Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आखिर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आखिर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आखिर.

    LatestPopularVideo

Arc Kay

Nasamajh

जा अब तुझे भी 
हम यादें ना करेंगे
लोग कहते हैं 
यादें जीतें जी मार देतीं है
मुझे भी यें तमाशा 
करीब से देखना हैं 
इक बार जिंदगी में ।। #आखिरी_यादें #आखिरी_बातें #हिंदी #हिंदीशायरियां #हिंदीशायरी #हिंदीqoutes

अभिषेक मिश्रा "अभि"

कुछ एसा रहा उसका दिल्लगी कर के जाना,
जैसे बस था कुछ पल के लिए घर था किराए पर उठाना!

कसौटियों पर रख दिए सारे बंधन,
पूछे सोनू से जरा निभा के दिखाना!

और उसके इश्क़ की इन्तेहा तो देखो,
कर आया सौदा उस सौदागर से,
शर्त थी कभी पलट के ना आना।

आज भी याद है.....वो कोहरे की रात मे उसके अधरों से निकले अल्फाज़ों का बिखर जाना,
आज के बाद कभी मुझे छोड़ने ना आना।

 "हाँ बहुत मुश्किल नही है,
 पहले और आखिरी इश्क़" को भूला पाना।

©अभिषेक मिश्रा "अभि" #सोनू_की_कलम_से
#पहला_प्यार 
#आखिरी_मुलाकात 
#Loneliness
#आखिरी_अल्फाज़

Durgesh Dixit

मैं उस बारिश की आखिरी बूंद जैसा हूं
जो टपकने वाली है उस पेड़ के पत्ते से
अकेले तन्हा सी बैचेन
टपक़ने के बाद या तो मिल जायेगी वो
अपने बिछड़े साथी से या
समाप्त हो जायेगा का उसका अस्तित्व
तन्हा बेचैन रहने से अच्छा है 
या तो मिल जाना
या अस्तित्व का समाप्त होना
उस आखिरी बूंद की तरह #राधाकादीवाना
#yqbaba #yqdidi #yourquote #yourquotedidi #आखिरी_बारिश #बूंदों_से_मिलना #आखिरी_बूंद

Rohit Kahar

आखिर कैसे तू इतनी बदल गई।
लगता है तुझे कोई और हवा लग गई।

हां, तेरी बातो से लगता है,
तुझे कोई और हवा लग गई है।

तेरी धड़कनों से लगता है,
तुझे कोई और बीमारी लग गई है।


तेरे इरादों से लगता है,
तुझे कोई और जीने की वजह मिल गई ।

थी जो तुझे चाहत कभी हमारी,
वक्त के साथ शायद वो भी बदल गई।

थी जो चाय तुझे पसंद,
अब वो काफी में बदल गई।

आखिर तू इतनी कैसे बदल गई।
लगता है तुझे कोई और हवा लग गई।

©Rohit Kahar #आखिर_कैसे_तू_इतनी_बदल_गई
#आखिरीफैसला
#आखिर_कब_तक 
#अल्फ़ाज  Kunal Sharma Sohit Tiwari Dinesh choudhary bhaniyana Shalini choudhary Shrivant

Arc Kay

पहुंचा दे मेरा पैगाम, कोई उसके शहर तक, 
दिल बेचैन उस बेसब्र का, आज भी होगा।
बिन जाने मेरा हाल, नहीं सोई वो आज तक,
यकीं है खुला, दरवाजा़ उसकी कब्र का, आज भी होगा।।

ये किसकी नज़र है, जो हम पर पड़ी है,
हमें कर रही जुदा, कमज़र्फ बड़ी है।
वहां जा रही है वो, यहां मैं होने को हूं खत्म,
क्या बन गए हालात, ये कैसी घड़ी है।
एक आखिरी झलक को भी, मोहलत नहीं देती,
क्यूं बेदर्द है इतनी, क्यूं ज़िद पर अड़ी है।
माथे को चूम कर उसे, मुझे करने दो रुखसत,
बद्दुआ है ये किसकी, जो बीच राहों पर खड़ी है।।

पहुंचा दे मेरा सलाम, कोई उसकी नज़र तक,
इम्तहान उसके सब्र का, आज भी होगा।
बिन जाने मेरा हाल, नहीं सोई वो आज तक,
यकीं है खुला, दरवाजा़ उसकी कब्र का, आज भी होगा।। #shaayavita #कब्र #kabr #आखिरी_मुलाकात #आखिरीसलाम #पैगाम #सलाम #बिछड़ना 

#Door

Lalit Saxena

आखिरी वक्त nojoto हिंदी #आखिरी_ख्याल #ज़िन्दगी

read more
लिबासो का शौक़ रखते थे
जो कभी......
आख़िरी वक्त कह ना पाए
यह कफ़न ठीक नही!!!

©Lalit Saxena आखिरी वक्त
#nojoto हिंदी
#आखिरी_ख्याल

Durgesh Dixit

जाते दफा कहा था उसने
"तुम्हें मेरे जितना प्यार कोई नहीं कर सकता"
तो मैं आज बता दूं तुमको कि
तुम बिल्कुल थोड़े से गलत थे 
मुझे तुम्हारे जितना नहीं बल्कि 
कोई और प्यार कर ही नहीं सकता
बस आखिरी बार पूछना था तुमसे
कि जब तुमको ये पता था तो
"क्या तुम्हारा जाना जरूरी था" #आखिरी_अल्फाज़ #आखिरी #आखिरी_मुलाक़ात #जाना_जरूरी_है_क्या #कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़_शायरी #राधाकादीवाना #वियोग_की_वेदना 
कोरा काग़ज़ शब्दसारथी 
"

Nasamajh

आखिरी पोस्ट और शब्द मेरा ।। क्षमा चाहता हूँ अपनी गुस्ताखियों के लिए मेरी बातें आप में से किसी को बुरा लग गया हो दिल से क्षमा चाहता हूँ 🙏🙏 #आखिरी_बार #आखिरी_अल्फाज़ #आखिरी_मुलाक़ात

read more
अब चलता हूँ मैं 
सब अपना ख्याल रखना यारों ।। आखिरी पोस्ट और शब्द मेरा ।।
क्षमा चाहता हूँ अपनी गुस्ताखियों के लिए 
मेरी बातें आप में से किसी को बुरा लग गया हो 
दिल से क्षमा चाहता हूँ 🙏🙏

Chandan Bharati

हर आखिरी मुलाकात के बाद,
एक और आखिर मुलाकात बाकी रह जाती है...

©Chandan Bharati आखिरी मुलाकात 
#मुलाकात #आखिरी_मुलाकात #LastMeeting 

#betrayal
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile