Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बाशिंदों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बाशिंदों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बाशिंदों.

    LatestPopularVideo

sad abdul 00

अहले वतन हिंदुस्तान के तमाम बाशिंदों को माहे रमजान की दिली मुबारकबाद

read more

Abhijeet Yadav

सफर के बाशिंदों मुझसे बतियाते चलना, क़ि, "सड़क" छाप ही सही, तुम्हारी मंजिलो का जरिया हूँ मैं #thought #nojotohindi #विचार

read more
सफ़र सफर के बाशिंदों मुझसे बतियाते चलना,
क़ि, "सड़क" छाप ही सही,
तुम्हारी मंजिलो का जरिया हूँ मैं सफर के बाशिंदों मुझसे बतियाते चलना,
क़ि, "सड़क" छाप ही सही,
तुम्हारी मंजिलो का जरिया हूँ मैं

#thought #nojotohindi

Apu

उसे जाने क्यों खुद के लिए ही वक़्त नहीं मिलता...। घर के बाशिंदों की खातिर उसका बदन नहीं थकता...।। घर की खुशियों के लिए हर दर्द हसकर सह लेता. #YourQuoteAndMine #mypoems #बाशिंदे #urduhindi_poetry #afsar_safar

read more
 वो जाने क्यु खुद से ही नजरें नहीं मिलाता
घर की खुशियों के लिए हर दर्द हसकर सह लेता उसे जाने क्यों खुद के लिए ही वक़्त नहीं मिलता...।
घर के बाशिंदों की खातिर उसका बदन नहीं थकता...।।
घर की खुशियों के लिए हर दर्द हसकर सह लेता.

JALAJ KUMAR RATHOUR

हर शाम अंधेरे में ढल कर, हर रोज फिर से उगता है सूरज। एक दिन चमको के तुम भी यार , बस हृदय में रखो थोड़ा धीरज। जब खेत बंजर तुमसे आस रखेगा, जब #जलज #EveningBlush

read more
हर शाम अंधेरे में ढल कर,
हर रोज फिर से उगता है सूरज।
एक दिन चमकोगे तुम भी यार ,
बस हृदय में रखो थोड़ा धीरज।
जब खेत बंजर  तुमसे आस रखेगा,
जब हरियल पक्षी खातिर तुम्हारे,
अपनी अधूरी प्यास रखेगा।
उस दिन तुम भी खुद को कुर्बान करना।
इस जहां के बाशिंदों पर एहसान करना।
होगी तुम्हारी भी चारो दिशाओं में जय जयकार।
बस हृदय में थोड़ा धीरज रखो यार।
....#जलज कुमार

©JALAJ KUMAR RATHOUR हर शाम अंधेरे में ढल कर,
हर रोज फिर से उगता है सूरज।
एक दिन चमको के तुम भी यार ,
बस हृदय में रखो थोड़ा धीरज।
जब खेत बंजर  तुमसे आस रखेगा,
जब

CalmKazi

Part 2 of #MautAurMain Click on #MautAurMain to read all parts मोल बात जो आगे चली तो दूत से मैंने पूछा #Death #God #yqbaba #हिंदी #कविता #yqdidi #मौत #meeting #calmkaziwrites

read more
बात जो आगे चली
तो दूत से मैंने पूछा
"माना ख़ुदा नहीं है यहाँ
पर कोई तो होगा संदेसा ?

बरबस ही ज़िन्दगी बिताई, उसके डर में ।
माथा और नाक रगड़ी, उसके घर में ।
सलाम किया, उसके बाशिंदों को हर जगह ।
इसका मोल, न लगने की होगी कोई वजह ?"

गौर से सब सुन कर वो बोला
"ये डर तेरा, वो घर तेरा,
सलाम देने वाले तुम,
सलाम लेने वाले भी तुम,
ख़ुदा क्यों लगाये मोल इसका ?
गर मोल ही लगना होता तो,
ब्याज़ तेरा, इस दर खड़ा,
ये सवाली वजूद देता ।" Part 2 of #MautAurMain

Click on #MautAurMain to read all parts

मोल

बात जो आगे चली
तो दूत से मैंने पूछा

Vibhor VashishthaVs

Meri Diary Vs❤❤ सींचा है इस धरा को मेरे देश के वीरों ने अपने खून से, इसकी आन और शान की खातिर..... पर अफ़सोस बाशिंदों को अभी भी बलिदान की कीम #yourquote #yqbaba #IndianArmy #yqdidi #yqquotes #yourquotebaba #yourquotedidi #vs❤❤

read more
Meri Diary #Vs❤❤
सींचा है इस धरा को मेरे देश के वीरों ने अपने खून से,
इसकी आन और शान की खातिर.....
पर अफ़सोस बाशिंदों को अभी भी बलिदान की कीमत का,
एहसास नहीं होता.....
अरे तुम तो सो जाया करते हो सुकून से अपने लाडलों को,
सीने से लगाकर.....
पर उस माँ से पूछो जिसका लाडला तैनात रहता है सरहदों पर भारत माँ की रक्षा के खातिर,
पर अपनी माँ के वो पास नहीं होता......
माँ भारती🇮🇳 की रक्षा हेतु सर्वोच्च बलिदान देने वाले महावीर,
कारगिल युद्ध में अप्रतिम शौर्य का प्रदर्शन कर देश को
गौरवान्वित करने वाले परमवीर चक्र से सम्मानित
कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन..।
🙏🌺🙏🌺🙏🌺🙏🌺🙏🌺🙏🌺🙏

हम सभी आपके देशप्रेम, साहस व बलिदान को नमन करते हैं।
🇮🇳जय हिंद 🇮🇳जय भारत🇮🇳
✍️Vibhor vashishtha Vs Meri Diary #Vs❤❤
सींचा है इस धरा को मेरे देश के वीरों ने अपने खून से,
इसकी आन और शान की खातिर.....
पर अफ़सोस बाशिंदों को अभी भी बलिदान की कीम

VATSA

#ज़िक्र #वत्स #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #yqhindi ज़िक्र गर धीमे करूं, समझना पहरा था ज़िक्र गर रुक के करूं, समझना ठहरा था समझ जाना ग

read more
ज़िक्र गर धीमे करूं, समझना पहरा था
ज़िक्र गर रुक के करूं, समझना ठहरा था

समझ जाना गर ज़िक् करूँ आँख झुकाकर
समझ जाना जब ज़िक्र करूँ तुझको बुलाकर 

ज़िक्र ज़ख्मों का करूं, समझना बिस्मिल हूं
ज़िक्र शोखी का करूं, समझना जाहिल हूं

समझ जाना गर ज़िक्र परछाई का करूँ
समझ जाना गर ज़िक्र हरजाई का करूँ 

ज़िक्र जाने का करूं, समझना आया था 
ज़िक्र आने का करूं, समझना साया था 

समझ जाना गर ज़िक्र करूं बाशिंदों का
समझ जाना गर ज़िक्र करूं परिदों का

ज़िक्र ज़ुल्फ़ों का करूं, समझना खोया था
ज़िक्र लिपट कर करूं, समझना रोया था 

समझ जाना गर ज़िक्र आंसू लिखने लगे
समझ जाना गर जिक्र में तू दिखने लगे

ज़िक्र रुसवाई का करूं, समझना रूठा हूं
ज़िक्र तेरा ना करूं, समझना झूठा हूं #ज़िक्र #वत्स #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #yqhindi 

ज़िक्र गर धीमे करूं, समझना पहरा था
ज़िक्र गर रुक के करूं, समझना ठहरा था

समझ जाना ग

Harshita Dawar

#lifequotes #realityoflife #RESPECT #Zindagi #yqsahitya #yqdidi #yqquotes Written by Harshita ✍️✍️ #jazzbaat मरहम लगाते हुए भी ज़ख्म देता ग

read more
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
मरहम लगाते हुए भी ज़ख्म देता गया
मुस्कुराने को कहता पर आंसू देता गया

जिस्मों के रिश्तों में सच्चा अरमान खोता गया
हसरतों के बाशिंदों में एक नाम और जोड़ता गया

ना ख़ुदग़र्ज़ ना निगेबं था, वो बस ख़ुद की तसल्ली को एक ख़ुद का रास्ता बनाता गया
हर रूह की रूहानी ताक़त जिस्म तक पहुंच पाए ये मुमकिन सवाल मेरे ज़हन में एक अंगार सा जलाता गया

शिद्दत थी सिद्धांत में ख़ुद को समझने में मुशर्रफ करके,
एक प्यारा सा नाम देकर फ़र्ज़ या कर्ज़ का जवाब बन अधुरी बातों को दिल के बंद बक्सो से कुरेदता गया

ना दिल तक ना रूह तक ना लकीरों में ना क़िस्मत में
बस प्यास बुझाने वो जिस्मं की जुड़ता वहीं जहा रकीब भी
जुड़ता गया
जिस्म की नुमाइश या जिस्मं की प्यास बुझाने तो ठीक था पर क्या रोम रोम तक रूह को छुता गया?

ए ज़िन्दगी क्या क्या बताती है, क्या क्या समझाती है
नए से नए रंगों से नए से नए ढंग में ढलवाती है,
फिर भी को दिल में उतरे या दिल से उतर जाएं,
ये भी एक चैन की सांस या भरपूर कोशिश के बाद ही बताती है, गया वो ज़िन्दगी से गुंजाइश भी नहीं, बस गया? 
कबीर सी ज़िन्दगी रकीब बनी रहती है, हिदायत भी देती तसल्ली भी देती हर बात में एक नई दिशा देखता गया

क्या रिश्तों के खूबसूरत लम्हों में उड़ा दिया एक मतलब का रिश्ता , ये एक और किस्सा मेरी ज़िन्दगी में जोड़ता गया। #lifequotes #realityoflife #respect #zindagi #yqsahitya #yqdidi #yqquotes 
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
मरहम लगाते हुए भी ज़ख्म देता ग

Vibhor VashishthaVs

Meri Diary Vs❤❤ यूं ही नहीं बहुत से जखम ए हिंदुस्ता, तमाम तेरी सरजमी के हवाले हुए हैं...... यह कमी है यहां के कुछ बाशिंदों की, जिन्होंने #vs❤❤

read more
Meri Diary #Vs❤❤
यूं ही नहीं बहुत से जखम ए हिंदुस्ता, 
तमाम तेरी सरजमी के हवाले हुए हैं......
यह कमी है यहां के कुछ बाशिंदों की, 
जिन्होंने आस्तीनों में सांप पाले हुए हैं......
💪🇮🇳हिंदुस्तान जिंदाबाद था🇮🇳💪 
💪🇮🇳हिंदुस्तान जिंदाबाद है🇮🇳💪
💪🇮🇳हिंदुस्तान जिंदाबाद रहेगा🇮🇳💪
 🙏🇮🇳भारत माता की जय🇮🇳🙏
 🙏🇮🇳 जय हिंद जय भारत🇮🇳🙏
   ✍️Vibhor vashishtha Vs

🇮🇳Read Caption🇮🇳
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️ Meri Diary #Vs❤❤
यूं ही नहीं बहुत से जखम ए हिंदुस्ता, 
तमाम तेरी सरजमी के हवाले हुए हैं......
यह कमी है यहां के कुछ बाशिंदों की, 
जिन्होंने

CalmKazi

वक़्त - सादगी से परे, असंख्य क्षणों में हमारे सम्मुख सुविधा और दुविधा का खेल रचता है । यह ख्वाब ही हैं जो इस वास्तविकता से परे अलग विलीन होते #Dreams #Time #MorningThoughts #Hindi #different #yqbaba #हिंदी #कविता #yqdidi #lullaby #लोरी #calmkaziwrites #QuoteSeries #LullabyTwist #AboutSleep #ThisAgain #ChangingGears

read more
ले आज मैं देता हूँ,
तुझे एक पल अदायगी का;
लेकिन वापस लेता हूँ तुझ से,
हक़ खुली आँखों का ।।

सो जा ऐ ख्वाब !
तू इतिहास हो चला
मेरी अँगड़ाई तले,
तू बड़ा हुआ ।।

एक मीठा गीत जो,
मैं तुझे सुनाता हूँ ।
आगे यादों से तू बढ़े,
यही मैं चाहता हूँ ।। वक़्त - सादगी से परे, असंख्य क्षणों में हमारे सम्मुख सुविधा और दुविधा का खेल रचता है । यह ख्वाब ही हैं जो इस वास्तविकता से परे अलग विलीन होते
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile