Nojoto: Largest Storytelling Platform

New bhamini sharma Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about bhamini sharma from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, bhamini sharma.

Stories related to bhamini sharma

    LatestPopularVideo

Dayal "दीप, Goswami..

#Twowords RAVINANDAN Tiwari Ritika Ranjan bhamini Neetu Sharma Omi Sharma

read more
धीरे धीरे जिंदगी का ये सफ़र गुजर रहा है,
एक कारवां जिंदगी में यूं ही बसा जा रहा है,
हर डगर जिंदगी की नई कहानी शुरू हो रही है,
कभी खट्टी, कभी मीठी यादें इस दिल में आ रही हैं,।

धीरे धीरे ना जाने क्यूं कुछ अपने बेगाने हो रहे हैं,
ना जाने कैसे कुछ बेगाने इस दिल में बस रहे हैं,
खामोशियां लफ्जों में है, भाव चेहरे में दिख रहे हैं,
पर्दे से ढके कुछ दोहरे चेहरे  अब बेपर्दा हो रहे हैं ।

धीरे धीरे मौसम तरह जिंदगी  अपना रूप बदल रही है,
गुजरा बचपन तो, अब जवानी भी जिंदगी की ढल रही है,
धूप छांव सी  ना जाने कैसा खेल ये जिंदगी खेल रही है,
हसरतें ना जाने कैसी अब भी  इस दिल में समा रही हैं,
ख्यालों ख्वाबों में अब भी धीरे धीरे जिंदगी गुजर रही है।

©Dayal "दीप, Goswami.. #Twowords  RAVINANDAN Tiwari  Ritika Ranjan bhamini Neetu Sharma  Omi Sharma

Dayal "दीप, Goswami..

#Drops Neetu Sharma bhamini Anshu writer Antima Jain Omi Sharma RAVINANDAN Tiwari

read more
ये बारिश का मौसम*
*******************************
ये बारिश का मौसम भी क्या खूब होता है,
भिगो देता ये  हर प्राणी का  तन मन तो,
धरा का रूप  इस मौसम में निखर आता है,
चारों ओर हरियाली छा जाती इस मौसम में,
माटी की सुगंध से सारा  वातावरण महक जाता है,।

चारों ओर दादुर के स्वर गूँजे,कहीं मयूर नृत्य दिखाता है,
 कहीं गूँजती मतवाली काली कोयल की  मीठी मीठी बोली,,
कहीं  सरिता का जल  बढ़चढ़ कर अपना जोश दिखाता है,
तप्त धरा को मिलती शीतलता,हर बीज अंकुरित हो जाता है ।

ये बारिश का ही मौसम है, जो नाना रूप दिखाता है,
 जो हो जाए  इसका रौद्र रूप तो  सब कुछ इसकी भेंट चढ़ जाता है ,
ये प्रकृति का ऎंसा रूप ,जिस पर किसी का बस नहीं चल पाता है,
जब दिखा दे ये अपना भयानक रूप हर कोई लाचार हो जाता है।

इसी से होती प्यासी  वसुधा की जलापूर्ति, 
इसी से खेत खलिहान फसलों से लहराता है,
सागर का भी खाली होता कोष  इसी से भर पाता है,
इसी लिए ये बारिश का मौसम मन को भाता है।

©Dayal "दीप, Goswami.. #Drops  Neetu Sharma  bhamini Anshu writer  Antima Jain Omi Sharma  RAVINANDAN Tiwari

Ankita 23

bhamini kalasi jatra #Society

read more

Dayal "दीप, Goswami..

#SookhePhool Anshu writer Omi Sharma RAVINANDAN Tiwari Antima Jain bhamini

read more
सूखे फूल   किस्से अधूरे जो जिंदगी के रह गए,
खिलते चेहरे के गुलाब मुरझा गए,
सींचा था जिनको प्यारे लफ्जों के बोल से,
गम में किसी के वो फूल अब मुरझा गए ।

बहारों का वो मौसम अब रीत गया,
जिंदगी का  बसंत लगता है  बीत गया,
तभी तो अब ये वियोग की ज्वाला धधक रही,
खुशियों से भरी फूलों सी ये बगिया उजड़ रही।

अब तो जिंदगी की डायरी में रह गए चंद वो ,
जिनको देख देख अब भी तुमको हम नहीं पाते भूल।

©Dayal "दीप, Goswami.. #SookhePhool  Anshu writer  Omi Sharma RAVINANDAN Tiwari  Antima Jain bhamini

Dayal "दीप, Goswami..

#lotus bhamini Anshu writer Antima Jain Dr SONI Omi Sharma

read more
तन की सुंदरता मन पर भारी,
पंक में भी रह लगती देखो कितनी प्यारी,
बरबस छवि जो आकर्षित करती न्यारी,
आखों में बस जाती वो सूरत प्यारी ।

कुदरत ने जो वक्सा  रूप अनोख,
नहीं कर पाता मलिन संगी खोटा ,
मलिन धरा में भी है उसका रंग चोखा,
तभी तो लगता सब में वो ही अनोखा।

(यहां कमल को मलिन बस्ती की सुंदर नायिका का प्रतीक माना गया है)

©Dayal "दीप, Goswami.. #lotus  bhamini Anshu writer  Antima Jain Dr SONI Omi Sharma

Dayal "दीप, Goswami..

#Sawankamahina RAVINANDAN Tiwari Divya Joshi bhamini Neetu Sharma ram singh yadav Omi Sharma

read more
आया मन भावन सावन विखरी  घर आंगन में हरियाली पावन,
मंदिर मंदिर गूंजे भोले का जयकारा, भाँग धतूरा है जिनको प्यारा,
सजा कंठ में नाग की माला, जटा में समाए गंगा की निर्मल धारा,
तन में राख, शीश चंद विराजे,हाथ त्रिशूल में डमडम डमरू बाजे।

रिमझिम रिमझिम बरसा पानी,देखो प्रकृति की छटा निराली,
चारों ओर कीचड़ पानी, धरा में छाई देखो कैसी हरियाली ,
दादुर का कंठ करता शोर,  वन वन नाचे मस्त हो मोर,
बिजली चमके,बदल गरजे, आसमान में छाई  घटा घनघोर ।

अमराईयों में गूँजे कोयल की बोली,गोरी करे सहेलियों  संग ठिठोली,
तप्त धारा की तपन मिटा दी,  विरह वेदना की ज्योति जला दी ,
 जब सावन बरसे, पिया मिलन को विरह वियोगी गोरी मन तरसे,
बरबस नयन पंथ निहारे,कब सजना मेरे सूने आगन  पधारे ।

©Dayal "दीप, Goswami.. #Sawankamahina  RAVINANDAN Tiwari  Divya Joshi bhamini Neetu Sharma  ram singh yadav  Omi Sharma

hirdesh singh rathore

#nayishuruaat Nitin Sharma bhamini Tulsi Paras Sindhu pratyush pratap singh #शुरुआत

read more
एक नयी शुरुआत, #शुरुआत ऐसी हो कि
लक्ष्य सामने दिखाई दे,
बहुत दूर नहीं....☑️

©hirdesh singh rathore #nayishuruaat  
Nitin Sharma bhamini Tulsi  Paras Sindhu pratyush pratap singh

Dayal "दीप, Goswami..

धर्म जाति का ये भेद कैसा*** #OneSeason POOJA UDESHI Omi Sharma Anshu writer Antima Jain Neetu Sharma bhamini Purnima Chauhan Dr SONI

read more
आखिर इंसान इंसान में ये भेद कैसा,
जाति धर्म का भेद बस संकीर्णता का खेल जैसा,
मनुष्य होकर मानवता का अभाव वैसा,
भरी बरसात में मानो  हो  जैसे सावन प्यासा।

ईश्वर ने तो बस हमको वक्सा मानव जीवन,
फिर इतनी जाति धर्मों में ये बटवारा कैसा,
जब विधाता की ये संरचना एक जैसी,
फिर इंसान की सोच में इतना फर्क कैसा ।

मनुष्य होकर मनुष्यता का भेद ना जाना,
 जीवन भर जाति धर्म को ही अपना माना,
इसी में बस डूब कर्म से रहा अनजान,
देखो आज कहां से कहां आ गया जवाना,।

आओ हम सब अब जाति धर्म   का भेद मिटाएं,
इंसानियत के दिल का ये शूल हटाएं,
हम मानव हैं बस मानव बन जाए,
जाति धर्म के फेर से अपना ये देश बचाए।

©Dayal "दीप, Goswami.. धर्म जाति का ये भेद कैसा***

#OneSeason  POOJA UDESHI Omi Sharma Anshu writer  Antima Jain Neetu Sharma  bhamini Purnima Chauhan  Dr SONI

pradeep kumar

#Love_a_mental_disease #CalmingNature Kavita Thakur bhamini Ajeet Yadav TRD SHYAYI Shiva Pandit #कविता

read more
दो बातें कर यूं न जाया करो
करनी है कुछ और गुफ्तगू
कर लो कुछ और बहाना
इतनी जल्दी न जाया करो

मद्होश हो गई है ज़िन्दगी
तेरे प्यार में डूबा हूं मैं
कब तक आह भरुं मैं
अब और ना तड़पाया करो
सो जाऊं तेरी बाहों में
कुछ और जाम पिलाया करो

यूं बैठकर निहारूं तुझे
तेरी आंखों में खो जाऊं मैं
तेरे माथे को चूम लूं
अब ज्यादा ना सताया करो
अकेला हूं पुरे आसमां में
मेरे अंगने में आया करो

रखुंगा तुझे सबसे अलग
इस जहां कि परवाह न कर
भर दूंगा दामन खुशियों से
हमपे भरोसा जताया करो
मिलेगा न कोई और ऐसा
सनम मुझे न भुलाया करो

दिवाना हूं मैं इस कदर
हर जगा तू नजर आती है
हो गया तेरे प्यार में पागल
अब और न पागल बनाया करो
आजा मेरी सुनी बाहों में
ऐसे न दूर भगाया करो
करनी है कुछ और बातें..

©pradeep kumar #Love_a_mental_disease 
#CalmingNature  Kavita Thakur bhamini Ajeet Yadav TRD SHYAYI Shiva Pandit

pradeep kumar

#Love #nojatohindi #moonlight Ajay verman Kavita Thakur bhamini Avinash Fatehpuri Kagaz aur kalam Tanuj Juhi Pandey Ajeet Yadav Anjani U #कविता

read more
जो चांद डूबा था वो फिर निकल आया
हमने छोड़ दी थी उम्मीद जिसकी आने की
आज फिर निकल आया रात में
कुछ और सुनहरा होकर तारों में

खो गया था न जाने कहां
इस आसमां को छोड़कर
उस बीन मैं अधुरा था
तारे थे पर अंधेरा था

फिर न जाना ऐसे छोड़कर
मैं न रह पाऊंगा तेरे बीन
तु ही मेरी दुनिया है
मैं अंधेरा हरपल तेरे बीन

तेरा हर रूप प्यारा है
तेरी हर मुस्कान प्यारी है
तु इस दुनिया में एक है
जो मेरी हर चीज तुम्हारी है।

©pradeep kumar #Love 
#nojatohindi 
#moonlight  Ajay verman Kavita Thakur bhamini Avinash Fatehpuri Kagaz aur kalam  Tanuj Juhi Pandey Ajeet Yadav Anjani U
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile