Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कुछ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कुछ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कुछ.

    LatestPopularVideo

Divya Dhruw

सुन संग तेरे मुझमे कोई दिखावा नही है, 
तेरे सामने सब सच है, कोई छलावा नही है,
संग तेरे जैसी हु वैसी रह सकती हूं,
तेरे सामने अपने दिल की हर बात कह सकती हूं,
सुन कह देती हूं जिसका तुझे इन्तेजार है,
हां मुझे तुमसे और सिर्फ तुमसे प्यार है,

तू साथ है मेरे तो कोई और गवारा नही है,
तेरे बिना ये ज़िन्दगी अकेले बिताना नही है,
सुन संग तेरे मैं मरते दम तक रह लुंगी,
बस तेरे हाथो में हाथ थाम हर गम भी सह लुंगी,,

सुन संग तेरे ये ज़िन्दगी भी हसीन हो जाएगी,
और तेरा साथ पाकर मैं भी रंगीन हो जाउंगी,
लो कह देती हूं जिसका तुम्हे कब से इन्तेजार है,
हा मुझे तुमसे सिर्फ तुमसे और सिर्फ तुमसे ही प्यार है.... #कुछSicialHouseकी और #कुछअपनेमनकी.........

Prachi Yadav

PriYanKa

Deepak singh

_Ananta_khatri_

"अभी भी कुछ तो बाकी है 
तेरे मेरे दर्मियां"

यू तो मोहब्बत आज भी हैं उनसे,
चुप हैं पर  अभी बहुत कुछ कहना बाकी है उनसे,

यू तो बहुत समय से देखा नहीं हैं उन्हें,
पर उनके दीदार की एक उम्मीद 
अभी बाकी है दिल में,

पता है नहीं आयेंगे वो अब लौटकर,
किसी ओर के हो चुके है वो,
फिर भी एक आखिरी मुलाकात होनी बाकी है उनसे,

कुछ अनसुलझी बातो का सुलझना बाकी हैं,
अभी कुछ शिकायते करनी बाकी है उनसे,

मोहब्बत ना सही
पर कुछ अधूरी बातों का पूरा 
होना बाकी है .......

©Princy khatri #कुछ_अनकही_बातें  #कुछ_खास #कुछ तो बाकी है अभी #तेरे_मेरे_दर्मियां

Romeo

कुछ बाते अगर वक्त हो तो जरूर पढ़े। #कुछ_खास #कुछ_बाते #AdhureVakya

read more
साथ रहकर पता पड़ा   सुकून:मां के गोद मै
खूबसूरत एहसास: सच्चे प्यार में
बिना बोझ के जिंदगी : बाप के साए में

© Romeo कुछ बाते अगर वक्त हो तो जरूर पढ़े।

#कुछ_खास #कुछ_बाते 

#AdhureVakya

ANIL KUMAR

Vivek prajapati

जीवन में खाली जगह होना, 
जिंदगी को एक अहसास महसूस करवाता हैं ।।
कि हमे अपने जीवन में कुछ करने के लिए,
हमे कुछ खाली जगह को ढूंढना अवयश्क हो 
इसी को जिंदगी का खाली जगह कहते हैं ।।।

©Vivek prajapati #जीवनअनुभव  #खाली_जगह #कुछ_अनकही_बातें #कुछ_अल्फाज़ #Nojoto #Nojotoindia

aru (.....)

Puja

कुछ अनकहे अल्फ़ाज़ लिख रही हूं
कुछ अनसुने जज़्बात लिख रही हूं
वजह तो कोई खास नही है
पर अब बेवजह बहत कुछ लिख रही हूं।

©Puja #कुछ_अनकही_बातें 
#कुछजज़्बात 
#✍️अल्फ़ाज़✍️ 
#कुछ_खास 
#कुछपुरानीयाद
#AWritersStory
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile