Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अलकनंदा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अलकनंदा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अलकनंदा.

    PopularLatestVideo

Amitvillain

#kitaabein प्यार गंगा जैसा होना चाहिए जिसमे तू भागीरथी और मैं अलकनंदा हो जाऊ ❤️ #न्यूज़

read more
mute video

Dipti Joshi

पहाड़ी औरत, यमनौत्री सी शीतल और गंगोत्री सी पावन होती है काफल सी खट्टी मीठी हिमालय सी शालीन होती है, वो समेटती है अपने हर लकड़ी की गठरी #Love #HindiPoem #kavita #कविता #Mountains #pahad

read more
"पहाड़ी औरत" 

(पूरी कविता कैप्शन में) 
© Dipti Joshi पहाड़ी औरत, 
यमनौत्री सी शीतल और 
गंगोत्री सी पावन होती है 
काफल सी खट्टी मीठी 
हिमालय सी शालीन होती है,
वो समेटती है 
अपने हर लकड़ी की गठरी

Dipti Joshi

जो गिर जाएं ज़मीन पर हम दिखाती आसमान "हिंदी" जो भूलें हम ज़मीन को तो दिखाती आईना "हिंदी" #Poetry #Hindi #poetrycommunity #कविता #hindipoetry #hindishayari #hindi_poetry #nojoto❤ #hamarihindi

read more
mute video

हिमपुत्री किरन पुरोहित

#सुप्रभात #प्रभातक्रीडा #GoodMorning #morningquots #kiranpurohit * एक प्रभात क्रीडा हाय प्यारी गीत गाती तू प्रभाती है सुनाती, एक जाने

read more
प्रभात क्रीडा 
हाय प्यारी गीत गाती  तू प्रभाती है सुनाती,
 एक जाने कौन चिड़िया सुबह का संदेश लाई 
और जो  उठ खोल लूं पट सामने निज कक्ष के,
  तो मैं देखूं मणि अलौकिक हो हरि के वक्ष पे |
 ऐसे ही कुछ सज रहा है मेरे चारों ओर हिमवन ,
 जिसके ऊपर चंद्र भी वह सूर्य भी बन के अलंकन |
 इसकी उजली नील दुति को और भी चमका रहे ,
 और यह तो दर्प पाकर और भी मुस्का रहे |
दोनों पर्वत मध्य बहती अलकनंदा जा रही है ,
 अलकापुरी रैबार देती क्या तुम्हें बता रही है |
 कोहरे से चूर पर्वत धुंधले से लग रहे हैं ,
 और बादल मुकुट बन इन शीश पर क्या सज रहे हैं |
 तभी प्रभाकर की किरण उन पर्वतों पर कर उजाला ,
 धीरे-धीरे पैर रखती जा रही है और नीचे |
 कुछ ही पल में पार करके अलकनंदा तट वो प्यारा ,
  मेरे आंगन में पधारे मुझसे भी कुछ बात करती |
जाने ऊषा मम सहेली भय से मम पितु सूर्य के ,
छुपती छुपाती किधर पहुंची हो करके गायब दूर से |
 और आए सूर्यपितु मैं हाथ जोडे कह उठी ,
 मेरी ऊषा उस सखी को खेलने फिर बोलो बाबा |
 हाथ में जिसके बसा है दृश्य यह सारा का सारा ,
 खेल में जिसके सजा है दृश्य यह सारा का सारा |
 सूर्य भी तब कह उठे प्रिय यह खेलने का पल नहीं है ,
 अपनी सब पुस्तक संभाल स्कूल आज है कल नहीं है |
.............हिमपुत्री किरन पुरोहित #सुप्रभात #प्रभातक्रीडा #goodmorning #morningquots #kiranpurohit *    एक प्रभात क्रीडा 

हाय प्यारी गीत गाती  तू प्रभाती है सुनाती,
 एक जाने

Vandana

भागीरथी और अलकनंदा आती हैं दो अलग-अलग पहाड़ों से बहकर,, और देवप्रयाग में उनका समागम होता है,,, बहुत दूर तक वो एक दूजे से अकड़ कर चलती हैं #yqbaba #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #collabwithme #aestheticthoughts #yqaestheticthoughts #ATgirlpicture

read more
जब दो समुद्र मिलते हैं बहुत वक्त तक खींचतान करते हैं अपने होने की,
फिर कुछ समय बाद विलीन हो जाते हैं एक दूजे में,
धीरे-धीरे एक दूजे की कमीया अपनाते हैं
खट्टी मीठी नोकझोंक से कुछ अलग ही आयाम बनाते हैं, भागीरथी और अलकनंदा आती हैं दो अलग-अलग पहाड़ों से बहकर,,
और देवप्रयाग में उनका समागम होता है,,, 

बहुत दूर तक वो एक दूजे से अकड़ कर चलती हैं

The Sarvajeet Krishna

चलो यादों की तस्वीर को काग़ज़ पे स्याही करते हैं कर रखी है मनाही जिसकी फ़क़त वही गुस्ताखी करते हैं चलो आज़ाद करते हैं खुद को ख़ाक सारी बे #poem

read more
चलो यादों की तस्वीर को
काग़ज़ पे स्याही करते हैं

कर रखी है मनाही जिसकी 
फ़क़त वही गुस्ताखी करते हैं
(See Caption) चलो यादों की तस्वीर को
काग़ज़ पे स्याही करते हैं
कर रखी है मनाही जिसकी 
फ़क़त वही गुस्ताखी करते हैं 

चलो आज़ाद करते हैं खुद को
ख़ाक सारी बे

Anjuola Singh (Bhaddoria)

देवभूमि उत्तराखंड, एक अविस्मरणीय संस्मरण By ©Anjula Singh Bhadauria नमस्कार/ਸਤਿ ਸ਼੍ਰੀ ਅਕਾਲ/आदाब/Hello दोस्तों, सर्वप्रथम आप सबसे अनुरोध है #Travel #Trip #Traveler #adventure #nojotohindi #tourism #SINGH #आगमन_सफ़रनामा #AagamanTravelDiaries #anjula

read more
#anjula #singh #bhadauria देवभूमि उत्तराखंड, एक अविस्मरणीय संस्मरण
By ©Anjula Singh Bhadauria

नमस्कार/ਸਤਿ ਸ਼੍ਰੀ ਅਕਾਲ/आदाब/Hello दोस्तों,
सर्वप्रथम आप सबसे अनुरोध है

अशेष_शून्य

Dedicating a #testimonial to मृणाल चतुर्वेदी🐼 जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरी जान Many many happy returns of the day ❤️💕💕❤️💕😘😘😘😘😘 Hap #yourquotebaba #sisterslove #yourquotedidi #अशेष_शून्य

read more
गुलाबी आसमां से 
उतरी है इक गुलाबी 
परी ......🦋💕
पंखों में समेटे हज़ारों रंग ,
प्रेम की जादुई छड़ी संग !
सबके होठों पे जो मुस्कान 
बिखेर जाती..... 
सबकी खुशियों में
वो यूंही मुस्कुराती .....!!
जिंदगी में आए प्यार की बहार,
जन्मदिन मुबारक मेरी
 "रुह" तुम्हें हर बार !!!!!!!
Wish you a Very
 Happy 😊
       Blessed  🦋
B'day my soul ❤️ Dedicating a #testimonial to मृणाल चतुर्वेदी🐼


जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरी जान 
Many many happy returns of the day ❤️💕💕❤️💕😘😘😘😘😘
Hap

Unconditiona L💓ve😉

मेरे दोस्तों... अब मैं इस मोह माया से दूर शिव के चरणों में विलीन हो चूका हूँ..!!मुझे मन में स्वार्थ लिए मत ढूंढना नहीं मिलूंगा.... अगर ढूंढन #creativewriting #mahadev #महादेव #shapepoem #testimonial #महादेव_के_दीवाने #gknisha_testimonials #Gknisha_Shapepoem

read more
✿शिवानी✿
ॐ नमः शिवायः ॐ 
शिव विषय है शिव शब्द है 
शिव  गहरी  है, शिव उथल है 
शिव  जगत है शिव जग-दंबा  है
शिव ओमकां       शिव साकार है 
शिव भगवन्त है शिवहरि झंकार है
शिव अंनत है, शिव ॐ अनादि  है
शिव  भूचाल है, शिव  ख़ामोशी है
शिव  साकार है, शिव  निराकार है
शिव रचियता है, शिव विनाशक है
                                           शिव प्रेम है,शिव भक्ति है,शिव शक्ति है, शिव अंनत है,शिव परमाणु है,शिव ब्रम्हांड है ✨️
                                         शिव सत्य है,शिव सुन्दर है, शिव जल है, शिव अनल है, शिव थल हैशिव अचळ है ✨️
                                  शिव सृष्टि उपासक है, शिव आत्मशोषक है, शिव हर खंड है, शिव अखंड है✨️
शिव  प्राण है, शिव हर आन है
शिव जान है शिव जहान है
शिव कण परमाणु है
शिव भोले है,शिव गौरी है
शिव ही शम्भू है, शिव हर भू है
शिव मुझमें है, मैं शिव में समाहित हूँ, सर्वत्र शिव है
शिव एक पहेली है,शिव आशमी है, शिव अपरिमित है 


🔱हर हर महादेव 🔱

 मेरे दोस्तों... अब मैं इस मोह माया से दूर शिव के चरणों में विलीन हो चूका हूँ..!!मुझे मन में स्वार्थ लिए मत ढूंढना नहीं मिलूंगा.... अगर ढूंढन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile