Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नैतिकता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नैतिकता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नैतिकता.

    LatestPopularVideo

ARpit Jain

#नैतिकता_का_पतन आखिर क्यों? #Ar

read more
कहना है मुझे,
गुस्सा भी है
पर क्या सह पाओगे तुम?
बनके जो लोगों के मशीहा,
लोगों को ही लड़ा देते हो,
झूठे डर के साए में,
रख आग लगा देते हो,
वो लड़ते हैं तुम लड़वाते हो,
फिर उनको किसी 
भीड़ का हिस्सा बताते हो,
और डर की राजनीति से 
चुनाव जीत जाते हो।
आखिर वो नैतिकता कहां गई,
  शायद हैबानियत के तले ही
पिट पिटके मर गई... #नैतिकता_का_पतन आखिर क्यों?
#Ar

Deepanshi Srivastava

मनुष्य की अंत:प्रज्ञा में ही शुभता का प्रत्यय निहित है, 
वह अशुभ का चयन अज्ञानता या विकल्प हीनता की स्तिथि मे ही 
करता है ।
अर्थात मनुष्य अपने संज्ञान में सदैव नैतिक ही बने रहना चाह्ता है।
अत: हमें मानवतावाद से कभी विमुख नही होना चाहिये और 
मानव सेवा को ही अपना प्रथम धर्म समझ कर उसका पालन करना चाहिये ।




-दीपांशी श्रीवास्तव #नैतिकता

Sabir Khan

नैतिकता

read more
आजादी हर जगह अच्छी नहीं होती, जब नैतिक मूल्यों का अवमूल्यन होने की संभावना हो। नैतिकता

Aditya Awasthi

Ek villain

# नैतिकता #MerryChristmas

read more
बिना नैतिकता के व्यक्ति कुछ भी नहीं हो सकता पर मानव नहीं सत्य निष्ठा ईमानदारी सबीन सीनता नैतिकता के आधार हैं यह उन गुणों का व्यक्ति में अभाव हो जाता है तो वह अपने चरित्र से पारित हो जाता है सही गलत का विवेक खो बैठता है ऐसे व्यक्ति सभ्य समाज के लिए घातक होते हैं वह निजी स्वास्थ्य की पूर्ति के लिए किसी भी हद तक जा सकता है रावण कंस हिरण नर्क छुपा आदि की स्वास्थ्य प्रति नैतिक पतन की कहानी हमें खूब पढ़ी और सुनी है रावण ने सारी मर्यादा और धर्म को ताक पर रखकर माता सीता का हरण किया कंस ने अपनी बहन की संतानों का वध करने में हाथ तक नहीं कापे हिरण का सोफा ने तो अपने ही पुत्र के प्राण लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी वर्तमान में भी ऐसे उदाहरण पर्याप्त मिल जाते हैं जहां निजी स्वास्थ्य के लिए हर तरह की मर्यादा को किनारे कर दिया जाता है ऐसी नैतिकता वहीं का परिवेश हमें कल क्या ₹2 का क्या हम पाठ्य पुस्तकों में स्वास्थ्य पर आता बेईमानी भ्रष्टाचार की गाथा अपनी भावी पीढ़ी को पढ़ाएंगे बढ़ती भौतिक और कुछ पा लेने की आधी दौड़ में वैसे भी नैतिक मूल्य की भूमिका नहीं रह गई है उपलब्ध की अनुभूति से व्यक्ति यहां नहीं देखना चाहता कि रास्ते सही गलत है या नहीं किंतु गलत मार्गो से बहुत दूर तक ले जा सकते हैं इस सृष्टि में किसी समय तमोगुण हावी भले ही हो जाए सतोगुण के अस्तित्व को समाप्त नहीं कर सकता भोग विलास का और भौतिक सुख-सुविधाओं के ऊपर आम होकर एक दिन वापस सत्य के पद पर आना ही होगा क्योंकि सत्य के पथ पर चले बिना मुक्ति नहीं मिलेगी शांति पाना चाहते हो तो प्रभु नाम के रस में लीन हो जाओ आत्म तत्व की प्राप्ति जिज्ञासु होना पड़ेगा बिना नैतिक आत्म भाव के मानव जीवन का कोई अस्तित्व नहीं है

©Ek villain # नैतिकता
#MerryChristmas

Nidhi Pareek

Shilpi Signodia

देखो नेताजी आ रहे है,
किसी बारात से क्या कम है उनकी सवारी,
अजी महिमा है अती भारी
चाहे चार कदम ही हो घर से दफ्तर की राह,
पर ठहर गया है वक्त, ठहर गई है राहें ।
अजी नेताजी आ रहे है, बाकी आप भी समझदार है,
चाहे कोई बच्चा भूख से बिलख रहा हो,या कोई बिमारी से तड़प रहा हो,
अजी समाज के ठेकेदार है वो,
ये तो फर्ज़ है जो अदा करना पड़ेगा,
कर्ज है प्रिय नेताजी का,जो हम सभी को मिलकर चुकाना पड़ेगा ।। #नेताजी #समाज_के_ठेकेदार #yqdidi #challenge #collabchallenge #वयंग्य #नैतिकताकेठेकेदार

vinay vishwasi

                   आज का दोहा


नैतिकता को छोड़कर,चलें अनैतिक राह।
ईश्वर के  भी  दंड का, कौन  करे  परवाह।।१४३।।

अर्थ उपार्जन के लिए,चलते कितने चाल।
पल भर में कौआ बने,पल  में बने  मराल।।१४४।।
 #दोहे #नैतिकता #विश्वासी

Parasram Arora

नैतिकता और धर्म

read more
नैतिकता
कहती हैं
सही को चुनो और गलत को  छोड़ो अच्छे को चुनो  बुरे को छोड़ो

धर्म 
कहता हैं
सही  हौ  या गलत हौ
बस  दोनों को देखो भर
कभी भी चुनो मत
चुनाव  रहित  चेतना में रहो 


t

©Parasram Arora नैतिकता और  धर्म

Geeta Rawat Gafil

नैतिकता और तुम्हारा ख़्याल #समाज

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile