड़ी बहन बना बनाती है कि भाई दिल्ली आना चाहता है पाटिल मणि बहन को सुझाव देते हैं कि वह लौटते डाक से चिट्ठी भेज देगी जब तक मैं मंत्री हैं तब तक वह दिल्ली आने की ना सोचे उनका अर्थहीन संदेश यही है कि पाटिल जब तक जीवित रहे उन्हें अपने परिवार के किसी व्यक्ति को राजनीति में उन्होंने आगे नहीं बढ़ाया असल में यह विवरण विगत 15 मार्च को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में परिवारवाद की राजनीति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रहार से प्रतीत होता है इसमें प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा था कि हालांकि विधानसभा चुनाव में पार्टी नेताओं के बेटा बेटियों के टिकट उनके कहने पर काटे गए उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति को परिवारवाद खोखला कर रहा है और हमें इससे निपटना होगा

©Ek villain #अमरबेल शायरी की वंशवाद राजनीति

#youandme

Sunil Kumar Maurya Bekhud

पौधा #कविता

read more

TECHNICAL AZIZ

पौधा #न्यूज़

read more

Abhikrti Sonakiya (Palak

पौधा #शायरी

read more
जीने की ख्वाहिश है
एक  उम्मीद की किरण है पौधा

Shahbaj Ahamad🌹tinku🌹

कैसा है

read more
सवाल छोटा सा था..
जिसके पीछे ये पूरी जिंदगी बर्बाद कर दिए 
भुलायु कैसे उस दो आँखो को जो किताबो की तरह याद करते है कैसा है

SHANU KI सरगम

पौधा #शायरी

read more
32/

नन्हा पौधा ये बड़ा हुआ ,
जिसको बचपन में रोपा था।
निर्जीव नहीं हां जीव समझ,
मन प्रीत लिए नित सींचा था।
पुलकित इसको छू मन मेरा
 कहता तुम जीवन दाता हो,
वो श्वास श्वास को तरस गये,
जिस जिस ने इनको काटा था।


संगीता शर्मा शानू

©SHANU KI सरगम पौधा

anshika Anshh

पौधा #poem

read more
#पौधा

एक छोटी सी डाली घर मे
 मैंने जिसे लगाया था
ध्यान दिया ना पानी उसको
घर ही जिसने बदला था

धीरे धीरे पीली हुई
और हो गयी फिर काली भी
पत्ते भी न बाकि थे अब
सूख चुकी वो डाली भी

हल्का सा जो ध्यान दिया
फिरसे हो गए हरे हरे
सूख चुकी थी जो डाली 
पत्ते जिसके सूख चुके

थोड़ी सी दी खाद उसे और 
वक़्त पे उसको पानी दिया
आज देख के सुकूं मिला
जब पत्ता देखा उसपे नया

काट दिया होता ग़र इसको
जब ये पौधा सूखा था
क्या फिरसे ये उठ पाता
जो मौका फिरसे दिया ना होता

देख इसे यूँ हरा भरा
ख़्याल मन मे आया है
रिश्तों की ग़र बात करूं
क्या पौधे जैसे नहीं हैं ये
पानी खाद जो दोनों देते
क्या न फलते तेरे मेरे
                          -Anshh पौधा

Sunil Chandel

कैसा है #विचार

read more
बुलाती है मगर जाने का
नहीं कैसा है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile