Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दियासलाई Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दियासलाई from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दियासलाई.

    PopularLatestVideo

M.K Meet

प्यार---माचिस----दियासलाई गजब की तिकड़ी हैं भाई😊 #Loneliness

read more
यह मुहब्बत भी क्या रंग लाई है
कड़वा भी बोलूं, उसे लगती मिठाई है
वो सबसे जुदा है,मासुम है यारों
मै माचीस हू उसका,वो मेरी दियासलाई हैं
😊😊






(दोनों का एक-दूसरे के बिना काम ही नहीं चलेगा)
तो आग जलेगी कैसे, और
खिचड़ी पकेगी कैसे??

©Meet प्यार---माचिस----दियासलाई
गजब की तिकड़ी हैं भाई😊

#Loneliness

VD GK STUDY

#GkQuiz 🤔उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर दियासलाई उद्योग का केंद्र है? #gk #Gkinhindi #gkfacts #vdgkstudy #Knowledge

read more
mute video

Abdul Wakar

चराग को तो उड़ा ले गई हवा कब की दियासलाई मगर अब भी मेरी जेब में है #Waqar

read more
चराग को तो उड़ा ले गई हवा कब की

दियासलाई मगर अब भी मेरी जेब में है चराग को तो उड़ा ले गई हवा कब की

दियासलाई मगर अब भी मेरी जेब में है

#waqar

shashi kala mahto

#दियासलाई R K Mishra " सूर्य " Lalit Saxena poonam atrey डॉ मनोज सिंह,बोकारो स्टील सिटी,झारखंड। (कवि,संपादक,अंकशास्त्री,हस्तरेखा विशेषज्ञ #विचार

read more
mute video

AwadheshPSRathore_7773

#DiyaSalaai दियासलाई सा जलता जा रहा हूं मैं/जो थोड़ी सी रोशनी बची है उसमें ही टिमटिमा रहा हूं मैं/अब देर नहीं होगी बर्दाश्त की तेरी "ना के ब #शायरी

read more
mute video

Rajendra Prasad Pandey Kavi

#कुछ तुमको कुछ मुझको होगी , एक शिकायत आपस की। मतभेदों की दियासलाई, बात बिगडती आपस की। कुछ तुम समझो कुछ मैं समझूं, तालमेल रख आपस की। भूल चूक

read more
mute video

रिंकी✍️

मैं घर की जलती बत्ती बनी बनी मैं दियासलाई मैं वो बर्तन बनी जो टकराती रही घर के आंगनों में नल के पास वही मंदिर की आरती मैं जो सुबह शाम बजती #अधूरापन #औरत_का_अस्तित्व #यकदीदी #यकबाबा #यकबेस्टहिंदीकोट्स #यकफ़ीलिंग्स

read more
मैं घर की जलती बत्ती बनी 
बनी मैं दियासलाई
मैं वो बर्तन बनी जो टकराती रही 
घर के आंगनों में नल के पास
वही मंदिर की आरती मैं
जो सुबह शाम बजती रहती 
एक दीया जो तुलसी के पास जलती रही
मैं ही रसोईघर से निकलने वाली खुशबू रही 
और हाँ चिमनी से निकलती धुंआ मैं वही
घर की मर्यादा मैं चौखट बनी 
दीवारों को चमकाती रही
घर की दीवारों के अंदर
बनकर सजावटी वस्तु सजती रही 
मैं औरत थी 
मगर घुटती रही
मेरी तड़प शब्द बनकर फुट पड़ते कभी 
वो कहते ये बहुत बोलती हैं हमेसा लड़ती रही 
✍️रिंकी





 मैं घर की जलती बत्ती बनी 
बनी मैं दियासलाई
मैं वो बर्तन बनी जो टकराती रही 
घर के आंगनों में नल के पास
वही मंदिर की आरती मैं
जो सुबह शाम बजती

Harshita Dawar

#cinemagraph #Deepthoughts #motherhood #Aurat #Women #yqbaba #yqhindi Written by Harshita ✍️✍️ #jazzbaat कर्तव्य में सुलगती दियासलाई, की चम

read more
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
कर्तव्य में सुलगती दियासलाई,
की चमक से चौंधिया आंखों में
कुछ नमी सी नज़र आई, 
कुछ कमी सी नज़र आई।
सुलगती आग बुझाते ख़ुद
के हाथ जला बैठी, वो कौन
है,वो मां है। वो बस मां है
ख़ुद को दोषी ठहराने वाले को मुंह
 तोड़ जवाब वक़्त आने पर ही बताती है।
अपने जीवन को सूली पर ठांग देती है।
पर अपने बच्चों पर आंच नहीं आने देती है।
वो मां ही होती है।
ख़ुद आधी रात को उठ कर अपनी नींद की
परवाह ना करके बच्चो को झूले झूलाती रही।
ख़ुद खाने की मेज़ से उठ कर  अपनी थाली की 
को किनारे पर रख देती।पर बच्चों को गरम खाना
ही खिलाती।
 वो मां ही होती है,बस वो मां ही होती है। #cinemagraph #deepthoughts #motherhood #aurat #women #yqbaba #yqhindi 
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
कर्तव्य में सुलगती दियासलाई,
की चम

JALAJ KUMAR RATHOUR

वीरों के बलिदानों की याद मैं तुम्हें दिलाता हूँ, शहीद हुए जो भारत माँ की सेवा में, गाथा उनकी सुनाता हूँ, मौत भी पाकर जिनको, पावन हो जाती #जलज #kargil_vijay_divas

read more
Soldier quotes in Hindi  वीरों के बलिदानों की याद मैं तुम्हें दिलाता हूँ, 
शहीद हुए जो भारत माँ की सेवा में, 
गाथा उनकी सुनाता हूँ, 
मौत भी पाकर जिनको, पावन हो जाती है। 
कदम जहाँ ये रखें ,वो भूमि सावन हो जाती है। 
कश्मीर से कन्याकुमारी तक ये, करते दिलों पर राज है। 
इस धरा के हर बच्चे में, वीर भगत ,शेखर और अशफाक है। 
छोड़ फ़िक्र अपनो की, देश की खातिर ये कुर्बान  हो जाते हैं। 
सबसे बढ़कर देशप्रेम, सीख यही सिखाते हैं। 
तिरंगा भी बन इनका लिवाज , करता अभिमान है। 
इनके ही होने से तो,इस तिरंगे का सम्मान है। 
हर विपदा में ये बनते है अल्लाह और भगवान
इनके ही होने से बरकरार है, हमारे चेहरों की मुस्कान। 
हर वर्ग समाज में होते है, ऐसे ही कई वीर, 
विपदाओं में जो खोते नहीं है,अपना धीर,
इन्ही वीरों के बलिदानों की,याद मैं तुम्हें दिलाता हूँ, 
शहीद हुए जो भारत माँ की सेवा में, 
गाथा उनकी सुनाता हूँ, 
देशभक्ति के लिए उम्र मात्र एक अंक है, 
वीर तात्या टोपे और खुदी राम बोस का उदाहरण जीवंत है। 
 दुश्मन ने हमको जब जब समझा  कमजोर, 
फहरा तिरंगा शत्रु की धरती पर, 
कैप्टन विक्रम ने सिखाया," ये दिल मांगे मोर"
मौत जब लोरी सुना वीरो को सुला देती है। 
माँ धरती उनको अपने आँचल से लगा लेती है। 
देश के लिए भक्ति ही, फक्र से जीना सिखाती है। 
दियासलाई खुद बुझकर, जमाने को रोशन कर जाती है। 
यादों में इन वीरों के, आज भी गाँवो में मेले लगते है,
कहानियाँ इनकी वीरता की ,बच्चे और बुजुर्ग पढते है। 
मैय्यत में इनकी, दुश्मन के भी आँसुं बह जाते है। 
देशभक्ति का पहनकर चोला, ये वीर अमर हो जाते है
इन्ही वीर भारतीयों की याद मैं तुम्हे दिलाता हूँ। 
शहीद हुए जो भारत माँ की सेवा में,
गाथा उनकी सुनाता
.. #जलज कुमार वीरों के बलिदानों की याद मैं तुम्हें दिलाता हूँ, 
शहीद हुए जो भारत माँ की सेवा में, 
गाथा उनकी सुनाता हूँ, 
मौत भी पाकर जिनको, पावन हो जाती
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile