Find the Latest Status about नवनीत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नवनीत.
नवनीत ठाकुर
दिल की बातें दिल में ही दफन रहने दो, हर अपना यहां कब तक अपना रहेगा। जिसे आज समझते हो हमदर्द अपना, कल वक्त पर वही तमाशा करेगा। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर
नवनीत ठाकुर
ख्वाब जो देखे थे आंखों में, वो सब अश्कों में बह निकले। हमने चाहा था उन्हें जान से, पर वो तो वफा से दूर निकले। दिल की राहों में थी रौशनी, पर चिराग सब बेनूर निकले। जिन पर था भरोसा सबसे ज्यादा, वो ही वादे अधूरे निकले। अब हर धड़कन की ख्वाहिश है, जो निकले, सिर्फ उनका नाम निकले। पर अफसोस है इस दिल को, हर रास्ता अब वीरान निकले। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर
नवनीत ठाकुर
White दिल कोई सामान नहीं, जो लौटाया जाए, इश्क़ वो क़रार है, जो निभाया जाए। दाम नहीं लगते मोहब्बत के बाज़ार में, ये तो एहसास है, जो दिल से लगाया जाए। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर
नवनीत ठाकुर
Unsplash हाल-ए-दिल हम छुपाने चले, पर ख़ुद को ही हर बात सुना बैठे थे। ज़िक्र आया जो उनकी बेवफ़ाई का, ख़ुद को ही इल्ज़ाम दे बैठे थे। हुस्न वालों से क्या शिकायत हो, ख़्वाब आँखों में हम सजा बैठे थे। दिल की महफ़िल सजी थी तन्हाई में, हम अपने ही दर्द को गा बैठे थे। बात निकली तो बह न पाए अश्क, अपने क़िस्से को फिर दबा बैठे थे। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर
नवनीत ठाकुर
Unsplash हमने उम्मीदों को पंख दिए थे कभी, अब वही पंख अपने ही बोझ से टूट गए। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर
नवनीत ठाकुर
तू अगर साहिल, हम तेरी लहरें, तेरे कदमों में सिर झुकाते हैं। तेरे इशारों पे बहते दरिया, तेरी राहों में खुद को बहाते हैं। तू अगर बारिश, हम हैं धरती, तेरी बूँदों में रंग सजाते हैं। तेरी ठंडक से बढ़ती ताजगी, तेरे एहसास से खिलखिलाते हैं। तू अगर दीपक, हम हैं बाती, तेरी लौ से हम जलते जाते हैं। तेरे उजालों से रोशन जहाँ, हम अंधेरों को भूल जाते हैं। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर
नवनीत ठाकुर
White दौलत में तो खत्म हो जाता है दिली सुकून, जाहिद, मेरे पास मोहब्बत है, बांट दी जाए। जख़्मों के साथ जी रहे हैं, इस जहां में लोग बहुत, चलो, मरीजों कि इस तरह दवा की जाए। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर
नवनीत ठाकुर
सन्नाटे में तेरी आहट सुनाई दी, ख़्वाबों से निकल कर गया, तू जुदा भी नहीं। वक्त के साथ जख़्म भले भर गए हों, पर तेरा असर, वो पुरानी दवा भी नहीं। माना वक्त ने हमें दूर कर दिया, लेकिन तेरा इश्क़ ,कभी खत्म हुआ भी नहीं। तेरी यादों में बसा हर पल, हर लम्हा, जैसे ये दिल, तेरे बिना हो ही नहीं। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर
नवनीत ठाकुर
साज़िश ही सही, हमदर्दी न जता, दिल तोड़ने का हुनर रख, चेहरे पर मुखौटे न लगा। जो आग लगानी है, लगा दे आतिश, धुंआ देकर आसमान को यूँ न भरमा। झूठी हमदर्दियों से दिलों को यूँ न छला, जो दिल में दर्द हो, वो खुलकर कह, जरा। अगर गिराना है, तो इमारत की नींव हिला, तू शैतान बन, पर इंसानियत का खून मत बहा। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर
नवनीत ठाकुर
White तेरे प्यार ने ही हमें, अपनी पहचान दी थी कभी, अब वही पहचान भी खो गई कहीं। कल तक तू ख़ुदा था, अब इंसान हुआ, हम भी तक़दीर से अंजान हुआ। तेरी नज़रें लगीं जब बदलने, उसी रास्ते को देख, हैरान हुआ। कभी लगता था, तेरी हर बात है सच, उन लफ्ज़ों में खुद को, झूठा सा महसूस हुआ। कभी रुख़सत की थी ज़िन्दगी, अब उसी राह पे, हमारा नाम हुआ। हमने समझा था यह सफ़र, सिर्फ तुझसे जुड़ा, वही सफ़र, तन्हाई का पैग़ाम हुआ। जो कभी साथी थे, अब हमसे दूर, उन रिश्तों की खामोशी में गुम हुआ। जिससे वादा किया था कभी, अब वो वादा सिर्फ़ अफ़साना हुआ। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर