Nojoto: Largest Storytelling Platform

New cmn Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about cmn from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, cmn.

    LatestPopularVideo

Saurav Kumar

हमें सत्य को स्वीकार करना चाहिए, 
भले ही वह हमें हैरान कर दे परेशान कर दें या हमारे विचारों को बदल दे।  

~ जॉर्ज सैंड

एक ही समय में जीवन के कई रास्तों पर चलना मुश्किल है।

~  पाइथागोरस

बाहरी दुनिया से अधिक बाधाएँ 
आदमी के दिल में होती हैं।  

- राहुल सांकृत्यायन

जो भाषा सीखने जाएगा वो जीवन के तौर तरीके भी सीखेगा।

— त्रिलोचन

याद रहे, यह सफ़र सिर्फ़ बड़ा आदमी बनने का नहीं है "आदमी" बनने का है।

~ गौरव उपाध्याय

©Saurav Kumar #think #zindgi #author #Life_experience #motivator #author #Learn #Cmnt #share

Saurav Kumar

Black वह व्यक्ति जिसके पास स्वास्थ्य है, 
उसके पास आशा है; 
और वह जिसके पास आशा है, 
उसके पास सब कुछ है।  

~ थॉमस कार्लाइल

असफलता के समय आँसू पोछने वाली एक ऊँगली उन दस ऊँगलियों से अधिक महत्वपूर्ण है जो सफ़लता के समय एक साथ ताली बजाती हैं।

~ अज्ञात

"एक दिन आप जागेंगे और आपके पास उन चीजों को करने के लिए और समय नहीं होगा जो आप हमेशा से चाहते थे इसलिए इसे अभी करें।"    

~ पॉल कोएल्हो

बिना एक शब्द बोले आप प्रेम प्रकट कर सकते हो, 
झगड़ा करने के लिए शब्द चाहिए, 
इसलिए जितना हो सके कम बोलें, 
मौन सर्वोत्तम है।  

~ ओशो

ख़ातिरदारी जैसी चीज़ में मिठास ज़रूर है, 
पर उसका ढकोसला करने में न तो मिठास है और न स्वाद।  

~ शरतचंद्र

©Saurav Kumar #Thinking #zindgi #Motivation #Truth_of_Life #thinkaboutit #author #motivator #Cmnt

Saurav Kumar

White आपके पास जितना समय अभी है उससे अधिक समय कभी नहीं होगा।  

~ अज्ञात

सोना इस तरह चाहिए कि जैसे ये संसार में अंतिम नींद हो। जागना इस तरह चाहिए जैसे यह दुनिया में पहली सुबह हो।  

~ बाबुषा कोहली

“मैंने सीखा है कि लोग भूल जाएंगे कि आपने क्या कहा,
 लोग भूल जाएंगे कि आपने क्या किया,
 लेकिन लोग यह कभी नहीं भूलेंगे कि 
आपने उन्हें कैसा महसूस कराया।”  

~ माया एंजेलो

"यदि आप जानना चाहते हैं कि एक आदमी कैसा है, 
तो इस बात पर ध्यान दें कि
 वह अपने से नीचे के लोगों के साथ कैसा व्यवहार करता है, 
न कि अपने बराबर के।"  

~ जे.के.  राउलिंग

"अपने अतीत को भूल जाओ, 
अपने आप को माफ कर दो,
 और अभी से फिर से शुरू करो।"   

~ अज्ञात

©Saurav Kumar #copyright #Thoughts #Authors #Motivation #zindgi #Truth #Truth_of_Life #Cmnt

Saurav Kumar

White बुलन्दी देर तक किस शख़्स के हिस्से में रहती है,
बहुत ऊँची इमारत हर घड़ी ख़तरे में रहती है॥

बहुत जी चाहता है क़ैद-ए-जाँ से हम निकल जाएँ,
तुम्हारी याद भी लेकिन इसी मलबे में रहती है॥

यह ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता,
मैं जब तक घर न लौटूँ मेरी माँ सजदे में रहती है॥

अमीरी रेशम-ओ-कमख़्वाब में नंगी नज़र आई,
ग़रीबी शान से इक टाट के पर्दे में रहती है॥

मैं इन्साँ हूँ बहक जाना मेरी फ़ितरत में शामिल है,
हवा भी उसको छू कर देर तक नश्शे में रहती है॥

मुहब्बत में परखने जाँचने से फ़ायदा क्या है,
कमी थोड़ी-बहुत हर एक के शजरे में रहती है॥

ये अपने आप को तक़्सीम कर लेता है सूबों में,
ख़राबी बस यही हर मुल्क के नक़्शे में रहती है॥


- मुनव्वर राना

©Saurav Kumar #SunSet #शायरी #copyright #एहसास #जिन्दगी #follow4follow #share #Cmnt #Like

Saurav Kumar

॥卐मां कात्यायनी मंत्र卐॥

॥卐।ॐ ह्रीं कात्यायन्यै स्वाहा 
          ह्रीं श्रीं कात्यायन्यै स्वाहा ॥
      क्लीं श्री त्रिनेत्रायै नम:।
कात्यायनि महामाये महायोगिन्यधीश्वरि।
नन्द गोपसुतं देविपतिं मे कुरु ते नमः 卐॥

卐ॐ-----ॐ-----ॐ卐


या देवी सर्वभूतेषु माँ कात्यायनी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

卐ॐ-----ॐ-----ॐ卐

चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना।
कात्यायनी शुभं दद्याद् देवी दानवघातिनी॥

卐ॐ-----ॐ-----ॐ卐

ॐ卐जय माँअम्बे卐ॐ

©Saurav Kumar #navratri #navratri #Durgapuja #ChaitraNavratspecial #6thdayofNavratri #follow #Cmnt #Like #share

Saurav Kumar

卐॥मां कुष्मांडा॥卐
या देवी सर्वभूतेषु माँ कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमों नम:।।

॥ॐ-----ॐ-----ॐ॥

सुरासंपूर्णकलशं, रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तपद्माभ्यां, कूष्मांडा शुभदास्तु मे।

॥ॐ-----ॐ-----ॐ॥

ऐं ह्री देव्यै नम:

॥ॐ-----ॐ-----ॐ॥

शरणागत दीनार्त परित्राण परायणे सर्वस्यार्ति हरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते।

🙏🙏जय माता रानी🙏🙏

©Saurav Kumar #navratri #Durgapuja #JaiMaaAmbe #matarani #follow4follow #Cmnt #share #Like

Saurav Kumar

Beautiful Moon Night हमें अपने डर की दिशा में यात्रा करनी चाहिए।   

:-जॉन बेरीमैन

"हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ करें। जो अभी आप बोएंगे,
 वह बाद में कटेगा।"    

:-ओग मैंडिनो

दुनिया धनवान को कर्ज़ और शक्तिशाली को मदद देने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

©Saurav Kumar #beautifulmoon #Motivation #Life #Life_experience #copyright #follow4follow #share #Like #Cmnt

Saurav Kumar

trafficcongestion Motivational story selfconfidence follow Cmnt

read more
जो व्यक्ति "दुख" से डरता है
 वह पहले से ही उस सत्य से पीड़ित है
 "जिससे वह डरता है।"

~~~~`मॉन्टेनगेन~~~~~

©Saurav Kumar #trafficcongestion #Motivational #story #selfconfidence #follow #Cmnt

Saurav Kumar

सँवार नोक-पलक अबरुओं में ख़म कर दे,
गिरे पड़े हुए लफ़्ज़ों को मोहतरम कर दे.!!

ग़ुरूर उस पे बहुत सजता है मगर कह दो,
इसी में उस का भला है ग़ुरूर कम कर दे.!!

चमकने वाली है तहरीर मेरी क़िस्मत की,
कोई चराग़ की लौ को ज़रा सा कम कर दे.!!

यहाँ लिबास की क़ीमत है आदमी की नहीं,
मुझे गिलास बड़े दे शराब कम कर दे.!!

किसी ने चूम के आँखों को ये दुआ दी थी,
ज़मीन तेरी ख़ुदा मोतियों से नम कर दे.!!

----बशीर बद्र साहब----

©Saurav Kumar #Lafz #Emotions #Love #Pyar #follow #share #Cmnt #copyright

Saurav Kumar

प्रेम केवल उसे नहीं कहा जा सकता
"जो" 
केवल तुमने किया

प्रेम तो वह भी था
"जो"
 सबकुछ जानने के बाद भी चुप रहा
"और"
 अपने हिस्से की यादें लेकर कर लिया खुद को तुमसे बहुत दूर,
सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी खुशी के खातिर।।

©Saurav Kumar #skylining #Pyar #Love #Emotions #Heart #follow #share #Cmnt #Like
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile