Nojoto: Largest Storytelling Platform

New थपकी प्यार की voot Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about थपकी प्यार की voot from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, थपकी प्यार की voot.

    LatestPopularVideo

Pandey Satya

थपकी #प्यार की....... #peace

read more
- थपकी प्यार की -




हर फिक्र धुएं में उड़ती है,
हर गम मिल जाता मिट्टी में।
कहीं और नहीं वो ताकत है,
मां, जैसी तेरी थपकी में।। 


                                             - SATYA थपकी #प्यार की.......

#peace

ABHISHEK MANI

थपकी देकर प्यार की ...... #Teachersday #शायरी

read more
प्यार की थपकी देकर जीवन का अस्तित्व समझाते है,
धरा से उठाकर हमे आसमां तक ले जाते है,
इनका दर्जा है ऊंचा नारायण से भी,
ये वो कारीगर है जो देश के भविष्य की नीव मजबूत बनाते है।।
थपकी देकर प्यार की जीवन का अस्तित्व समझाते है...


कभी मां कभी पिता कभी भ्राता कभी अभिभावक बनते है,
कभी अल्बर्ट कभी कलाम कभी गांधी को जनते है...
कभी भी बन हम उम्र रोते को हंसना सिखाते है...
कभी फिर सख्त बन बाहर से गलती का अहसास कराते है,
इनके गुणों का वर्णन शास्त्र कर नहीं पाए,
कलम भी रुक गई लेखक कुछ कर नही पाए,
यही इतिहास बदलते है राजनीति का पाठ पढ़ाते है,
  
थपकी देकर प्यार की जीवन का अस्तित्व बताते है ...

ये महान मानव तुझको नमन बारम्बार है,
तेरे एहसानों तले चल रहा संसार है,
मेरे करने से कुछ भी तो होता नहीं 
तेरे आशीर्वाद वाला कभी रोता है...
कर मेहर अपनी नजरों की हम नादान शीश झुकाते है..

थपकी देकर प्यार की जीवन का अस्तित्व बताते है...

©ABHISHEK MANI थपकी देकर प्यार की ......

#Teachersday

Dr Rekha Kumari

#Sadmusic बेरुखी भी प्यार की थपकी lagi #Poetry

read more

Rajesh rajak

मां की थपकी

read more
जब भी उठाता हूं उस मासूम का बिस्तर,कलेजा मुंह को आता है,शायद मां ने न सुलाया हो,थपकियां दे कर।
तभी तो हर दिन रजाई का कोना गीला मिलता है,उसके आंसुओं से। मां की थपकी

Pradip Wankar

Trilok

थपकी #कविता

read more
थपकी, तसल्ली है मन की।
ये ही तो है, जो बढ़ाती है जोश
ये ही सोते हुए को लाती होश
आशा है विश्वास है
तरक्की का आभास है
डूबते हुए का सहारा
तैरते हुए का किनारा
हवा है बसंत ऋतु की
थपकी, तसल्ली है मन की।
गम में थपकी सुकून देती है
आगे बढ़ने वालों को जुनून देती है
उमंग की उत्पादक
लक्ष्य प्राप्ति में साधक 
खुशी में है उत्साह
दिशाहीन की राह
ये पर्याय है प्रोत्साहन की
थपकी, तसल्ली है मन की। थपकी

@ankita

pehli baar voot bhi....

read more

Arjun Bhimagani

Mohan Sardarshahari

दे थपकी जगाया #प्रेरक

read more

Internet Jockey

प्यार में थप्पड़ की नहीं थपकी की जरूरत है कोशिश करें कि प्रेम से झगड़ा करें, प्रेम में नहीं #विचार

read more
प्यार में थप्पड़ की नहीं थपकी की जरूरत है
कोशिश करें कि प्रेम से झगड़ा करें, प्रेम में नहीं
-Internet Jockey प्यार में थप्पड़ की नहीं थपकी की जरूरत है
कोशिश करें कि प्रेम से झगड़ा करें, प्रेम में नहीं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile