Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कर्ज कर्ज माफ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कर्ज कर्ज माफ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कर्ज कर्ज माफ.

Stories related to कर्ज कर्ज माफ

    LatestPopularVideo

Sandip Pawar

खरच का कर्ज माफी

read more
खरच का कर्ज माफी
खरच का कर्ज माफी समजले नाय आम्हाला 
गरिबीचे सुख लाभले नाही आम्हाला 
सरकारने तर वेडे बनवले आम्हाला
कर्ज माफी देतो म्हणून फसवत राहिले आम्हाला
शेतकरी हो आम्ही नाही करोडपती
कर्ज काढून करतो शेती नाही आम्ही लखपती
पावशाने सर्व नेले वाहून राहिले ते तण खाली
पाऊली ही नाही राहिली ,चोथा नुसता शेणा खाली
बोला तुम्हीच आता करू काय आम्ही .......
सरकार नवीन आले पुन्हा टिक घोषणा बाजी
देतो तुम्हा कर्ज माफी फसवत राहिले गोरगरीबशी
दिले एकदा कर्ज माफी सांगून भाषण बाजी
चागले वाटले मनाला आनंद ही झाला बाई
कुठे ठेवू नेवैद्य हेच मात्र समजले नाही बाई
बोला तुम्हीच आता..........
विश्वास दिला तोही कुणाला घोटाळा बाजी लोकांना
इमानदार तो राहिला बाजूला हे मात्र केलले नाही कुणाला
गरीब इजतीला मारतो म्हणून कसे करून कर्ज भरतो
तीन तीन वर्षे थकलेले कर्ज श्रीमंतांचे लाज नाही त्याना
सरकार ही मिटून दूध पिऊ लागला त्रास मात्र गरिबाला
बोला तुम्हीच आता .......
माफी सर्वाना द्यावी हीच होती मागणी 
आता मात्र तसे दिसत नाही ,इमानदार शेतकऱ्यांची किंमत
तडफडून मेळा तरी काळात नाही त्याची इज्जत 
इइमानदार राहिला बाजूला झूट का हे बोलबाला 
बोला तुम्हीच आता....लेखक संदीप पवार खरच का कर्ज माफी

randhir singh

मैंने नोटा दबाया है मुझे कर्ज माफी नहीं चाहिए

read more
आज का ज्ञान  पांच राज्यों में नोटा दबाने वाले में कितने लोग हैं जो यह कह सके कि उन्हें कर्ज माफी नहीं चाहिए
😨😨😨 #NojotoQuote मैंने नोटा दबाया है मुझे कर्ज माफी नहीं चाहिए

MANJEET SINGH THAKRAL

"सिर्फ कर्ज माफी कोई व्यापक उपाय नहीं है, किसान को उसके आमदनी की गारंटी देनी होगी।" #MSP_खरीद_कानून_लागू_करो #तीन_कृषि_कानून_वापिस_लो #कोट्स

read more
"सिर्फ कर्ज माफी कोई व्यापक उपाय नहीं है, किसान को उसके आमदनी की गारंटी देनी होगी।"

©MANJEET SINGH THAKRAL "सिर्फ कर्ज माफी कोई व्यापक उपाय नहीं है, किसान को उसके आमदनी की गारंटी देनी होगी।"

#MSP_खरीद_कानून_लागू_करो
#तीन_कृषि_कानून_वापिस_लो

Dinesh Bhangarh

कर्ज माफी करते हुए Shab chhaya yadav Akshita Jangid(poetess) Fayza iqbal says Aadarsha singh

read more
 कर्ज माफी करते हुए 
Shab chhaya yadav Akshita Jangid(poetess) Fayza iqbal says Aadarsha singh

ashish prajapati

कर्ज माफ तो कोई भी सरकार कर सकता है किन्तु आतंकियो का सर्वनाश सिर्फ बीजेपी सरकार ही कर सकता है।

read more
कर्ज माफ तो कोई भी सरकार कर सकता है किन्तु आतंकियो का सर्वनाश सिर्फ बीजेपी सरकार ही कर सकता है। #NojotoQuote कर्ज माफ तो कोई भी सरकार कर सकता है किन्तु आतंकियो का सर्वनाश सिर्फ बीजेपी सरकार ही कर सकता है।

chandan

दस लाख कड़ोर नहीं दिए तो जेल नहीं सीना तान कर कर्ज माफ होगा, देश में 70%किसान तो है ही उसके सीने पे हल चलेगा! #binod #शायरी

read more
दस लाख कड़ोर 
नहीं दिए तो जेल नहीं 
सीना तान कर कर्ज माफ होगा, 
देश में 70%किसान तो है ही 
उसके सीने पे हल चलेगा!

©chandan दस लाख कड़ोर 
नहीं दिए तो जेल नहीं 
सीना तान कर कर्ज माफ होगा, देश में 70%किसान तो है ही उसके सीने पे हल चलेगा!
#binod

chandan

दस लाख कड़ोर नहीं दिए तो जेल नहीं सीना तान कर कर्ज माफ होगा, देश में 70%किसान तो है ही उसके सीने पे हल चलेगा! #विचार

read more
मैं अकेला तो था ही 
तुम  आकर
इस कदर लौट गई मेरी जिन्दगी से
 कि मैं खुद से भी अकेला हो गया!




,

©chandan दस लाख कड़ोर 
नहीं दिए तो जेल नहीं 
सीना तान कर कर्ज माफ होगा, देश में 70%किसान तो है ही उसके सीने पे हल चलेगा!

Vinni Gharami

अमीरो के जीवन का आधार हूं मैं, गरीबो द्वारा व्यक्त किया गया आभार हूं मैं। अरे!आप सोच क्या रहे हो आप ही में से एक, ईमानदार और नेक मध्यमवर्गीय

read more
 अमीरो के जीवन का आधार हूं मैं,
गरीबो द्वारा व्यक्त किया गया आभार हूं मैं।
अरे!आप सोच क्या रहे हो आप ही में से एक,
ईमानदार और नेक मध्यमवर्गीय

अजय वर्मा

राजनीति : एक व्यंग्य - अजय वर्मा आज एक सज्जन से भेंट हुई जो हमारे साथ वि #Hindi #Pyar #poem #kavita #nojotohindi #शायरी #Aj #shyri #nojotourdu #nojotokavita #rachna #nojotoshyri #kaviajayvarmaaj #sm

read more
राजनीति : एक व्यंग्य        
                                                            - अजय वर्मा
आज एक सज्जन से भेंट हुई जो हमारे साथ विगत वर्षों में पढ़ते थे ह्रदय प्रफुल्लित हो उठा और गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी वह बोले अजय व्यस्त तो नहीं हो आओ कुछ देर पार्क में बैठकर बतियाते हैं मैंने सोचा काम तो बहुत है जैसे मैच देखना है फेसबुक चलाना है व्हाट्सएप चेक करना है कहीं स्टेटस तो नहीं डाल दिया किसी ने लेकिन यहां महत्वता मित्र की लग रही थी ।मैंने सोचा था - 
बातें होंगी उस दौर की जब हम बच्चे थे
बातें होगी उस दौर की जब हम कुछ ना समझते थे 
बातें होंगी उस दौर की जो सबसे कीमती था
बातें होगी उस दौर की जब हम घंटों बैठकर बतयाते थे 
लेकिन जनाब तो अपनी उपलब्धियां गिना रहे थे और हम गिन भी रहे थे फिर बोले और सुनाओ इस बार कौन जीतेगा मोदी या राहुल मैंने कहा तुमने बताया नहीं भोपाल से मोदी और राहुल लड़ रहे हैं वो बोले मतलब मैंने कहा आप मोदी या राहुल में से किसे जिताएंगे मैंने कहा जवाब मोदी या राहुल को वोट ही नहीं दे सकते तो आप कैसे उनको जिता सकते हो आप तो बस अपने लोकसभा क्षेत्र के अच्छे उम्मीदवार को जताईए वह बोले तुम समझ नहीं रहे हो देश खतरे में है और पाकिस्तान तो यही चाहता है कि कांग्रेस की जीत हो मैंने कहा यह किसने कह दिया पाकिस्तान में बताएं या इमरान खान कहने आए थे कुछ देर चुप रहे और फिर बोले अगर राम मंदिर बनवाना है, धारा 370 और आर्टिकल 35a को खत्म करना है तो मोदी को वोट दो मैंने कहा जनाब आपको मैं पहले ही बता चुका हूं संविधान हमें केवल अपने प्रतिनिधि को वोट देने का अधिकार देता है ये तो राष्ट्रपति व्यवस्था हो गई जो व्यवस्था अमेरिका में है और मोदी को पार्टी है क्या अगर यह कहें बीजेपी को वोट दो कांग्रेस को वोट दो तो भी समझ आता है और सवाल रहा 370 35a का तो क्या गरीबी जिसे मैं भूखमरी कहूं तो गलत नहीं होगा बेरोजगारी, शैक्षणिक बेरोजगारी, शिक्षा का गिरता स्तर, स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत और महिलाओं की स्थिति इत्यादि क्या यह बड़ी समस्या नहीं इनकी जरूरत ज्यादा है यह तो किसी पार्टी के भाषा में नहीं कोई इन मुद्दों पर तो बात नहीं कर रहा यह तो सब बोल रहे हैं कि मोदी को वोट दो नहीं दिया तो आप राष्ट्रभक्त नहीं देशद्रोही । भाई जो यह बोल रहे हैं उनसे पूछना चाहता हूं उन्होंने क्या किया है  देश के लिए । 
तो यह सुनकर जनाब तो चुप हो गए लेकिन मोदी जी की बुराई सुनकर बगल में बैठे सज्जन बोले बोल रफेल का मुद्दा मतलब चौकीदार चोर है मैंने उन सज्जन को कहा कोन चौकीदार, जनता ने प्रधानमंत्री बनाया चौकीदार नहीं और अगर ऐसा है तो आपके राहुल जी क्यों चुप थे जब उच्चतम न्यायालय ने जवाब मांगा था तब क्यों नहीं बताया कि चौकीदार कैसे चोर है फिर क्यों स्पष्टीकरण नहीं दिया अब सज्जन ने उत्तेजित स्वर में कहा कांग्रेस ने कई राज्यों के किसानों के कर्ज माफ कर दी मैंने कहा महानुभाव यह कोई स्थाई समाधान नहीं है इससे अर्थव्यवस्था कमजोर होती इससे राजकोषीय घाटा बढ़ता है और उन गरीबों का क्या जिनके पास जमीन नहीं है केवल मजदूरी करते हैं जिन्हें केवल 5 - 10 हजार कर्ज की आवश्यकता होती है जो वो वहां के स्थानीय साहूकार से ले लेते हैं वह बोले बीजेपी हिंदू मुसलमान को लड़वाती है और हिंदुओं का समर्थन करती है मैंने कहा कांग्रेस कब पीछे रहती है क्या मंदसौर की घटना इतनी जल्दी भूल गए आप और कांग्रेस का मुसलमानों के प्रति झुकाव किसी से छुपा नहीं मैंने कहा अब हमें चलना चाहिए समय बहुत हो गया है लेकिन नहीं वह दोनों सज्जन एक हो चुके थे और दोनों एक स्वर में बोले आप ही बता दीजिए कौन सही है किसको वोट दें मैंने कहा गुस्सा ना हो जनाब बताता हूं प्रधानमंत्री बहुमत दल का नेता होता है और जब उसे हम आप नहीं सुनते बल्कि हमारे द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि सुनते हैं और हां आप बुरे व्यक्ति को जीतते हैं इसलिए पार्टियां बुरे व्यक्ति को टिकट देती है आप पार्टी, व्यक्तित्व को बगल में रखकर अच्छे व्यक्ति को जीताइए पार्टियां अच्छे कर्मठ व्यक्ति को देने लगेगी किसी भी पार्टी को वोट मत दीजिए और ना भक्त बनिए और ना चमचे आप केवल लोकतंत्र की इकाई मतदाता बनिए और पार्टी को वोट देना ही चाहते हैं तो पहले सभी पार्टियों के घोषणापत्र तो पढ़ लीजिए जो यह बताते हैं कि वह अगले 5 सालों में क्या करेंगे और समस्या कुछ और है जो आपको बताई जा रही है उसका कोई अस्तित्व नहीं इसलिए प्रश्न करिए अपने लोकसेवक जिसे आपने चुना है क्या किया आपने जो हम आपको फिर से वोट दे और पूछिए नए उम्मीदवार से क्या करोगे जो हम आप को वोट दें बो  नचा रहे हैं आप चुपचाप नाच रहे हैं वह बता रहे हैं आप कह रहे हैं विचार का तो कोई स्थान नहीं अपने वोट की ताकत को पहचानो और राष्ट्रहित लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी आहुति अवश्य दें और ध्यान रहे आहुति करते समय सही मन से, स्वच्छ विचार से, मन में देश के विकास की कामना करते हुए आहुति दें वरना इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा । राजनीति : एक व्यंग्य        
                                                            - अजय वर्मा
आज एक सज्जन से भेंट हुई जो हमारे साथ वि

Dolly Singh

मैं लफ्ज़ उधार लायी हूँ
तुम्हारे लिए 
हर कर्ज मंजूर है मुझे।

©Dolly Singh #कर्ज
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile