Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फ़लसफ़ा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फ़लसफ़ा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फ़लसफ़ा.

Stories related to फ़लसफ़ा

    LatestPopularVideo

Archana Aanand Bharti

सुख की बात तो ठीक है, 
खुश हो, अच्छी बात है लेकिन
नज़र चुराने वाले, 
तुम वो दुख की बात बताओ!

©Archana Aanand Bharti #titliyan #फ़लसफ़ा_ए_ज़िंदगी #नोजोटोहिंदी

Dr Jayanti Pandey

बेसाख्ता हंसते रहने का भी जुनून है 
यही तो बस जिंदगी का मजमून है।
गहराई से देखोगे तो नहीं कोई सुकून है 
फिर भी जो है अच्छा है, से मन मुत्मइन है। #फ़लसफ़ा_ज़िंदगी_का #jayakikalamse #yqdidi #yqhindiurdu

कवि शिवा "अधूरा"

हमें इश्क़ का फलसफा सीखा रहे हो,
ख़ुद रकीब से मिलकर आ रहे हो,
कहते थे तुम बिन अकेले चलना मंज़ूर नहीं,
तो अब मुंह मोड़ कर क्यों जा रहे हो  ।

शिवा अधूरा #फ़लसफ़ा

कवि शिवा "अधूरा"

जिंदगी का फ़लसफ़ा कुछ यूं सीखा हमने,
तुम हम बिस्तर तो हुए, पर हमसफ़र नहीं ।।

शिवा अधूरा #फ़लसफ़ा

Naqib96

फ़लसफ़ा

read more
यह जिंदगी के फलसफ़े
 न तुम समझ सके न हम

 ये फ़लसफ़ा है फ़लसफ़ा
कोइ समझ में आए ना फ़लसफ़ा

सुरेश सारस्वत

सहर से पहले ही डरने लगा हूं
खुद को अंधेरों से भरने लगा हूं

कुछ तो है गहरा ज़ख्म मेरा भी
खुद से ही अब ये कहने लगा हूं

बैर नहीं कोई ...मेरा रहा है
फिर भी क्यूं बैरी लगने लगा हूं

लम्हों में जिसके रहता था ज़िंदा
उसी के ख्यालों में मरने लगा हूं

अब तो नहीं कोई शाम सुहानी
सायों का मंज़र मैं बनने लगा हूं #ज़िंदगी#फ़लसफ़ा

devinder singh chahal

#फ़लसफ़ा ए ज़िंदगी

read more

Hiren. B. Brahmbhatt

फ़लसफ़ा ज़िंदगी का ।

read more
माना की हर चमन में कांटे भी मिलते हैं,
उनके बग़ैर ना होती फूलों की एहमियत,
     हर अच्छे वक्त के साथ बुरे वक्त का भी स्वागत करे,
     क्यूं की फूलों के साथ कांटे का भी होना ज़रूरी है.. फ़लसफ़ा ज़िंदगी का ।

Maan Singh Suthar

जिन्दगी का फ़लसफ़ा #शायरी

read more
m.s.jindgi ka falsafa

©M.S. Suthar जिन्दगी का फ़लसफ़ा

P K MISHRA

फ़लसफ़ा ए ज़िन्दगी

read more
कितनी नजाकत से उसने अपना हाथ छुड़ाया होगा
मरने से पहले एकबार जरूर मुस्कुराया होगा।
सोचा होगा कि अब जाने का वक्त हो गया है
 इसलिए लोगों से दूरियां बनाया होगा।। फ़लसफ़ा ए ज़िन्दगी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile