Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आबोहवा दफ्तर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आबोहवा दफ्तर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आबोहवा दफ्तर.

    LatestPopularVideo

motivationsujitakmishra

#RIPPriyankaReddy ये सिसकती हुई आबो हवा क्यूं है।
जो चहकती थी चुप वो सदा क्यूं है।।
गूंजती थी उसी से ये गली कूंचे।
फिर ख़ामोश लब ये सिसकती सदा क्यूं है।।
:- सुजीत कुमार मिश्रा प्रयागराज। #आबोहवा #रेप #sujitmishra

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

आजकल की आबोहवा #कविता

read more
आजकल की इस आबोहवा में
इंसानियत खो गई है,लकवा में
एक-दूसरे देखकर न मुस्कुराना
भीतर घुल चुका है,जहर हवा में

कोई किसी की मदद न करता,
हर मनु स्वार्थ की बात करता,
आजकल की इस आबोहवा में
स्वार्थ घुल चुका है,हर दुआ में

आजकल हर रिश्ते टूट रहे है
तेज हवा के एक ही झोंके में
कांच शर्मिंदा होकर रो रहा है
उससे ज्यादा बिम्ब हुए सीने में

अंदर कुछ,बाहर से कुछ बोलते,
हृदय हुए सब छली हर महीने में
आजकल की इस आबोहवा में
हरमनु बेईमान हुआ पानी पीने में

हर रिश्तेदार बगुले बनकर बैठे है
जिंदगी के हर दिन,हर महीने में
फिर भी पत्थर से सर टकराएंगे,
आज नही कल झरना बहाएंगे,

हम भी समां जलाएंगे हर सीने में
बन दीप मिटायेंगे तम हर सीने में
खिलेंगे फूल नये,हंसेंगे चेहरे नये,
फिर होगी भू स्वर्ग हर गली-कूँचे में
दिल से विजय आजकल की आबोहवा

Ramesht Dhar

आज की आबोहवा.. #कविता

read more
ये जज़्बातों की आंधी है,बहुत जल्दी थमेगी ये।
ज़रा तुम गौर तो करना,बहुत सुखी नदी है ये।। 
ये कुछ झूठे, फरेबी और मौकापरस्तोँ की करतूतों का बादल है। 
चमत्कृत सच को आने दो बहुत जल्दी छटेँगे ये।। आज की आबोहवा..

Ek Khayal

दफ्तर #शायरी #आना

read more
#आना तो था क्या बताऊ हाल प्रिय।।। 

प्रिय अभी जिम्मेदारियो से बँधा हुं
दफ्तर मे कुछ लोगो से घिरा हुं

प्रिय अभी जिम्मेदारियो से बँधा हुं
दफ्तर मे कुछ लोगो से घिरा हुं

उनकी भी कुछ फरियाद है
शायद उस गरीब की मुझसे भी बड़ी आस है

वो आए थे फ़टी चप्पल मे, जब तेज दोपहरी थी
उनके माथे की लकीरे मेरे सुख से भी गहरी थी।।

हो सकता है उनकी दुआ से चमत्कार हो जाए


फिर क्या पता
             तुम सामने बैठीं हो और

तुम्हारी बक-बक  के साथ अदरक वाली चाय हो जाए...
                         
                                                                      







                     Tj..                                                  .

©Ek Khayal दफ्तर

Lala Saini

#BehtaLamha दफ्तर #News

read more

Aditya Fogat

आंखों पे बंधी पट्टी हमारी भी खुली 
जिनसे समझ बैठे से दोस्ती ,
उनसे तो सिर्फ पहचान निकली 
पर आखिर सच्चाई तो दफ्तर छोड़ने पर पता लगी । #दोस्ती #दफ्तर

Sanjeev Jha

आजकल के दफ्तरों में 
ऐसे जाकर आना हुआ
सांस का जैसे नर्म जाना 
गर्म बाहर आना हुआ

©SANJEEV JHA #दफ्तर

#OneSeason

Aditya Fogat

आंखों पे बंधी पट्टी हमारी भी खुली 
जिनसे समझ बैठे से दोस्ती ,
उनसे तो सिर्फ पहचान निकली 
पर आखिर सच्चाई तो दफ्तर छोड़ने पर पता लगी । #दोस्ती #दफ्तर

Ekta Gour

पैसा पैसा करते हो
अपने हालत पर गौर 
नहीं करते हो
तबीयत ठिक ना होने
पर भी 
दफ्तर जाने कि तुम
सोचते हो
इतना थक जाने पर
भी अपना काम मन
लगाकर करते हो
अपना खयाल भी 
थोडा करो यार #पैसा #दफ्तर #काम

Ek Khayal

सरकारी दफ्तर... #mybook #शायरी

read more
देखो न कितना उलझ गए कगजो मे हम


ऐसा क्या है इन कागजो मे जो उनसे गुफ्तगु करते हो
खड़े है हम सामने फिर भी बात कागजो की ही करते हो।। 

वैसे मिले थे हम कुछ महीनो पहले
जब छोटी मुलाकात मे लोगो की बात बन जाती थी।। 
जब नजर की एक नजर से कई दिनों की बात हो जाती थी

भूल गए हो वो नजाकत या है कोई गम।। 
अब लोग भी बोलने लगे है
बात सच थी या अफवाहों मे थे हम

देखो न कितना उलझ गए कागजो मे हम. ... 
                                                                      





    Tj...

©Ek Khayal सरकारी दफ्तर...

#mybook
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile