Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तलाशने Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तलाशने from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तलाशने.

    LatestPopularVideo

DM SANAM

मकसद तलाशने लगेंगे... #Jitnidafa #विचार

read more

Himanshu Singh

खाक तक मे तलाशने लगे है हम #sorrow #शायरी

read more

Prashant Kumar

आप अपने-आप में भी उनको तलाशने लगते हैं..

read more
आप किसी को जब हद से ज्यादा चाहने लगते हैं,
गहरी रातों में भी उसकी याद में जगाने लगते हैं,
शुरू हो जाता है सिलसिला ख़ुद को आज़माने का,
आप अपने-आप मे भी उनको तलाशने लगते हैं। PKM.. आप अपने-आप में भी उनको तलाशने लगते हैं..

Rabindra Kumar Ram

" फिर से आज तेरा नाम आया है ,
मेरे मुहब्बत का वो मुकाम आया है ,
छुट गयी थी कभी हमारी राहें कहीं ,
अपनी मंजिल की छोड़ तलाशने तेरा नाम आया है . " 

                                            --- रबिन्द्र राम  #मुहब्बत #मुकाम #छुट #राहें #मंजिल #छोड़ #तलाशने #तेरा नाम

Rabindra Kumar Ram

" फिर से आज तेरा नाम आया है ,
मेरे मुहब्बत का वो मुकाम आया है ,
छुट गयी थी कभी हमारी राहें कहीं ,
अपनी मंजिल की छोड़ तलाशने तेरा नाम आया है . " 

                                            --- रबिन्द्र राम

©Rabindra Kumar Ram #तेरानाम
#मुहब्बत #मुकाम  #राहें #मंजिल #छोड़ #तलाशने #तेरानाम 

                                            

#LIFETUNNEL

@लेखकRAI

अब आलम ये था कि वो खोया खोया रहने लगा ।।
आते जाते हर शख्स में उसका अक्स तलाशने लगा ।।
मालूम नहीं था उसे के वो अब लौटने लगा ।।
अंजान शहर में अपना आशियाना बनाने लगा ।।
आते जाते हर शख्स में उसका अक्स तलाशने लगा ।।
अपनों से दूर गैरों के करीब होने लगा ।।
जज़्बातों के खेल में नयी बिसात बिछाने लागा ।।
उस एक अहसास की खातिर वो खुद को भुलाने लगा ।।
आते जाते हर शख्स में उसका अक्स तलाशने लगा ।।


@लेखकRai
 तलाशने लगा !! #nojoto #finding #emotions #selfconscious #human #reality #life #nazm #hindi #qoutes #truth

Imran Shekhani (Yours Buddy)

दूसरों में खामियाँ तलाशने वाले #कमी #खामी #तलाश #lifequote #philosophical #thought #fundaoflife #YoursBuddy #myvoice #विचार

read more

Saket Ranjan Shukla

ख़ुद को तलाशने आ जाते हो…! #Life #lifequotes #writer #Hindi #my_pen_my_strength #hindipoetry #Poetry #Pain #writing #कविता

read more
क्या हुआ, आ गए फिर मेरे सहारे दर्द भुलाने को,
हाथ में थामकर मुझे, पलकों तले अश्क छुपाने को,
फ़िर से कुछ कोरे पन्नों को, अपने हालात बताओगे,
जो ज़ज्बात दुनिया से छुपाते हो, वो उन को जताओगे,

मजबूर नहीं हो मगर ख़ामोशी से दोस्ती किए बैठे हो तुम,
जो हैं बेआवाज़ उन अल्फाजों का सहारा लिए बैठे हो तुम,
कब तक ये हाल देखूँ और आख़िर क्या ही समझाऊँ तुम्हें,
ख़ुद से थक चुके हो लड़कर अब मैं क्या ही आजमाऊँ तुम्हें,

हर बार आवाज़ उठाने के वक़्त, जो यूँ ही तुम घबरा जाते हो,
फिर मेरे और इन कोरे पन्नों के सहारे, ख़ुद को तलाशने आ जाते हो।
By:— © Saket Ranjan Shukla
IG:— @my_pen_my_strength ख़ुद को तलाशने आ जाते हो…!
#life #lifequotes #writer #hindi  #my_pen_my_strength #hindipoetry #Nojoto #Poetry #Pain #writing

Nyasha raj

खुदको तलाशने से ज्यादा क्या ही तलाश पाऊंगी मैं इसलिए मैंने खुदको तलाशना बेहतर समझा..... #Be

read more
तुम्हारा होना मेरे लिए किसी खजाने से कम नहीं है
सोच रहे होगे की 
इतने आराम से मैंने इतनी बड़ी बात कैसे कह दी
तो इसलिए क्योंकि सब साथ छोड़ जायेंगे लेकिन एक तुम हो जो मेरी अंतिम सांस तक मेरा साथ निभाओगी....
मेरा हाथ थाम कर मेरे साथ चलोगी।
हर रिश्ते को मैंने तुम्हारे साथ महसूस किया है
जब किसी से कुछ ना कह पाऊं तो तुमसे बेहिजक वो बातें कही है
अपने रिश्तों को तुम में एक प्रतिबिंब की तरह देखा है....
मेरे साथ मेरे अपनों की वेश में तुम रही हो
कभी मुझे अकेला नहीं छोड़ा है!
कितने गौर से तुमने मेरी हर बातें सुनी है
बिना कोई सवाल जवाब किए है
बिना सही गलत ठहराये
जब आगे का रास्ता कुछ समझ न आ रहा हो
तो तुमने हौसला बढ़ाया की चलते जाओ चलते जाओ 
एक मोड़ ऐसा आयेगा जब सब साफ साफ दिखने लगेगा
कभी कभी सोचती हूं तो लगता है की कहा से लाती हो मेरे हर सवाल का जवाब
कैसे इतनी समझदार हो .....🤷🏻‍♀️
जो भी हो बेशक कमाल हो
कोई दूसरा इंसान हो तो मैं कह सकती हूं
की सहारे साथ छोड़ जाते है 
लेकिन तुम्हारे साथ विश्वाश की डोर पक्की वाली बांधी है मैंने🤗
तुम कोई और नहीं हो 
मैं ही हूं जो खुद में किसी ऐसे को पाया है❤️
तुम मेरे अंदर ही मेरी सबसे अच्छी मित्र हो.....

_ कभी किसी की मुंह से सुना था की जो खुद से बातें करते है पागल ही होते है.....थोड़े देर चुप रही फिर सोची की क्या खुद में किसी ऐसे को पा लेना गलत है! डसने वाले लोगो से तो कई गुना अच्छा है कोई ऐसा जो आपकी बातें आप तक ही सीमित रखे, उसे कुछ बताने से पहले सोचना न पड़े की ये कही किसी दूसरे को न बता दे..... कहते है ना दोस्त के भी दोस्त होते है😶
हर चीज़ के लिए तुम्हारा शुक्रिया....
तो जिन्हें लगता है की ऐसे लोग पागल होते है तो ठीक है लगता रहे लेकिन हमें तो इस पागलपन से ही प्यार है❤️
#be yourself#

©Akanksha Pari खुदको तलाशने से ज्यादा क्या ही तलाश पाऊंगी मैं
इसलिए मैंने खुदको तलाशना बेहतर समझा.....

Anil Verma

तुझे इतना चाहा के, खुद को भुला दिया,आज बरसों बाद खुद को तलाशने बैठा हुँ। #शायरी

read more
तुझे इतना चाहा के, खुद को भुला दिया,आज बरसों बाद खुद को तलाशने बैठा हुँ। तुझे इतना चाहा के, खुद को भुला दिया,आज बरसों बाद खुद को तलाशने बैठा हुँ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile