Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चारदीवारी निर्माण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चारदीवारी निर्माण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चारदीवारी निर्माण.

    PopularLatestVideo

Paramjit Singh landran

चारदीवारी #शायरी

read more

Smita Sapre

फ़सील से निकलना चाहती हूं
फ़सील में ही रहना चाहती हूं।
 न जाने उम्र का कैसा दौर आया है
जितना सुलझना चाहती हूं,
उतनी ही उलझती जाती हूं।

  (फ़सील – wall, चारदीवारी)

©Smita Sapre #चारदीवारी 

#Lumi

Avinash Jha

चारदीवारी में क़ैद

read more
सपने उसके भी थे
हसरतें उसकी आज भी
क़ैद दिल में है,
अपनों के बोझ ने
पर कुतर डाले
नन्हें चिड़िया के पड़,
चारदीवारी में क़ैद
उसकी ख़्वाब रह गए
बसे जो नयनों में थे,
पायल के छनकार में
चूड़ियों के खनक में
दब गई उसकी आवाज,
मूरत मिली फिर उन सपनों को
आवाज़ उस दबी ज़ुबां को
ख़ुद के लिए बोल ना सके कभी,
अपनी परी के लिए
सजाए थे आज फिर
सपनों भरा वो आँगन,
क़ैद नहीं होगी कोई नन्ही चिड़िया
पंख लगेंगे हसरतों को
लक्ष्य उसने अब यही साधा था. 

©avinashjha चारदीवारी में क़ैद

cutetiger….ANMOL

यूं तो सुना देता हर किसीको किस्सा हजार  जिदंगी का,
फिर याद आया चार दिवारी के अलावा मैं भी मेरा नहीं हूँ,
#निशान_बाकी_है #चारदीवारी #जिंदगी #मैं#शिकायत

Sachin Sharma

चरित्र निर्माण राष्ट्र निर्माण

read more
शांति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए
 त्यागी बनना पड़ता है!
 त्याग धारण करने के लिए
 सत्य को आचरण में लाना पड़ता है,
सत्य को धारण करने के लिए
 आपको चरित्रवान होना पड़ेगा!
चरित्र का निर्माण ही
 राष्ट्र का निर्माण करता हैं!

@sachinsharma चरित्र निर्माण राष्ट्र निर्माण

Aaditya aryan

निर्माण का निर्माण का #HBDShastriJi

read more
निर्माण का निर्माण का है तुम्हे आह्वान ,
राष्ट्र निर्माण का राष्ट्र निर्माण का।
देखो एक नए सूर्य का उदय हुआ ,
अन्धकार का हरण हुआ।।
देखो चिड़िया निकल चुकी है,
 तिनके की तलाश में।।
तुम क्यों बैठे हो किसी और की आस में,
वो तिनके - तिनके लगा रही है 
 अपने घोसले के निर्माण में।।
तुम क्यों हाथ नहीं बढ़ाते हो राष्ट्र निर्माण में।।
तिनका तिनका जोड़कर घोसला बने, 
ईट से ईट जुड़े तो मकान।
फिर क्यों नहीं बन सकता है फिर मेरा भारत महान।।
आओ तुम्हें आह्वान है निर्माण, 
एक नए राष्ट्र निर्माण का।।
स्वर्ग से सुंदर अमृत सी जलधारा हो, 
जैसा आत्मा का परमात्मा से 
वैसा मेल हमारा हो।
फिर से संस्कृति ज्ञान एकता में सर्वश्रेष्ठ देश हमारा हो।।
स्वर्ग से सुंदर अमृत सी जलधारा हो,
 नदियों को निर्मल बनाए यह उद्देश्य हमारा हो।
देश के निर्माण में सहयोग हमारा हो।
स्वर्ग से सुंदर अमृत सी जलधारा हो,
जैसा आत्मा का परमात्मा से वैसा एक दूसरे से मेल हमारा हो।
आओ तुम्हे आह्वान है एक नए राष्ट्र निर्माण का, राष्ट्र निर्माण का।

saukat ali निर्माण का निर्माण का

#HBDShastriJi

Parasram Arora

निर्माण.. #कविता

read more
पाताल की गहराइयाँ  भी नापी हैँ मैंने  और आकश की ऊंचाईया भी देखली
पर ज़ो कुछ मैं पाना चाहता हूँ  वोकहीं भी उपलब्ध नही था

अवसाद के इन तमाम  गीतो मे
एक स्वर ऐसा भी  ज़ो पराजित होने को तैयार  नही था

ये भिखारी  चोर आत्तताई और आतंकवादी
ये  सब  हमारा ही  तों  निर्माण था

घात प्रतिघात और सुख दुख के संवेदनो से ही जीवन का हहास  हुआ हैँ
इसीलिए चेतना का क्षितिज भी आज  धूमिल हुआ था

©Parasram Arora निर्माण..

XYZ INDORI

#Lohri  मुश्किलों को उड़ाना तूफान बनना है
खुद का ऐसा निर्माण करना है
ना घेर पाए कोई निराशा ऐसा जगजगाता नाम करना है।

©Ranvijay indori #निर्माण

Parasram Arora

निर्माण.......

read more
अधिकतर   कब्रों का निर्माण 
मृतकों क़े  लिए  जीवित  लोगों  द्वारा 
ही किया जाता है. और 
उसकेलिये  मृतक   उन्हें  धन्यवाद  कहने लिए 
बड़ी  अच्छी  सोच  रखते  है 
किन्तु  उनकी  विवशता है  क़ि वे चाह कर भी 
जुबां  अपनी  खोल नहीं  पाते निर्माण.......

HP

निर्माण

read more
जिन अभिभावकों को राष्ट्र से प्रेम और समाज से स्नेह होता है, जो यह चाहते हैं कि उनका राष्ट्र संसार में मस्तक ऊँचा करके खड़ा हो, राष्ट्र का हर घटक अपने में एक पूर्ण मनुष्य बने, वे देश को अच्छे नागरिक देने के अपने कर्तव्य को बड़ी जागरुकता से निभाते हुये सन्तान का निर्माण किया करते हैं। निर्माण
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile