Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मंजीर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मंजीर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मंजीर.

Related Stories

    PopularLatestVideo

SURAJ आफताबी

कालिंदी- यमुना अलिंद - छज्जा मंजीर - घुँघरू love #yqbaba #yqdidi #Hindi #hindipoetry #yqhindi #bestyqhindiquotes #surajaaftabi

read more
हर पगडंड़ी तेरे पैरो को मुंतज़िर
कोई चिट्ठी भिजवा दो किसी परिंद से,
कालिंदी किनारे जो पत्ते फेंके थे तुमने मकरंद के
मै सहेज लूँगा सारे जरा आवाज तो अपने अलिंद से !

इक मंजीर तेरी पाजेब में मै भी जड़ दूँ
तू जरा आहिस्ते रख हथेली में पाँव सारंग से,
किसी दीये की लौ सी लहराती तेरी लहरिया
आ इक कसीदा मै भी काढ़ दूँ चुनरी में उमंग से ! कालिंदी- यमुना
अलिंद - छज्जा
मंजीर - घुँघरू
#love #yqbaba #yqdidi #hindi #hindipoetry #yqhindi #bestyqhindiquotes #surajaaftabi

_suruchi_

सोन चाफा तो पिवळा नाग चाफा ही बहरला अनंत ही डोकावे पहा फेर धरे गार वारा माझे अंगण शिंम्पिले पारिजात सवे दरवळे नभी टिप्पूर चांदणे

read more
..
.. सोन चाफा तो पिवळा
नाग चाफा ही बहरला
अनंत ही डोकावे पहा
फेर धरे गार वारा

माझे अंगण शिंम्पिले
पारिजात सवे दरवळे
नभी टिप्पूर चांदणे

laxman dawani

1222 1222 1222 1222 तुम्हारे प्यार के रंग से , खिला है अंग होली मैं तुम्हारे साथ मिल कर हम , खेलेंगे रंग होली मैं कहीं रंगों की मदहोश #Poet #Holi #experience #poem #romance #gazal #shayaari

read more
mute video

Vikas Sharma Shivaaya'

नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां महागौरी की पूजा की जाती है-मां महागौरी मां दुर्गा का आठवां स्वरूप है। इन्हें आठवीं शक्ति कहा जाता है। महागौरी #समाज

read more
नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां महागौरी की पूजा की जाती है-मां महागौरी मां दुर्गा का आठवां स्वरूप है। इन्हें आठवीं शक्ति कहा जाता है। महागौरी हीं शक्ति मानी गई हैं। पुराणों के अनुसार इनके तेज से संपूर्ण विश्व प्रकाशमान है।


दुर्गा सप्तशती के अनुसार, शुंभ निशुंभ से पराजित होने के बाद देवताओं ने गंगा नदी के तट पर देवी महागौरी से ही अपनी सुरक्षा की प्रार्थना की थी। मां के इस रूप के पूजन से शारीरिक क्षमता का विकास होने के साथ मानसिक शांति भी बढ़ती है। माता के इस स्वरूप को अन्नपूर्णा, ऐश्वर्य प्रदायिनी, चैतन्यमयी भी कहा जाता है। 


ध्यान मंत्र:

वन्दे वांछित कामार्थे चन्द्रार्घकृत शेखराम्।

सिंहरूढ़ा चतुर्भुजा महागौरी यशस्वनीम्॥

पूर्णन्दु निभां गौरी सोमचक्रस्थितां अष्टमं महागौरी त्रिनेत्राम्।

वराभीतिकरां त्रिशूल डमरूधरां महागौरी भजेम्॥

पटाम्बर परिधानां मृदुहास्या नानालंकार भूषिताम्।

मंजीर, हार, केयूर किंकिणी रत्नकुण्डल मण्डिताम्॥

प्रफुल्ल वंदना पल्ल्वाधरां कातं कपोलां त्रैलोक्य मोहनम्।

कमनीया लावण्यां मृणांल चंदनगंधलिप्ताम्॥


स्तोत्र पाठ:

सर्वसंकट हंत्री त्वंहि धन ऐश्वर्य प्रदायनीम्।

ज्ञानदा चतुर्वेदमयी महागौरी प्रणमाभ्यहम्॥

सुख शान्तिदात्री धन धान्य प्रदीयनीम्।

डमरूवाद्य प्रिया अद्या महागौरी प्रणमाभ्यहम्॥

त्रैलोक्यमंगल त्वंहि तापत्रय हारिणीम्।

वददं चैतन्यमयी महागौरी प्रणमाम्यहम्॥

🙏 बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां महागौरी की पूजा की जाती है-मां महागौरी मां दुर्गा का आठवां स्वरूप है। इन्हें आठवीं शक्ति कहा जाता है। महागौरी

Pankaj Neeraj

चलो भीगते हैं रंग में सबके ही संग में चलो नाचते हैं झूमते हैं डूबते हैं भंग में देखो रंग उड़ाते हुए निकली वो टोली है क्योंकि…, क्योंकि आज ही

read more
 चलो भीगते हैं रंग में सबके ही संग में
चलो नाचते हैं झूमते हैं डूबते हैं भंग में
देखो रंग उड़ाते हुए निकली वो टोली है
क्योंकि…, क्योंकि आज ही

Vijay Tyagi

आज फिर मुम्बई की याद आ गई.. #गणेशउत्सव में हर तरफ #बप्पा का रंग चढ़ा रहता है बड़े बड़े पंडाल 3दिन 5दिन कोई 7दिन के लिए सुबह-शाम ढोल नगाड़े मंजीर #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #Bappa #माशारत्ती

read more
काहे को करता है तू मच-मच
जितना मिला तुझको वो टू-मच
जो भी दिया तुझे बप्पा दिया
जो ना दिया वो ना बप्पा दिया
लेने का देने का उसका है मर्ज़ी
हर हाल में बोल उसे 
थैंक यू वेरी मच
खुल्ली आँखों में सोता है
शाम ढले फिर तू रोता है
मेहनत-मजूरी जम के कर
भर जाएगा पेट तेरा जेब और घर
पत्थर भी तोड़नेका,बाकी उसपे छोडनेका
बाय गॉड बोलूं मैं तो सच-सच-सच
काहे को करता है तू मच-मच
जितना मिला तुझको वो टू-मच.. आज फिर मुम्बई की याद आ गई.. #गणेशउत्सव में हर तरफ #बप्पा का रंग चढ़ा रहता है बड़े बड़े पंडाल 3दिन 5दिन कोई 7दिन के लिए सुबह-शाम ढोल नगाड़े मंजीर

अज्ञात

#रत्नाकर कालोनी पेज-93 नन्ही परी ने इतना सुना और दौड़कर पहुंची पुष्पा जी के पास.. मांची भांवल पलने लदी.. तलिये(चलिए) ना उधल बैथेंगे... पुष् #प्रेरक

read more
पेज93
भैया, चढ़ावे का समय हो रहा है.. आपको मंडप पर पहुंचना चाहिए.. वरना भंवर में टाइम लग जाएगा.. 
विशाल जी- बस बहना मैं अभी पहुंचता हूं..!
 विशाल जी ने दो नवयुवकों को ताऊ जी की सेवा में लगाकर मंडप पर आ गये... 
मंडप पर पुरोहित जी बैठे हुये थे.. दोनों पक्षों के बीच  बधु पक्ष का खाम था..उस तरफ वर पक्ष.. इस तरफ वधु पक्ष बैठ गया....
पुरोहित जी ने कन्या के पिता जी से कहा कन्या को बुलवा लीजिये, वर पक्ष अपना चढ़ावा लाया है उसे पहनाकर फिर कन्या के साथ भांवर कराई जायेगी...
आगे कैप्शन में.. 🙏

©R. K. Soni #रत्नाकर कालोनी 
पेज-93
नन्ही परी ने इतना सुना और दौड़कर पहुंची पुष्पा जी के पास.. मांची भांवल पलने लदी.. तलिये(चलिए) ना उधल बैथेंगे... 
पुष्
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile