Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सीतापुर चौराहा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सीतापुर चौराहा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सीतापुर चौराहा.

Stories related to सीतापुर चौराहा

    LatestPopularVideo

Sourabh Yadav

सीतापुर लालबाग चौराहा #News

read more

prachianshu dixit

#MeraShehar सीतापुर

read more
छोटा है शहर कहते है कस्बा 
बड़ा है दिल यहाँ सबका।
सारी मुसीबत को दूर करने है जज्बा। #MeraShehar सीतापुर

The Half Mask Writer

मारा गया मोहब्बत में, नफ़रत के बाशिंदों से
अब चौराहे पर लटकता ज़िस्म देखकर
 रूह भी उसकी रोती होगी #चौराहा

#ब्रह्म

★★चौराहा ★★
चौराहा  देखा  तो  आया  मन  में एक बिचार 
तुम  तो  यार  बना  देते  हो  एक राह को चार
साथ-साथ जो चले वटोही यहाँ बिछड़ जाते हैं 
कुछ दायें मुड़ जाते तो कुछ बायेँ मुड़ जाते हैं 
इस समाज को सदा विभाजित ही करना है आता 
सीधी राह चले मानव यह तुम्हें नहीं है भाता 
कुछ बेचारे पथिक तुम्हें पा भ्रम में पड़ जाते हैं
 किंकर्तव्यविमूढ   देखते   पाँव  अटक जाते हैं 
सही राह को चिन्हित जो नर जरा न कर पाते हैं 
मंजिल उनकी कहीं और वे कहीं पहुँच जाते हैं 
कितना अच्छा होता सब नर सीधे रस्ते चलते
एक दूजे की बाँह पकड़ते गिरते और सँभलते 
मेरी बात सुनी,,,, चौराहा थोड़ा हँसकर बोला 
तुम सरसरी निगाह डालते अन्तर नहीं टटोला 
गर मेरा अस्तित्व न हो तो मंजिल नहीं मिलेगी 
मानव के कुण्ठित समाज की दिशा नहीं बदलेगी 
भटके राही यहाँ मिले हैं कुछ दूरी तय करके 
जाने कितने जीवन बदले सुखद मोड़ लेकर के  
नित्य नवीन मोड़ ही तो है जीवन की परिभाषा 
परिवर्तन का बोध दे रहा दिल को बहुत दिलासा 
नकारात्मक हावी तुम पर ऐसी सोच मढे़ हो 
बिन सोचे समझे कुतर्क बस कितने दोष गढ़े हो 
तरह तरह के पथ आकर के जहाँ एकत्रित होते 
राही वहाँ नियम पालन कर स्वयं नियत्रिंत होते 
सुखद दुखद परिणाम सर्वदा मानव जीवन में हैं
बटवारे में नहीं हमारा जन्म संगठन में है 
सकारात्मक सोचा जिसने उसने हमें सराहा 
चार राह आपस में मिलती तब बनता चौराहा
©अरुण

©#ब्रह्म #चौराहा 

#zindagikerang

PANKAJ KUMAR SINHA

पुराना चौराहा #कविता

read more
*मैं शहर का प्रसिद्ध पुराना चौराहा हूं* 
आज खड़ा  विवस , लाचार कराहा हूं।
ज़िन्दा शहर में  एकमात्र वाशिंदा हूं।
पत्ते में बन्धे पान और कुल्हड़ की चाय का चौपाल हूं।
सुबह-शाम स्कूली बच्चों का शिक्षक और अभिभावक हूं।
आए- गये ,छुटे भटके यात्रियों का विश्वसनीय पता हूं।
बेकार , साहुकार , जेबकतरों और वेश्याओं  का रोजगार हूं ।
फलो-सब्जियों,गरम जिलेबियो , पानी- पुरी और फूलों का व्यापार हूं।
मजदूरों, मछुआरों, वेघर श्वानो  का एकमेव घरौंदा हूं।
मन्दिरों की दीवार, गिरजाघरों की छत और मस्जिदो का अज़ान हूं।

 **मैं शहर का प्रसिद्ध पुराना चौराहा हूं** पुराना चौराहा

Harshit Dixit

ना इस कदर हंपे ये जुल्म करो, कि ना इस कदर हंपे ये जुल्म करो पढ़ना तो हम भी चाहते है तुम सिलेबस तो कम करो 😅🙃

©HARSHIT DIXIT #उत्तर_प्रदेश #सीतापुर 

#Luminance

prachianshu dixit

#MeraShehar सीतापुर।😊

read more
छोटा शहर है मेरा, पर दिल बड़ा  रखता है।

आए कोई अजनबी भी पर अपना सा लगता है।
शुक्रिया उस ऊपर वाले का, जो हम सबको रुपयों से न तौलता है।
सब है बराबर यहाँ 
न कोई छोटा न कोई बड़ा है। #MeraShehar सीतापुर।😊

Chandan Ki kalam

गिनती पूछो उससे वो रोज़ कितने हसींनों को देख लेता हैं
वो रोज़-ब-रोज़ चौराहों पर जा अपनी ऑंखें सेंक लेता हैं

©Chandan Ki kalam शायरी 

#हसींनों
#चौराहा

Actor shiva Rawat

योगी आदित्यनाथ शिदौली सीतापुर

read more

Anil Kanojia Anil Kanojia

सीतापुर दिलवालों का शहर #शायरी #nojotophoto

read more
 सीतापुर दिलवालों का शहर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile