Nojoto: Largest Storytelling Platform

New डेनिम जैकेट पुरुषों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about डेनिम जैकेट पुरुषों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, डेनिम जैकेट पुरुषों.

    LatestPopularVideo

ajay shankar

बुलेटप्रूफ जैकेट का टेस्ट #Life

read more

राज "रागिनी"

पुरुषों की गफलत #शायरी

read more
पुरुषों की गफलत :

मैं सुनूँ तो किसकी सुनूँ,
गर माँ की सुनूँ तो बीबी रूठे,बीबी की सुनूँ तो माँ,
माँ - बीबी की झगड़े में, फँस जाए मेरी जाँ,
अब आप ही बतलाइए, कि मैं चुनूँ तो किसको चुनूँ। पुरुषों की गफलत

Puja Sah

पुरुषों का दर्द

read more

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

पुरुषों की स्थिति #कविता

read more
इस जग में पुरुषों की अजीब स्थिति है
फूल होकर भी शूलों में होती गिनती है
बाहर से पत्थर,भीतर से फूलो का शहर,
फिऱ भी सब कहते वो तो कठोर मति है

वो अपने सीने का दर्द हँसकर छिपाता है
ज़मानेवाले समझते वो हंसती जिंदगी है
इस जग में पुरुषों की अजीब स्थिति है
पुरुष दरिया में होकर भी सूखी लकड़ी है

कोई भी शख्स उसको समझ न पाता है
वो उजाले में रहकर भी अंधेरा ही पाता है
वो अपनों के लिये पत्थर सा होकर भी,
जलता और पिघलता बनकर मोमबती है

इस जग में पुरुषों की अजीब स्थिति है
आंख में नीर होकर भी सूखी जिंदगी है
कब तलक यूँ जीवन भूखा चलता रहेगा,
वो सबकुछ करके भी भूखा सोता रहेगा

माना सब कर चुप रहना उसकी प्रकृति है
पर बिन दिखावे न दिखती आज रोशनी है
पत्थर हृदय है वो पत्थर ही बना रहेगा,
अब न वो छिप-छिप अक्षु बहाता रहेगा,
वो पुरुष है,वो एक शमशीर है जुगनू की,
वो अब तम की निशा को मिटाता रहेगा

जो कोई भी अब उसका अपमान करेंगे,
अब सबसे वो गिन-गिन बदला रहेगा
पुरुष ख़ुदा की दी हुई एक मजबूत कड़ी है
वो नही कोई समय की एक टूटी घड़ी है
दिल से विजय पुरुषों की स्थिति

Ravindra Singh

'हम जैकेट नहीं, ऊन हैं तुम्हारी मोहब्बत की... #Quotes

read more
'हम जैकेट नहीं, ऊन हैं तुम्हारी मोहब्बत की'

न हुआ करो नाराज हमसे,
चाहे भले ही दो चार बातें 
सुना लिया करो हमें।

हम जानबूझ नहीं दुखाते तुम्हारा दिल,
अगर बाहर से नहीं तो,
अपने दिल से सुन लिया करो हमें।

कहते हैं कि दिल की बातें दिल ही समझता है,
होती हैं दफन इसकी बातें इसी में,
इसी से सच्चा प्यार उपजता है।

हम जैकेट नहीं, ऊन हैं तुम्हारी मोहब्बत की
होने पर नाराज उधड़वा तो मनाने पर तुम्हें ,
मन चाहा स्वेटर लिए अपने बुनवा लिया करो हमें।

न हुआ करो नाराज हमसे,
चाहे भले ही दो चार बातें,
सुना लिया करो हमें।

हम जानबूझ नहीं दुखाते तुम्हारा दिल,
अगर बाहर से नहीं तो 
अपने दिल से सुन लिया करो हमें।

©Ravindra Singh 'हम जैकेट नहीं, ऊन हैं तुम्हारी मोहब्बत की...

Anamika

लाख लाओं बदलाव स्वभाव में,
 है पहनी हुई मैंने विश्वास की जैकेट... #स्वभाव#बदलाव
#जैकेट #दोस्तीबंधननहीं
#विश्वास #मित्रता
#यारों_की_यारी
#तूलिका

Shilpa yadav

#InternationalMen'sDay #पुरुषों का संसार

read more
चल रहें हैं अभी🏄⛹️
अडिग इरादे लिए,💯
मानवता के हैं
जिसने वादें किए,
बिखरी हुई हैं जहां
खुशियां हजार✨
ऐसा पुरुषों का है संसार।
अमन भरे हैं पंखों में
जिसके 🌅
 अमल हैं जिसके नेक विचार
ऐसा पुरूषों का है संसार।।

©Shilpa yadav #InternationalMen'sDay
#पुरुषों का संसार

Pradeep Phandan

#BaadalBarse पुरुषों का सौंदर्य

read more

Pawan

दहेज में जैकेट नही मिलने पर पत्नी की हत्या #कविता

read more

Ravindra Singh

हम जैकेट नहीं, ऊन हैं तुम्हारी मोहब्बत की... #Quotes

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile