Find the Latest Status about hindi poem on nature from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, hindi poem on nature.
Nasaruddin
White सुनने में आया कि वो इश्क़ में 'हार' गया किसी का 'तीर-ए-नज़र' उसे 'मार' गया शाम की महफ़िल का इक़ मेरा 'यार' 'नसर' फिर उसे घर जाना था,पर वो 'बार'🍾 गया ©Nasaruddin #alone_sad_shayri shayari on love shayari in hindi shayari love #writer #Nasaruddin #Hindi #Nojoto #Love #Attitude #poem
#alone_sad_shayri shayari on love shayari in hindi shayari love #writer #Nasaruddin #Hindi Love #Attitude #poem
read moreRamji Tiwari
White *प्यारा मास बसंत* जग से अँधियारा मिटा,हुई सुहानी भोर। बादल छाए हैं घने,नाच रहे वन मोर। नाच रहे वन मोर,घटा घनघोर सुहानी। रिमझिम-रिमझिम रहा,बरस अम्बर से पानी। देख प्रकृति का रूप,सभी के थिरक रहे पग। सन- सन चलती पवन,करे शीतल सारा जग।। दिखती है पहने धरा, हरा-हरा परिधान। कोयल कूके पेड़ पर,गाए सुमधुर गान। गाए सुमधुर गान,सभी का मन बहलाती। पीली सरसों खेत, लहर-लहर लहलहाती। देख भानु का ताप, ठंड पास नहीं टिकती। देखें आँखें जिधर, सिर्फ हरियाली दिखती।। बसंत उत्सव से शुरू,हो जाता है फाग। भँवरा चूँसे फूल रस,गुन- गुन गाता राग। गुन-गुन गाता राग,फूल पर है मँडराता। कल-कल सरिता नाद,सभी के मन को भाता। झूम रहे नर नारि,हर्ष फैला दिगदिगंत। ऋतुओं का ऋतुराज, है प्यारा मास बसंत।। स्वरचित रचना-राम जी तिवारी"राम" उन्नाव (उत्तर प्रदेश) ©Ramji Tiwari #Nature #springpoem #Beauty #poem #Friend
#Nature #springpoem #Beauty #poem #Friend
read moreRamji Tiwari
White मनहरण घनाक्षरी छंद- घर- घर उल्लास है, कोई नहीं उदास है। बह रही चहुँ ओर,फागुनी बयार है।। आम फूली अमराई,छाँव लगे सुखदाई। छाया हर तन पर, रंगों का खुमार है।। देख चहुँ हरियाली,कूँजे पिक मतवाली। कल- कल बह रही,गंगा नदी धार है।। झूम रहे नर नारी,देख खेत बाग- बारी। धरा ने भी कर लिया,सोलह श्रृंगार है।। घूम-घूम खग वृंद,गा रहे हैं गीत छंद। खिल गई हर कली, झूम रही डाली है।। चम-चम करें तारे, लगें मन अति प्यारे। जगमग होती अब,रात काली-काली है।। यौवन उमंग भरे,चोली बहु तंग करे। इठलाती फिर रही,गोरी मतवाली है।। मल गई रंग गाल,आई न समझ चाल। बड़ी नटखट मेरे,भैया जी की साली है।। स्वरचित रचना-राम जी तिवारी"राम" उन्नाव (उत्तर प्रदेश) ©Ramji Tiwari #Spring #poem #छंद #Festival #Nature #Friend
ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ
White मिल कर जुदा हुए तो न सोया करेंगे हम एक दूसरे की याद में रोया करेंगे हम, आँसू छलक-छलक के सताएंगे रात भर मोती पलक-पलक में पिरोया करेंगे हम, जब दूरियों की याद दिलों को जलाएगी जिस्मों को चाँदनी में भिगोया करेंगे हम, ग़र दे गया दग़ा जो तूफ़ान भी 'क़तील' साहिल पे कश्तियों को डुबोया करेंगे हम, ©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ #एक_दूसरे_की_याद_में_रोया_करेंगे_हम poetry in hindi poetry on love hindi poetry on life
#एक_दूसरे_की_याद_में_रोया_करेंगे_हम poetry in hindi poetry on love hindi poetry on life
read morepraveen mt21
White तू साथ मेरे है तू पास मेरे है देख मेरे नजरों से तू ख्वाब मेरे है तू एहसास मेरे है देख मेरे नजरों से तू पूरे कायनात मेरे है तू पूरे ख्यालात मेरे है देख मेरे नजरों से तू हकीकत मेरे है तू फसाने मेरे हैं देख मेरे नजरों से you are my everything. Not complete my story without you. ©praveen mt21 #love_shayari poetry on love poetry in hindi hindi poetry on life
#love_shayari poetry on love poetry in hindi hindi poetry on life
read moreRamji Tiwari
White प्यारा मास बसंत वृक्षों पर नव कोंपलें होता पतझड़ का अंत ऋतुओं का ऋतुराज है प्यारा मास बसंत हरी चादर ओढ़े धरा की शोभा न्यारी बहुरंगी प्रसूनों से सज गई हर क्यारी माँ सरस्वती की वन्दना करते साधु संत ऋतुओं का ऋतुराज है प्यारा मास बसंत वृक्षों की शाखाओं पर कोयल गान कर रही प्रकृति भी माँ सरस्वती का गुणगान कर रही प्रात होते भानु रश्मि आतीं भू पे तुरंत ऋतुओं का ऋतुराज है प्यारा मास बसंत सन- सन करती मनोहर मलय समीर बह रही चूँ- चूँ करती चिड़िया मनोहर राग कह रही इन्द्रधनुष रंग से रंगा आसमान अनंत ऋतुओं का ऋतुराज है प्यारा मास बसंत रिमझिम- रिमझिम बरसात की बूँदें गिरती हैं सभी जीवों की आत्मा को तृप्त करती हैं मनभावन, सुन्दर मौसम भाता अति हेमंत ऋतुओं का ऋतुराज है प्यारा मास बसंत दूर तक दिखती हरियाली ही हरियाली है मधुर तान में गा रही कोयल मतवाली है सूखी तरूवर की डाली हो जाती जीवंत ऋतुओं का ऋतुराज है प्यारा मास बसंत स्वरचित रचना-राम जी तिवारी "राम" उन्नाव (उत्तर प्रदेश) ©Ramji Tiwari #Nature #poem #NatureBeauty #Spring
#Nature #poem #NatureBeauty #Spring
read moreRamji Tiwari
White *मनभावन न्यारा मधुमास होता है* नई उमंगों, नई तरंगों का एहसास होता है सबसे सुन्दर, मनभावन न्यारा मधुमास होता है दूर तलक धरती पर हरी मखमली चादर होती है खेतों में प्रिय मूली,आलू, शलजम, गाजर होती है प्रकृति की देख सुन्दर छटा मन में उल्लास होता है सबसे सुन्दर, मनभावन न्यारा मधुमास होता है घास,ओस की बूँदों पर जब सूर्य किरणें पड़तीं हैं मोती की मानिंद जल बूँद चम-चम चमकनें लगतीं हैं चाँदनीं रात में तारों का सुन्दर प्रकाश होता है सबसे सुन्दर, मनभावन न्यारा मधुमास होता है पीले -पीले सरसों के फूल लगते बहुत मनभावन बसंत पंचमी मात सरस्वती का उत्सव अति पावन सम्पूर्ण प्रकृति में व्याप्त सुखद उल्लास होता है सबसे सुन्दर मनभावन न्यारा मधुमास होता है पीले रंग की साड़ी पहनकर सज जाती नारी है बसंत पंचमी मेले की शोभा लगती न्यारी है माँ के मण्डप का निर्माण मन्दिर के पास होता है सबसे सुन्दर मनभावन न्यारा मधुमास होता है बसंत पंचमी मात सरस्वती का पूजन होता है हर एक घर में नाच-गाना भजन-कीर्तन होता है इस दिन ज्ञान की देवी का हर घर में वास होता है सबसे सुन्दर मनभावन न्यारा मधुमास होता है जो नर बसंत पंचमी के दिन सरस्वती को ध्याता माँ वीणावादिनी से सुर ,ज्ञान, सद्बुद्धि वर को पाता विद्यार्थी,सुर साधक के लिए यह दिन खास होता है सबसे सुन्दर मनभावन न्यारा मधुमास होता है स्वरचित रचना-राम जी तिवारी "राम" उन्नाव (उत्तर प्रदेश) ©Ramji Tiwari #Spring #poem #Nature #
Vijay Vidrohi
White मीनू धतरवाल (खो-खो वर्ल्डकप विजेता) चार बालकां म्ह सबतै छोटी बाप थे गरीब किसान। बालकपण में बाप गुजरग्या होयी घणी परेशान। डीसीएम में खो-खो सीखण जाण लगी सुबह-शाम। कोच साहब ने टैलेंट परख्या सीखा दीये गुर-ज्ञान। इंडिया टीम में होया सिलेक्शन लगा दई जी-ज्यान अर खेली खूब फर्राटे तै जमा मचा दिया तूफान। देश की होनहार या बेटी हरियाणा की शान। पहला खो-खो वर्ल्डकप जीतकै कर दिया काम महान। इस बेटी ने गाम का कर दिया देश में ऊंचा नाम सारे हरियाणा नै होग्या मीनू पै बड़ा गुमान। बेटा बेटी में फर्क करो ना करु हाथ जोड़ प्रणाम बेटी ने भी मौका दे दयो में भी छू लेंगी आसमान। ©Vijay Vidrohi मीनू धतरवाल खो-खो वर्ल्डकप विजेता #khokho #WorldCup #champion #india #my #new #poem # #like hindi on love in hindi hindi on life moti
Himshree vlog youtube channel
White प्रकृति सुंदर है इसको और सुंदर बनाने के लिए हर रोज बहुत से पेड़ लगाएं जिसे ये प्रकृति और भी सुंदर दिख ©Himshree #sad_quotes #Best #Nature #thought #Nojoto #Hindi
#sad_quotes #Best #Nature #thought #Hindi
read moreptm_2299
green-leaves निडरता है हमारे हृदय में, पर्वत और सिंह को भी डर जाना है। बस एक चिंगारी से, सारे अंधकार मिट जाना है। ©aarush #GreenLeaves poetry on love hindi poetry hindi poetry on life
#GreenLeaves poetry on love hindi poetry hindi poetry on life
read more