Nojoto: Largest Storytelling Platform

New एकेरी अवतरण चिन्ह Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about एकेरी अवतरण चिन्ह from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, एकेरी अवतरण चिन्ह.

    PopularLatestVideo

Parasram Arora

अवतरण.......

read more
मैं इस  दुनिया मे
पहले भी कई बार  अवतरित  हो
चुका हूँ
और  आगे भी  यही  उम्मीद है कि
मुझे  इसी गृह  पर  बार  बार
उतारा  जाएगा
... क्योंकि  मेरा इस धरती और इस दुनिया.
से पुश्तैनी सम्बन्ध  रहा  है   वैसे ही
जैसे किसीपुरानी  छत  पर  जमी गाड़े
काले  रंग की  काई..... या फिर  
उस ऐतिहासिक बोधि वृक्ष  की  तरह   जो
पिछलेपांच  हज़ार  वर्षो  से.
उसी जगह पर   अडिग सा खड़ा है
अपनी  और  बुद्ध  की साख की  
शांशाश्वतता को  आज तक  बनाये  हुए

©Parasram Arora अवतरण.......

Parasram Arora

#अवतरण...

read more
मुक्त  गगन और खिले  सुमन  को 
देख  विहंग अपना  गीत. गाते है 
वृक्ष अपनी डालियो को  झूला झूलाते  है 
बादल  अपने    उदर   मे पानी भर  धरती पर मंडराते है 
सागर  अपनी शांत  सतहों   पर  अशांत  लहरे  उठाते है 
प्रकृति  सुरम्य घाटियों मे  फुदकने लगती है 
आस्था  और  विश्वास  क़े  नवीन. समीकरण 
नए मूल्यों का  सृजन करने लगते है 
और थमी हुई जिंदगी  मे नवजीवन  का संचार    होता है 
तब कही जाकर  सपनो की क्यारियों े  मे  प्रेरणा क़े 
रंगबिरंगे  और महकने  वाले   फूलों  का  
अवतरण  होता है #अवतरण...

je t'aime 77492

अच्छा सुनो !

मेरे और तेरे बीच
कौन सा चिन्ह सही रहेगा !
+  या फिर  - #चिन्ह

Sunita Shanoo

चिन्ह

read more
कौन सा बंधन है
जिससे खुद-ब-खुद
बंध गई हूँ मै
क्यों यह सिंदूरी रेखा
दिलाती है एहसास
कि मैं 
तुम्हारी रहूँगी सदा
एक नहीं सात जन्मों तक
चाहत है 
तुम्हें सिर्फ़ तुम्हें पाने की
किन्तु तुम पर 
क्यों नहीं नजर आता
मेरे बस मेरे होने का एक भी चिह्र्न-??
(मन पखेरू काव्य संग्रह से) चिन्ह

poet_Santosh joshi

-चिन्ह अपने छोड़ना है ॥ #nojotophoto

read more
 -चिन्ह अपने छोड़ना है ॥

rambabu

प्रमुख चिन्ह व सूचक #जानकारी

read more
mute video

Poonita Sharma

अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं #ज़िन्दगी

read more
mute video

Nitesh Sharma

सफलता के कुछ पल चिन्ह #alonesoul #बात

read more
सोच सबकी अलग है पहचान सबकी अलग है!
 कामयाब सब होना चाहते हैं मगर इंतहान सबके अलग है!
  रस्ता सबका एक है पर मंजिले सबकी अलग है!
 अंदाज़ सब अपना-अपना लगते हैं!
 मगर कामयाबी की बुनियाद सबकी अलग है!

©Nitesh Sharma सफलता के कुछ पल चिन्ह

#alonesoul

S ANSHUL'यायावर'

पग चिन्ह for all Corona warriors

read more
पग अनुसरण मै करता उनका,
जिन्होंने मानवता का मान किया,
तिरंगे झंडे को जिन्होंने ,
जीवन में सर्वोच्च स्थान दिया।

हो ग्रीष्म ऋतु,या शरद काल
वो थामे रहे हमारा संविधान।
देश हित के कार्यों में
सर्वस्व अपना बलिदान किया।

भीषण ठंड में डटे रहे वो,
चोट खाते तूफानों से।
गरमी में सूरज को भी,
उन्होंने अपने साथ किया।

इस मर्त्यभूमी में वो ही तो एक जीवंत थे,
जिन्होंने सब कुछ सहकर भी,
भारत का ऊचा मान किया।

निज स्वार्थ से परे रहकर,
जो प्रतिमान बनाए उन्होंने ,
उसपे ही चलकर अब 
नव समाज का होगा उत्कल।

ऐसे शूरवीरों को 
नमन है सहस्त्रों बार,
जिन्होंने प्राणों की आहुति कर,
देशभक्ति के यज्ञ में अपना अंशदान किया। पग चिन्ह 

for all Corona warriors

rajeshwari Thakur

#अवतरण # 💖💖💖💖💖 #विचार

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile