Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आयेगी जरुर चिठ्ठी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आयेगी जरुर चिठ्ठी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आयेगी जरुर चिठ्ठी.

    LatestPopularVideo

"हमदर्द"

 #चिठ्ठी

kumarउमेश

चिठ्ठी #विचार

read more

Gudiya Gupta (kavyatri).....

Sangeeta Verma

चिठ्ठी #विचार

read more
वो चिठ्ठी जो 
तेरे हाथ से लिखी 
जब भी उठाऊँ महकता हूँ 
मूस्कूराते है मेरे बीते पल 
पढ कर हर चिठ्ठी 
भर आती है आँखे मेरी 
भीगा भीगा सा है आज का पल । 
chandny

©Sangeeta Verma चिठ्ठी

गौरव उपाध्याय 'एक तलाश'

चिठ्ठियाँ खो गई हैं,
हम डिजिटल हो गए हैं।
चिठ्ठियों में होता था
फिक्र और जिक्र घर के 
हर छोटे बड़े सदस्य का
पूछते थे और बताते थे
खेत-खलिहान, पशु-पक्षियों के बारें में
हर छोटी बातों को
हँसते और रुलाते थे
अड़ोस-पड़ोस के बातों से
पर जब से डिजिटल हो गए हैं
सब कुछ खोने लगा है
एकाकी होने लगें हैं
बातें तो  बहुत होती है
पर जिक्र फिक्र अपनापन 
खतम होने लगा है
एक तलाश करते हैं
अपनापन पाने की 
पर तलाश ही रह जाती है।
चिठ्ठियाँ खो गई हैं,
हम डिजिटल हो गए हैं। #चिठ्ठी

Prakhar trivedi

चिठ्ठी

read more
दूर पड़ी मेरी अलमारी में से 
तेरी मेरी यादो की महक आ जाती है, 
इक तेरे बाद तेरी चिट्ठीयां ही है मेरे पास, 
जो अकसर होंटो रो गुलजार और आंखों को जार जार कर जाती है, 

जिस्म बंधा करते है लोगो रे, 
रूहे नही बंधा करती, 
मुट्ठी बंद कर लेने भर से, न वक्त और न ही यादे थमा करती, 
चला जाता है इंसान बडी आसानी से मुंह फेर कर, 
यादे इतनी आसानी से हाथ झटका नही करती

निकाल कर पढ लेता हूँ जब तब
उन दिल फरेब बातो को, 
कभी दिल ना दुखाने,राह मे अकेला न कर जाने के वादो को, 
कुछ यूं महसूस होता है तेरा वजूद, 
हर शब्द मे तेरी खुशबू हो बसती.. चिठ्ठी

prachi dixit

# चिठ्ठी

read more
है एक मन मे डर मेरे।
ओ खुदा क्या तुझे पता है।
न जाने क्यो धड़कने तेज है मेरी
लगता है ,उनका कोई संदेशा आ रहा है। # चिठ्ठी

feeling

फिर एक उम्मीद पाली हमने
 
तेरे पते पे चिट्ठी डाली हमने #चिठ्ठी

krishna jangir

चिठ्ठी #nojotophoto

read more
 चिठ्ठी

Naresh Chandra

#पांती (चिठ्ठी) #कविता

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile