Nojoto: Largest Storytelling Platform

New devra Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about devra from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, devra.

    LatestPopularVideo

Devraj singh rathore

जो उसके सिवा कोई ख़रीद न सके,
 उस कीमत पर बिकना चाहता हूं,
जिसे पढ़ के इश्क़ जो जाए फिर से,
उसकी सादगी पर ऐसा कुछ लिखना चाहता हूं ।

©Devraj singh rathore #Love #Life #devrajkidevvani #devrajsinghrathore #devrajsingh #devvani #G20 #India #lover 

#tereliye

Devraj singh rathore

मै हर ख्वाब लिख दूं उसके नाम,
दिन रात और हर एक शाम,
मै देखूं उसमे जहां सारा,
उससे कभी जीता कभी हारा,
उसमे नदी सा निश्छल भाव,
मुझे उससे बेहद लगाव,
प्रेम करूं मै उससे ज्यादा,
कभी कृष्ण तो कभी मैं राधा,
लाखो सुख कुर्बान है उस पर,
मेरे प्रेम का जैसे वरदान है उस पर ।।

©Devraj singh rathore #devvani #devrajkidevvani #devrajsinghrathore 

#chaandsifarish

Devraj singh rathore

रातो को जगा है,नींदे बर्बाद किया है,
हर दुआ में दिल से उसे ही याद किया है,
लोग कहते है बर्बाद हो रहे तुम,
मगर हमने तो सिर्फ उनसे प्यार किया है,,।। #devrajsinghrathore #devraj

Devraj singh rathore

जाने वो दिन कितना काला था,
प्रेम की परीक्षा लेने वाला था ,
एक अग्नि परीक्षा दिया था मैने भी,
पर मेरा प्रेम , 
मुसीबतों से ज्यादा ताकत वाला था ।

©Devraj singh rathore #devvani #devrajsinghrathore #devrajkidevvani #Love 
#devdas

Devraj singh rathore

गुरु ज्ञान का सागर है,
चेला तो बस एक गागर है,
जो मानव को मानवता का पाठ पढ़ाता है,
बैठे कक्षा में हमे अंतरिक्ष का कक्ष घूमता है,
जब बीते की कल याद न रहता, 
वो सदियों पहले की कहानी बताता है,
गुरु एक बगिया का माली, खाद रखे और कैची भी,
ज्ञान डाल के पोषण करे,दंड देकर सही सिखाए,
इसलिए तो कहते है,
गुरु बिना कौन भला ईश्वर को पाए ।
देववाणी कहती है,,
नमन मेरे उन गुरुजनों को,
जिन्होंने मुझे यह ज्ञान दिया है,
गलती हो माफ करना,किंतु,,,
आपके इस शिष्य ने सदैव आपको सम्मान दिया है।

©Devraj singh rathore #devvani #devrajsinghrathore #bestyqhindiquotes #lovequotes #devrajkidevvani

Devraj singh rathore

Love partner SMS quotes जो था नही मै तुमने वैसा बना दिया,
मेरे दिल को तुमने मंदिर बना दिया,
मै तो आया था कदमों पर तेरे,
मैंने पूछा था तुमसे प्रेम डगर का पता मगर,
तुमने खुद को मेरे प्यार की मंजिल बना दिया ।
जो था नही मै तुमने वैसा बना दिया,
वो सब अब करता हूं जो तुम तब चाहती थी मुझसे,
तुम्हारी सब इच्छाओं को मैने अपनी आदत बना लिया,
जो था नही मै तुमने वैसा बना दिया ।।
तुम जैसे चाहती थी हा मै दुनिया में वैसे दिखूंगा,
तुम जब भी आओगे मेरे पास
 मै तुम्हे फिर वैसे ही मिलूंगा।।

©Devraj singh rathore #devvani #Love #Best #devrajsinghrathore #devrajkidevvani

Devraj singh rathore

एक आह निकलती है उसकी याद से,
एक पल में घबरा जाता हूं,
सुकून मिलता है सादगी पर तेरी,
खुशी होती है जब पास तुम्हारे आता हूं ।
एक अरसे से चाह है तुम्हारी,
एक जिंगदी भी शायद कम पड़ जाए,
लोग पूछते है चाहत का मतलब,
जब एक ही चेहरे पर मन टीक जा जाए,
देववाणी है उसकी वाणी,
मै बस लिखते जाता हूं,
सुनो क्या कहती है वो चाहत,
आगे आकर तुम्हे बताता हूं ।।

©Devraj singh rathore #devvani #bestdevraj #devrajsinghrathore #devrajkidevvani 

#Likho

Devraj singh rathore

उसके हाथो से अपना हाथ मिलना,
गुड मॉर्निंग good इवनिंग का बहाने बनाना,
कड़कते बदलो पर भी स्कूल को जाना,
ये सोच की उसका फिर दिख जाना,
वो न आए तो उदास हो जाना,
स्टूडेंट होकर भी sunday का रास न आना,
उसके पास जाकर अपना टिफिन को खाना,
वो डांटे तो भी मुस्कुराना,
उसकी खामोशी से पर घबराना,
परीक्षा हाल में उसके करीब जाना,
उसको कोई ans बताना,
फिर ये सोचना की ऐसे करके उसपर इंप्रेशन जमाना,
फिर उसका कोई रिएक्शन न आना,
फिर अगले प्रयास पर लग जाना,
कितना मुश्किल है यारो,
8वी कक्षा में किसी से प्यार हो जाना,,,,।

©Devraj singh rathore #Gulaab #devrajsinghrathore #devrajkidevvani #devvani #bestyqhindiquotes #Love

Devraj singh rathore

तेरे माथे को चूम कर,
मै अपने माथे चंदन लगा लेता हूं,
कभी प्यार से उसको निहारता,
कभी गुस्से से नजर उतार लेता हूं ।
प्रेम है तो प्रेम है उस पर कोई सवाल कहां है,
राधा कहती उद्धव से कृष्ण नही है फिर भी यहां है।
उसकी देन है देववाणी,मैने तो बस लिखा है,
पर लिखना क्या है कब कितना है,
 ये सब उससे मैने सीखा है ।।

©Devraj singh rathore #devvani #devrajsinghrathore #devrajkidevvani #Love #bestlove #Chhattisgarh

Devraj singh rathore

उसके होने से पूरा मै, वरना सब कुछ होकर भी अधूरा मै,
मेरे मोहब्बत की सिर्फ वो हकदार,
वही जाने मेरा सबसे सच्चा किरदार,
मेरे कई बुराइयों पर भी अच्छाई देखे,
प्रेम वही जो एकाग्रता देखे सच्चाई देखे,
मुझे लगा मै भी इस दौर में बिक जाऊंगा,
मैंने लोगो के देखा है मोहब्बत बोल के जिस्म बदलते,
इस फरेबी दुनिया में मै कैसे तुम्हारे सामने टिक पाऊंगा,
पर हा आईने के सामने मै खुद पर इतराता हूं,
दशक बीत गए चाहत न बदली इस बात से नजरे मिलाता हूं,
पर उपलब्धि की हकदार तुम्ही हो,
नियंत्रण मेरा पर सरकार तुम्ही हो ।
मरने के बाद अगर मैं कभी जब ऊपर जाऊंगा,
यकीन हैं
उस खुदा से तुमसे इश्क करने की शबासी पाऊंगा ।।
~देववाणी

©Devraj singh rathore #devrajsinghrathore #Love #devvani #bestyqhindiquotes #love4life #devrajkidevvani
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile