Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फूटी कौड़ी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फूटी कौड़ी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फूटी कौड़ी.

Stories related to फूटी कौड़ी

    LatestPopularVideo

Rवाणी

#Holi #Love #आवाज़ #फूटी #कौड़ी #Poetry #Holi 🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺 देख सबको महलों की परी, रोये कविरा आज । साथ में फूटी कौड़ी नहीं, बांटे हैं आवा

read more
🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺
देख सबको महलों की परी, रोये कविरा आज ।
साथ में फूटी कौड़ी नहीं, बांटे हैं आवाज़ ।।
जुगीरा नारेनारेना......................

भीखना से जाकर पूछो कि, होली कैसे होय ।
घर में नहीं है दाल चावल, बोली कैसे होय ।।
जुगीरा नारेनारेना...........................

🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺
-- रवि शंकर वत्स✍
🌺🌸🌺🌸🌺🌺🌺🌸🌺🌸🌺 #holi #love #आवाज़ #फूटी #कौड़ी #poetry #Holi    

🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺
देख सबको महलों की परी, रोये कविरा आज ।
साथ में फूटी कौड़ी नहीं, बांटे हैं आवा

parveen mati

जला दिया गया कोरा कागज बिना कुछ लिखे हम भरे बाजार में फूटी कौड़ी के भी नहीं बिके जो करते थे सम्मान शब्दों का मेरे ख्याल से गुजरती हुई भीड़ #ज़िन्दगी #selflove

read more
जला दिया गया कोरा कागज बिना कुछ लिखे
 हम भरे बाजार में फूटी कौड़ी के भी नहीं बिके
जो करते थे सम्मान शब्दों का मेरे ख्याल से 
गुजरती हुई भीड़ में मुझे वो कभी भी नहीं दिखे

©parveen mati जला दिया गया कोरा कागज बिना कुछ लिखे
 हम भरे बाजार में फूटी कौड़ी के भी नहीं बिके
जो करते थे सम्मान शब्दों का मेरे ख्याल से 
गुजरती हुई भीड़

THE SILENT LOVE NH

हालत अपनी तंग है । फूटी कौड़ी ना संग है । इंजीनियरिंग करके बैठे हैं । यहाँ रोजगार की जंग है ।

read more
हालत अपनी तंग है ।

 फूटी कौड़ी ना संग है । 

इंजीनियरिंग करके बैठे हैं ।

 यहाँ रोजगार की जंग है । 

अपनी अपनी सब कहते हैं । 

कैसा इन सब का ढंग है । 

मोदी जब से जीत गए हैं ।

 विपक्ष पार्टी दंग है ।

The silent love NH. हालत अपनी तंग है ।

 फूटी कौड़ी ना संग है । 

इंजीनियरिंग करके बैठे हैं ।

 यहाँ रोजगार की जंग है ।

Parul Sharma

हालत अपनी तंग है फूटी कौड़ी न संग है मँहगाई तोड़ देती है कमर अरमान फिर भी यंग है। हम भरते रहे ख्वाबों में रंग किस्मत घोलती उसमें भंग है। जि #Challenge #nojotoofficial #2liner #nojotohindi #nojotoquotes #Meme #Nojotocomedy #kalakash #panchdoot_social #TST #likho_india #FunnyHindiQuoteStatic #NojotoWODHindiquotestatic #Emotionalhindiquotestatic #CTL #हास्य_कविता

read more
हालत अपनी तंग है,  फूटी कौड़ी ना संग है    मँहगाई तोड़ देती है कमर     
अरमान  फिर भी यंग है।       
हम भरते रहे ख्वाबों में रंग     
किस्मत घोलती उसमें भंग है।
जिन्दगी फेंकती है राह पे काँटे
 अपना अंदाज फिर भी दबंग है।
कुछ लोग खोदते रहते है गड्डे     
 अपनों की दुआयें हर दम संग है।
पारुल शर्मा हालत अपनी तंग है
फूटी कौड़ी न संग है
मँहगाई तोड़ देती है कमर
अरमान  फिर भी यंग है।
हम भरते रहे ख्वाबों में रंग
किस्मत घोलती उसमें भंग है।
जि

सुसि ग़ाफ़िल

स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शत-शत नमन 🙏❣️ मैंने जिस से सीखा है , ईमानदारी का पाठ , मैं उ

read more
मैंने  जिस  से  सीखा  है , ईमानदारी  का पाठ ,
मैं  उसका  सम्मान  करता हूं , सलाम करता हूं।

जो जिया पल-पल हर  पल अपने देश के लिए ,
मैं लाल बहादुर शास्त्री जी को सलाम करता हूं ।

जिसने अन त्यागना सिखाया अपने देश के लिए
मैं उस शख्स के चरण - स्पर्श  सलाम करता हूं ।

जिसने दिया खूब नारा जय जवान जय किसान,
मैं उस धरती मां के लाडले को सलाम करता हूं ।

स्वर्गवास बाद जिसके खाते में फूटी कौड़ी ना मिली,
मैं उस को प्रणाम करता हूं , उसे सलाम करता हूं ।

भारत शीश को ऊंचा करते-करते प्राण निकल गए,
सुशील उसके चरणों में  शीश  नमस्कार  करता हूं। स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शत-शत नमन 🙏❣️

मैंने  जिस  से  सीखा  है , ईमानदारी  का पाठ ,
मैं  उ

*Nee₹

#yourqoutepostman #continuehere* मैं,मेरी बीवी और दो प्याली चाय "हाथों में हाथ जन्म जन्मांतर का साथ" वाली ख़ुशी को महसूस कर ही रहा था #yqbaba #yqtales #yourquotepostman

read more
_पप्पू_और_पप्पा_

‌मैं,मेरी बीवी और
दो प्याली चाय😎
अजी! चाय लीजिए चाय;
हाय! ये ख़ुशामद की ज़िंदगी
वाह! क्या लाइफ़ है क्या वाइफ़ है;
फ़िल्मी अंदाज़ में आइने में
दिखे अक़्स से ही पूछ बैठा🤗
आज मेरे पास गाड़ी है_बंगला है ₹बैंक बैलेंस है
तुम्हारे पास क्या है_हाँईऽऽऽ क्या है_तुम्हारे पास???
😡😡😠😡😡
तभी पीछे से पिताजी का फर्राटेदार स्वर गूंजा-
ऽऽपप्पूऽऽ क्यों निठल्ले नालायक आवारा?
साढ़े १२ बज गए कॉलेज कौन जाएगा?तेरा बाप!!
पप्पा देता है,खाने को और कौन जाता है कमाने को;
पप्पू सपने में😀😁ओ_हो_कौन है?
जो इतना गरम हो रहा है,
पप्पू के इतना कहते ही दस नं की चप्पल से
गाल गुलाबी कर दिए पप्पा ने;
😬😖😭😨😁
उस दिन के बाद से
 पप्पू अब पप्पा के गराज पे 
काम कर रहा है
पप्पू के प्यार की बीन तो न बज सकी 
पर पप्पू की बीन ज़रूर बज गई;
😂😂😂😂😂😂😂
लेकिन पप्पू आज भी सोचता है 
पप्पा थोड़ी देर और न आते 
तो क्या बिगड़ जाता..! #yourqoutepostman
#continuehere*
   
मैं,मेरी बीवी और
दो प्याली चाय
"हाथों में हाथ 
जन्म जन्मांतर का साथ" वाली
ख़ुशी को महसूस कर ही रहा था

Ragini Kamti 🐯

दो कौड़ी

read more
केवल लिबास ही मंहगी हुई हैं,
"जनाब"
आदमी आज भी दो कौड़ी का ही हैं.... दो कौड़ी

अर्पिता

#फूटी किस्मत #Thoughts

read more
कुछ बेटियाँ 
ऊपर से ही
अपनी
 फूटी किस्मत
 लिखवा कर
लाई होती है,
और
फिर उस 
किस्मत का रोना
ऊपरवाले के
सामने ही रोया 
करती हैं।

©अर्पिता #फूटी किस्मत

Vinod Bagul

#भांड फूटी

read more

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

*प्यार दो कौड़ी का* #Shayari

read more
*प्यार दो कौड़ी का*
वो प्यार भी करते है पर ज़िन्दगी भर साथ निभाना नहीं चाहते,
 वो चाहते है हम देदे उन्हे सारे हक़ मोहब्बत मे,
 लेकिन वो मेरी माग सिंदूर से सजाना नहीं चाहते
वो चाहते है मै मान लूँ उनकी हर बात बिना किसी सवाल के
वो मुझे दुनिया के सवालों से बचाना नहीं चाहते
वो ये भी चाहते है मै करू सारी हदे पार इस प्यार में
लेकिन वो मेरे है ये किसी को बताना नहीं चाहते
वो कहते है कल के बारे मे क्यों सोचना आज तुम मेरी हो मैं तुम्हारा हूँ
ये उनका बहाना है की वो सिर्फ आज मे जीते है
सच तो ये है वो मुझे हमसफर ज़िन्दगी भर बनाना नहीं चाहते,

लेखन-अंकुर

©Ankur Raaz *प्यार दो कौड़ी का*
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile