Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बैलों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बैलों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बैलों.

Stories related to बैलों

    LatestPopularVideo

Chandan Yadav

जगदीश कैंथला

दो बैलों की कथा #बात

read more

जगदीश कैंथला

दो बैलों की कथा पुनरावृति #कहानी

read more

जगदीश कैंथला

मुंशी प्रेमचंद दो बैलों की कथा अभ्यास प्रश्न 6 से 10 #बात

read more

Dil Jale.Uday Raj (Subham) writer

मेरे देश की धरती उगले उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती बैलों के गले में जब घुंघरू जीवन का राग सुनाते हैं

read more
वतन हमारा ऐसा इसको ना कोई छोड़ पाए रिश्ता हमारा ऐसा इसको ना कोई तोड़ पाए हाय हमारा एक  दिल एक जान आजाद भारत वासी मेरे देश की धरती उगले उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती बैलों के गले में जब घुंघरू जीवन का राग सुनाते हैं

GAUTAM GOVIND

!! हमारा देश !! हम है भारत के बच्चे, मन के बड़े ही सच्चे। नही किसी से लड़ते, नही किसी से डरते। भारत है आन हमारी, #Poetry

read more
 !! हमारा देश !!

हम है भारत के बच्चे,
मन के बड़े ही सच्चे।
नही किसी से लड़ते,
नही किसी से डरते।
                भारत है आन हमारी,

i am Voiceofdehati

प्रेम, #किसान और वर्तमान सुनसान खेतों में अपने बैलों के साथ बातें करते हुए,सहसा देखा किसी को जाकर निकट और जब देखा वहां एक बूढ़ा खड़ा था सिर #yqdidi #मेरीक़लमसे #मेरेएहसास #प्रेम_की_परिभाषा #yqsnatni #प्रेम_की_अभिलाषा

read more
 सुनसान खेतों में अपने बैलों के साथ
बातें करते हुए,सहसा देखा किसी को
जाकर निकट और जब देखा वहां
एक बूढ़ा खड़ा था सिर पर मटमैल गमछा बांधे
खड़ा था धूप में पसीने से तर-बतर
नंगें बदन पैरों में बिवाई फटी 
फिर भी हंसते हुए बैलों से कर रहा बातें
बैल भी प्रेम के रस में मग्न हो
सहमति से सर हिला देते
देखा तभी दूर मेंढ़ों पर पुटकी में कुछ बांधे
चली आ रही कोई अबला निडर
आकर के रूकी बूढ़े के पास
कुछ कहती है‌ बुढ़े को डांटकर
कुछ बुदबुदाते हुए बुढ़ा खांसकर
बैलों को बगल के खेतों में बांधकर
दोनों बैठकर छांव में बात करने लगे
पुटकी में से सूखी रोटी नमक लेकर
माथे से लगाकर छकते हुए
दोनों आपस में झगड़ते हुए
एक दूजे को फिर कुछ कहने लगे
देखकर प्रेम के दो रूप एक साथ में
मेरे दोनों अश्रु सजल हो गये
जिस जीवन को मैं व्यर्थ समझता रहा
ऐसे जीवन को ये हंसकर जी रहे
फिर चला वापस अपने राह पर 
मन में यही सोचते हुए कि
आज के युग में ऐसा प्रेम कहां रह गया
सभी सर्वार्थ सिद्धि में बस हैं लगे हुए
प्रेम की परिभाषा आखिर बयां कैसे हो
जब सब
प्रेम की अभिलाषा को लेकर जी रहे। प्रेम, #किसान और वर्तमान
सुनसान खेतों में अपने बैलों के साथ
बातें करते हुए,सहसा देखा किसी को
जाकर निकट और जब देखा वहां
एक बूढ़ा खड़ा था सिर

N S Yadav GoldMine

#boat अगर वो एक साथ काम करते तो शायद सफलता प्राप्त करते पर आपस में लड़कर दोनों के बिच ब्राह्मण फायदा उठा गया !! 🎀🎀 ब्राह्मण चोर और राक्षस क #ज़िन्दगी

read more

i am Voiceofdehati

उसे पता था कि गांवों में उसकी आत्मा बसी है लेकिन वो उदास होकर रूह लिए बेचारा चला गया बूढ़े बैलों की मोह लिए सोंधी मिट्टी की खुशबू को ओढ़कर प #yqdidi #myquotes #गांव_की_यादें #voiceofdehati #बिछड़तेवक़्त #अपनीजगहपर #देहाती_बाबा #बाबाकागांव

read more
उसे पता था कि गांवों में उसकी आत्मा बसी है
लेकिन वो उदास होकर रूह लिए
बेचारा चला गया बूढ़े बैलों की मोह लिए
सोंधी मिट्टी की खुशबू को ओढ़कर
पुरखों की विरासत को छोड़कर
जिंदा रहकर भी आज मरकर भी
किसी को कुछ न कुछ दे गया,
वो सताया हुआ अपनों का
अपनों को न चाहते हुए
कुछ यादें लेकर कुछ यादें देकर
रूंआसां सा गांव छोड़ गया... उसे पता था कि गांवों में उसकी आत्मा बसी है
लेकिन वो उदास होकर रूह लिए
बेचारा चला गया बूढ़े बैलों की मोह लिए
सोंधी मिट्टी की खुशबू को ओढ़कर
प

Pooja Nishad

एक दिन फिर वही गाथा दोहराई जाएगी वही गीत गाए जाएंगे, फिर होंगी बैलों के गले में घंटियाँ फिर वही सावन के सुर में सुर मिलाए जाएंगे #yqdidi #yqhindi #yqkavita #yqsahitya

read more
प्रेम पत्र......चिरंजीवी रहेंगे 
Read in caption


 एक दिन 
फिर वही गाथा दोहराई जाएगी 
वही गीत गाए जाएंगे,

फिर होंगी 
बैलों के गले में घंटियाँ 
फिर वही सावन के 
सुर में सुर मिलाए जाएंगे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile